प्रेसनोट
नाबालिक के साथ मे अप्राकृतिक कृत्य करने वाला आऱोपी गिरफ्तार
मनासा-नाबालिक के साथ गत दिवस एक युवक द्वारा जबरदस्ती कर उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया गया था। पुलिस ने पीडित परिवार की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया था। कृत्य करने वाले आरोपी घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था। जिसे पुलिस ने गत शनिवार की रात को उसके गांव सुआसरा बुजुर्ग थाना कुकडेश्वर से गिर कर लिया है।
थाना प्रभारी के एल दांगी ने बताया कि सुआसडा बुजुर्ग के 20 वर्षीय आरोपी रामचंद्र पिता गौरीलाल भील द्वारा गत दिवस एक नाबालिग के साथ अप्राकृतिक कृत्य किया गया था। एवम इस घटना के बारे मे परिजनो व अन्य किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। आरोपी की धमकी के चलते पीडित नाबालिग ने इस घटना को कई दिनो तक किसी को नही बताया था। उक्त मामले की पुलिस को जैसे ही जानकारी मिली पुलिस ने मामला दर्ज कर आऱोपी को गिर कर लिया है। आऱोपी से पुछताछ की जाकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार करने मे उनि श्री बी के दुबे , आर राम पाटीदार , आर तेजसिह , आर अनिल धाकड , आर श्याम सिंह चालक विनोद शर्मा का महत्वपुर्ण योगदान रहा।
(राकेश शर्मा-मनासा)
नाबालिक के साथ मे अप्राकृतिक कृत्य करने वाला आऱोपी गिरफ्तार
मनासा-नाबालिक के साथ गत दिवस एक युवक द्वारा जबरदस्ती कर उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया गया था। पुलिस ने पीडित परिवार की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया था। कृत्य करने वाले आरोपी घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था। जिसे पुलिस ने गत शनिवार की रात को उसके गांव सुआसरा बुजुर्ग थाना कुकडेश्वर से गिर कर लिया है।
थाना प्रभारी के एल दांगी ने बताया कि सुआसडा बुजुर्ग के 20 वर्षीय आरोपी रामचंद्र पिता गौरीलाल भील द्वारा गत दिवस एक नाबालिग के साथ अप्राकृतिक कृत्य किया गया था। एवम इस घटना के बारे मे परिजनो व अन्य किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। आरोपी की धमकी के चलते पीडित नाबालिग ने इस घटना को कई दिनो तक किसी को नही बताया था। उक्त मामले की पुलिस को जैसे ही जानकारी मिली पुलिस ने मामला दर्ज कर आऱोपी को गिर कर लिया है। आऱोपी से पुछताछ की जाकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार करने मे उनि श्री बी के दुबे , आर राम पाटीदार , आर तेजसिह , आर अनिल धाकड , आर श्याम सिंह चालक विनोद शर्मा का महत्वपुर्ण योगदान रहा।
(राकेश शर्मा-मनासा)

Comments
Post a Comment