बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के कंजरी पंचायत में 29 4 2022 को दिन शुक्रवार के रात में करीब 10:30 बजे आंधी तूफान आने से बहुत सारे घर को नुकसान पहुंचाया मक्का को भी नुकसान पहुंचाया जिसमें लगभग एक डेढ़ सौ घर आंधी तूफान में नुकसान हुआ है और मक्का लगभग 500 एकड़ में नुकसान हुआ है तभी कई किसान से पूछे तो किसान ने बोला मेरा 5 एकड़ मेरा मक्का सती हुआ है और कई किसानों से पूछा गया तो वह बोला मेरा 10 एकर मक्का नुकसान हुआ है ऐसे अन्य किसानों भी यही बात बोलते रहे इस पर हमारे प्रधानाध्यापक महोदय से आग्रह करता हूं इस व्यक्ति को इस मक्का का एवं घर का क्षतिग्रस्त मिलना चाहिए
DlightNews