दिव्या इंटरनेशनल स्कूल खोराबार में समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु सी.आर.सी. गोरखपुर ने किया किया जनजागरूकता कार्यक्रम।
समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एंव दिव्यांगजन सशक्तीकरण केन्द्र गोरखपुर ( सी.आर.सी. ) द्वारा आज दिनांक 21/01/2021 को दिव्या इंटरनेशनल स्कूल खोराबार में समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। समावेशन को बढ़ावा देने वाले इस कार्यक्रम में 150 से ज्यादा लोगों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सी.आर.सी. के वक्ता गण श्री राजेश कुमार, श्री विजय गुप्ता जी श्री राजेश यादव ने कहा कि समावेशन आज के समाज की आवश्कता है। समावेशी समाज के द्वारा ही दिव्यांगजनों को उनका अधिकार दिलाया जा सकता है। रेजिडेन्ट कोर्डिनेटर श्री रवि कुमार जी ने समावेशन के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि स्कूल प्रबंधन को समावेशन को बढ़ावा देने के लिए आगे आना चाहिए। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री संतोश शर्मा जी ने अपने स्कूल में इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए भविष्य में आगे बढ़कर इस प्रकार के अन्य आयोजनों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। कार्यक्रम समन्यवक श्री नागेन्द्र पान्डेय जी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए शिक्षा में समावेशन के महत्व को एक सामाजिक आवश्कता बताई। सह-समन्वयक श्री अरविन्द पान्डेय जी ने कार्यक्रम की तैयारी में अपनी भूमिका निभाई।
Shandar
ReplyDeleteTeam CRC Jindabad
ReplyDelete