प्रेस विज्ञप्ति
गोरखपुर महोत्सव में दिव्यांगजनों की ट्राई साइकिल दौड़ प्रतियोगिता में जंगल दुसहड़ के सिन्टू कुमार रहे अव्वल।
विगत वर्श की भांति समेकित क्षेत्रीय कौषल विकास, पुनर्वास एंव दिव्यांगजन सषक्तीकरण केन्द्र गोरखपुर ( सी.आर.सी. ) ने गोरखपुर महोत्सव में ट्राई साइकिल दौड प्रतियोगिता का आयोजन किया। ट्राई साइकिल दौड प्रतियोगिता में सिन्टू कुमार ने प्रथम, संजय कुमार ने द्वितीय तथा राकेष कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेतओं को पुरस्कार तथा प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि सी.आर.सी. गोरखपुर ने एक सप्ताह पहले से ही 30 से ज्यादा दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर और ट्राई साइकिल दौड़ में प्रतिभाग करने हेतु प्रषिक्षित किया था तथा एक दिन पहले सी.आर.सी. सभागार भवन में सभी दिव्यांगजनों के ठहरने और खाने का प्रबंध भी किया था। जिससे तय समय के अनुसार आज सुबह ठीक 8 बजे से यह प्रतियोगिता संभव हो सकी। स्थानीय महाराणा प्रताप बालिका इण्टर कालेज के स्पोर्टस ग्राउंड में आयोजित इस प्रतियोगिता में श्री प्रषांत नारायण डी0जी0एम0 हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड़ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थिति रहे। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी, गोरखपुर श्री ए0 के0 पान्डेय तथा स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती कृश्णा चटर्जी विषिश्ट अतिथि के रूप में उपस्थिति रही। सम्मानित अतिथि के रूप में राश्ट्रीय दृश्टि दिव्यांगजन सषक्तीकरण संस्थान देहरादून के लेखाकार वी0एस0रावत तथा भास्कर गुरंग उपस्थिति रहे। राश्ट्रीय दृश्टि दिव्यांगजन सषक्तीकरण संस्थान देहरादून के निदेषक एवं सी.आर.सी. गोरखपुर के प्रभारी निदेषक डा0 हिमांग्षुदास ने सभी विजेताओं को विजय की षुभकामना दी तथा भविश्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहने के लिए कहा। डा0 दास ने अपनी बात कहते हुए मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास हेल्पलाइन किरण 18005990019 की उपयोगिता की सराहना करते हुए सभी को इस हेल्पलाइन से ज्यादा से ज्यादा मदद लेने की सलाह दी। सी.आर.सी. के रेजिडेन्ट कोर्डिनेटर श्री रवि कुमार ने कालेज का स्पोर्टस ग्राउंड देने तथा कार्यक्रम में बेहतर सहयोग के लिए कालेज की प्रधानाचार्या श्रीमती कृश्णा चटर्जी तथा गोरखपुर जिला प्रषासन के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। व्यावसायिक चिकित्सा विभाग के प्रवक्ता एवं कार्यक्रम समन्वयक श्री अमित कुमार कच्छप ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा सबके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। सी0आर0सी0 के मीडिया विभाग के प्रभारी श्री विजय गुप्ता एवं अरविन्द कुमार पान्डेय ने कार्यक्रम के विस्तृत कवरेज के लिए प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया बंधुओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
Superb programme for welfare of PwDs
ReplyDelete