उत्तर प्रदेश ताज़ा खबरें
तीन युवकों पर ठगी करने का आरो प
खुदागंज। खुदागंज के गांव बैधखेड़ा निवासी खराची पुत्र बेदप्रकाश को खुदागंज पुलिस द्वारा किसी प्रकरण में कार्यवाही थाने लाया गया था। इस दौरान थाने के पास घूमते हुए दो युवक दीपक राठौर पुत्र रामप्रताप व अनुज सिंह पुत्र राजकुमार सिंह एवं सुरेश ने खराची वर्मा के सहयोगी नरेंद्र पाल से उसके पिता को छुड़ाने के नाम से एक बार 20000 तथा दूसरी बार 20000 रुपये लिए तथा खराची के पिता को जेल भेज दिया गया।
जब उसने उक्त जालसाओ के संपर्क में आने की कोशिश की तो जान से मारने की धमकी तक दे डाली
फिलहाल आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है लेकिन खुदागंज पुलिस ने राजनीतिक दबाव के चलते अभी तक गिरफ्तारी नहीं कर पाई है
तीन युवकों पर ठगी करने का आरो प
खुदागंज। खुदागंज के गांव बैधखेड़ा निवासी खराची पुत्र बेदप्रकाश को खुदागंज पुलिस द्वारा किसी प्रकरण में कार्यवाही थाने लाया गया था। इस दौरान थाने के पास घूमते हुए दो युवक दीपक राठौर पुत्र रामप्रताप व अनुज सिंह पुत्र राजकुमार सिंह एवं सुरेश ने खराची वर्मा के सहयोगी नरेंद्र पाल से उसके पिता को छुड़ाने के नाम से एक बार 20000 तथा दूसरी बार 20000 रुपये लिए तथा खराची के पिता को जेल भेज दिया गया।
जब उसने उक्त जालसाओ के संपर्क में आने की कोशिश की तो जान से मारने की धमकी तक दे डाली
Comments
Post a Comment