अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए दो युवक गिरफ्तार
मनासा पुलिस को मिली सफलता मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए दो युवक गिरफ्तार श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मादक पदार्थ की तस्क री रोकने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए मनासा पुलिस ने दो युवकों टाटा इंडिका कार आरजे 0675 बानो में 66 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा जप्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया चौकी प्रभारी उप निरीक्षक परमानंद गिरि वालों ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए सुनील पिता कैलाश चंद्र काबरा निवासी प्रताप नगर कोटडी थाना कोटडी जिला भीलवाड़ा तथा विष्णु पिता गोपाल तेली निवासी चारभुजा मंदिर के पास कोटडी थाना कोटडी जिला भीलवाड़ा के कब्जे से टाटा इंडिगो वह 66 किलो डोडा चूरा जप्त किया खबर लिखे जाने तक आरोपियों से पूछताछ की जा रही है
(राकेश शर्मा-मनासा)
मनासा पुलिस को मिली सफलता मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए दो युवक गिरफ्तार श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मादक पदार्थ की तस्क री रोकने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए मनासा पुलिस ने दो युवकों टाटा इंडिका कार आरजे 0675 बानो में 66 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा जप्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया चौकी प्रभारी उप निरीक्षक परमानंद गिरि वालों ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए सुनील पिता कैलाश चंद्र काबरा निवासी प्रताप नगर कोटडी थाना कोटडी जिला भीलवाड़ा तथा विष्णु पिता गोपाल तेली निवासी चारभुजा मंदिर के पास कोटडी थाना कोटडी जिला भीलवाड़ा के कब्जे से टाटा इंडिगो वह 66 किलो डोडा चूरा जप्त किया खबर लिखे जाने तक आरोपियों से पूछताछ की जा रही है
(राकेश शर्मा-मनासा)

Comments
Post a Comment