Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2022

DlightNews

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के कंजरी पंचायत में 29 4 2022 को दिन शुक्रवार के रात में करीब 10:30 बजे आंधी तूफान आने से बहुत सारे घर को नुकसान पहुंचाया मक्का को भी नुकसान पहुंचाया जिसमें लगभग एक डेढ़ सौ घर आंधी तूफान में नुकसान हुआ है और मक्का लगभग 500 एकड़ में नुकसान हुआ है तभी कई किसान से पूछे तो किसान ने बोला मेरा 5 एकड़ मेरा मक्का सती हुआ है और कई किसानों से पूछा गया तो वह बोला मेरा 10 एकर मक्का नुकसान हुआ है ऐसे अन्य किसानों भी यही बात बोलते रहे इस पर हमारे प्रधानाध्यापक महोदय से आग्रह करता हूं इस व्यक्ति को इस मक्का का एवं घर का क्षतिग्रस्त मिलना चाहिए

DlightNews

*नशे के खिलाफ आबकारी विभाग इंदौर की  कार्रवाई.....     600 लीटर हाथ भट्टी मदिरा  व 2000 किलो ग्राम  महुआ लाहान नष्ट  व शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार* इंदौर   सहायक आयुक आबकारी  *राजनारायण सोनी* के निर्देशन में इंदौर जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत नियंत्रण कक्ष प्रभारी *राजीव द्विवेदी*  के मार्गदर्शन में आज दिनांक  27/04/2022 को आबकारी महू अ  व महू ब के द्वारा  महू  में विभिन्न स्थानों पर अवैध मदिरा के विरुद्ध  प्रभावी कार्यवाही की गई । आज महू के  ग्राम  हसलपुर,मानपूर, भडखला तालाब व अन्य स्थानों पर दबिश दी गयी।    आज की कार्यवाही में  कुल 11 छापों  में  01 प्रकरण आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क के तहत व 10 प्रकरण आबकारी की धारा 34(1) F के तहत पंजीबध्द  किये गये। जिसमें 01 आरोपी को गिरफ्तार कर मौके पर जमानत पर छोड़ा गया।  आज की कार्यवाही में कुल 200 लिटर  हाथ भट्टी मदिरा व 6000 kg महुआ लहान सैंपल ले...

DlightNews

राष्ट्रीय मीणा महासभा ने सचिन पायलट को दिया ज्ञापन कहा कि राज्यसभा में आदिवासी समुदाय का बने सांसद_भूपेंद्र सिंह भरतपुर:_राष्ट्रीय मीणा महासभा भरतपुर की ओर से आज कोटा निजामुद्दीन जन शताब्दी में निजामुद्दीन से गंगापुर की ओर सफर करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं विधायक सचिन पायलट को श्रीमती सोनिया गांधी राष्ट्रीय अध्यक्ष इंडियन नेशनल कांग्रेस के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें आगामी राज सभा चुनाव 2022 में राजस्थान से अनुसूचित जनजाति समुदाय के किसी भी व्यक्ति को राज्यसभा सदस्य के रूप में चुनने के लिए कहा गया यह कांग्रेस का विशेषाधिकार रहेगा वह इसे भेजें डेलिगेशन व्यक्ति विशेष  की नहीं समुदाय के प्रतिनिधित्व की मांग करता है जानकारी देते हुए राष्ट्रीय मीणा महासभा के मुख्य महासचिव भूपेंद्र सिंह मीणा ने बताया की राष्ट्रीय मीणा महासभा सहित सभी आदिवासी संगठन एकजुट होकर इस बात के लिए प्रयासरत हैं कि कांग्रेस की ओर से आगामी राजसभा चुनाव के लिए राजस्थान से किसी आदिवासी नेता को चुनकर भेजा जाए उन्होंने सचिन पायलट से कहा कि राजस्थान में जो सरकार चल रही है उसमें अनुसूचित जनजाति समुदाय...

DlightNews

पंचायती राज दिवस पर ग्रामीणों की समस्या से रूबरू हुए ग्राम प्रधान अजय तिवारी  विकास खण्ड लक्ष्मण पुर के गांव घूरी पूर पंचायत भवन में पंचायती  राज दिवस पर एक बैठ का आयोजन किया गया ग्राम  सभा घूरीपुर मे ग्राम प्रधान घुरिपुर  श्री अजय तिवारी के सानिध्य में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के उपलक्ष्य में बैठक हुई जिसमें bdo लक्ष्मण पुर ado पंचायत एवं  पंचायत सेक्रेटरी श्री अविनाश प्रताप सिंह तथा मंडल अध्यक्ष श्री दिलीप  तिवारी प्रशांत सिंह प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख लक्ष्मण पुर मौजूद रहे । उक्त बैठक  में लोगों की समस्या सुनी गई तथा सीघ्र निराकरण का अस्वासन दिया गया  और प्रधान जी द्वारा गांव में किसी भी समय को भी दिक्कत हो तो हर दुःख में खडा मिलूंगा एसडीओ पंचायत ने कहा कि कोई परेशानी हो तो मैं सभी गांव वासियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करूंगा ग्राम पंचायत में किसी को कोई समस्या हो वहां बेहिचक गांव के प्रधान को बता दें उनकी समस्या का निराकरण जरूर होगा बीडीओ लक्ष्मणपूर ने कहा

DlightNews

*ब्रेकिंग* *प्रतापगढ़  जिले में आज* *क्षेत्राधिकारी रानीगंज डा अतुल अंजान त्रिपाठी  के नेतृत्व में कोतवाल मांधाता उदयवीर सिंह एवं कोतवाली मांधाता के सब स्पेक्टर कोतवाली मांधाता से संजय नगर तिराहे मुनीश्वर दत्त इंटरमीडिएट कॉलेज मान्धाता एवं जेठवारा तिराहा होते हुए जेठवारा रोड पर भ्रमण कर रहे हैं इतना ही नहीं क्षेत्र के लोगों ने बताया कि कोतवाली मांधाता क्षेत्र के बैशपुर तिराहे पर भी लगातार कई दिनों से चेकिंग हो रही है इस चेकिंग से क्षेत्र के मनचलों शरारती तत्वों अपराधियों के मंसूबे पर लगाम लग रहा है थाने का निरीक्षण किये*

DlightNews

ब्रेकिंग  कटरा गुलाब सिंह बाजार में बिना आर.टी.ओ परमिशन के काटी जा रही है गाड़िया चौकी से महज कुछ दुरी पर चल रहा है यह खेला थाना जेठवारा पुलिस के नाक के नीचे,,,,,, *प्राप्त जानकारी के अनुसार माननीयों व मठाधीशों के आशीर्वाद से चल रहा है कबाड़ का गोरखधंधा* *क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं बगैर स्क्रैप पेपर के दिन भर में दर्जनों गाड़ियों का होता है पोस्टमार्टम जिसमें बड़ी-बड़ी गाड़ियां भी हैं शामिल* *वाहन पोस्टमार्टम करने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल* *मजे की बात यह है कि थाना जेठवारा क्षेत्र के कटरा गुलाब सिंह चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर फल फूल रहा है कबाड़ का गोरखधंधा* इसमें कुछ थाने के लोगो का सहो प्राप्त होते देख जा रहा है

DlightNews

उत्तर प्रदेश, गोरखपुर,गहासाड़ से कोलिय बंधे के मरम्मत कार्य को किसानों ने रोका।            गोरखपुर,गहासाड़ से कोलिय राप्ती नदी पर 4किलोमीटर बधे रिंग बांध पर मरम्मत कार्य में आए जेसीबी मशीन को किसानों ने फटकने नही दिया।    बताते चलें कि  गहासाड़ राप्ती नदी के किनारे लगभग 4किलोमीटर बाढ़ के पानी को रोकने हेतु रिंग बांध बधा है सिंचाई विभाग ने लगभग 18 वर्षों से किसानों के खेत में बधे बंधे का आज तक मुवाजा नही दिया । सिंचाई विभाग ने किसानों को जुमला पढाता रहा लम्बे समय के इन्तज़ार केबाद किसानों का गुस्सा भड़क उठा उन्होंने ने मरम्मत कार्य में आए हुए मशीन को कार्य करने से रोक दिया जमकर विरोध और नारेबाजी किया  बोला कि मुवाजा नही तो मरम्मत नही ।    मरम्मत कार्य  को रोकने व विरोध में पूर्व प्रधान हनुमान यादव, देवनाथ यादव, अमरेन्द्र यादव, अनिल गुप्ता, रामदरश यादव, बंशीधर तिवारी, रबिंद्र सिंह, सुग्रीव यादव आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। रिपोर्टर ,रबिंद्रनिषाद ,जमुआड़, गोरखपुर।

DlightNews

*राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जेएफएस दिलदार सिंह लोटे के गोरखपुर आगमन पर  सदस्यों द्वारा ढोल नगाड़ों के बीच पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण से भव्य स्वागत किया गया* *रिपोर्टर-बीपीमिश्र* गोरखपुर ।ढोल नगाड़ों से हुआ जेसीआई इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का स्वागतजेसीआई गोरखपुर मिडटाउन द्वारा अपने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जेएफएस दिलदार सिंह लोटे के गोरखपुर आगमन पर  सदस्यों द्वारा ढोल नगाड़ों के बीच पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण से भव्य स्वागत किया गयाअध्याय अध्यक्ष जेसी मयंक मित्तल ने बताया कि जेसीआई इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का यह आधिकारिक दौरा है जिसके अंतर्गत वह आज गोरखपुर पधारे हैं, उनके आगमन के अवसर पर "आत्मनिर्भर नारी योजना" के अंतर्गत एक चाय बनाने की रेहड़ी (समस्त सामानों से सुसज्जित) एक गरीब महिला को प्रदान की गई, जिससे कि वह अपने परिवार का जीवकोपार्जन कर सके। उपाध्यक्ष विभोर पोद्दार ने बताया कि अर्थ दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महोदय के द्वारा पर्यावरण सुरक्षा का संदेश देते हुए वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया।उपाध्यक्ष आयुष गर्ग ने बताया कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जेएफएस दीदारजीत सिंह लौ...

DlightNews

भरतपुर रिपोर्टर राघवेंद्र परमार *सुरेन्द्र मित्तल सचिव बने*  अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ गिरीश कुमार संघी (पूर्व सांसद) राष्ट्रीय महामंत्री श्री उमेश अग्रवाल (पूर्व विधायक) के निर्देशानुसार तथा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष श्री गोविंद अग्रवाल की सहमति से श्री सुरेंद्र मित्तल भरतपुर को राजस्थान युवा प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव के पद पर मनोनीत किया गया मित्तल कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं तथा प्रमुख समाज सेवी वा युवा व्यवसाई हैं।

DlightNews

*सी.आर.सी -लखनऊ एवं डॉ शमीम  बालिका डिग्री कालेज अमेठी केसंयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती समारोह* *रिपोर्टर-बीपीमिश्र* गोरखपुर 14 अप्रैल 2022 समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र सी.आर.सी- लखनऊ डॉ शमीम  बालिका डिग्री कालेज अमेठी उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में  दिनांक 14 अप्रैल, 2022 को  भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के 131 जन्म जयंती पर क्विज प्रतियोगिता, संभाषण तथा जनजागरुकता किया गया | इस अवसर पर सी आर सी लखनऊ के निदेशक श्री रमेश पांडेय जी के कुशल निर्देशन में हो रहे कार्यो को विस्तार से रखते हुए संस्थान के  विशेष शिक्षा दृष्टिबाधिता विभाग के प्रवक्ता नागेश पाण्डेय ने सभी गणमान्य जनों तथा  विद्यार्थियों के समक्ष बाबा साहब की देन तथा दिव्यांग  जनों की शिक्षा की महत्ता विषय पर अपने भाव रखे | कार्यक्रम में बाबा साहब के जीवन वृत्त पर दानवीर गौतम सह आचार्य हिंद महाविद्यालय बाराबंकी ने विस्तार से अपने विचार रखे। कार्यक्रम मे बोलते हुए संस्थान के प्रबंधक वैश मोहम्मद खान जी ने संस्...

DlightNews

*महाविद्यालय के 347 छात्रों को मिला स्मार्टफोन* *रिपोर्टर-बीपीमिश्र* गोरखपुर 14 अप्रैल 2022जगदीशपुर। पिपराइच क्षेत्र के नाथ चन्द्रावत महाविद्यालय  जगदीशपुर में गुरुवार को बी.ए, बी काम,और बी एड अंतिम वर्ष के 347 छात्रों को स्मार्टफोन वितरण किया गया और स्मार्टफोन पाकर छात्र एवं छात्राएं बहुत प्रसन्न हुए।सांसद कमलेश पासवान ने दीप प्रज्वलित कर डॉ. भीमराव अम्बेडकर के फोटो पर माल्यार्पण कर छात्रों को स्मार्टफोन वितरण एवम् सम्बोधन किया।छात्रों ने बताया कि यह स्मार्ट फोन हम सभी को ऑनलाइन तैयारी करने में बहुत ही लाभदायक रहेगा। मुख्य अतिथि सांसद कमलेश पासवान ने कहा संविधान का रचना बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर है इन्होंने जात पात छोड़ कर सोचा और देशहित में कार्य किया पढ़ाई के साथ साथ खेल भी खेलना चाहिए खेल से हमे एक जुट होने की प्रेरणा मिलती है और बुद्धि का विकास होता है।स्मार्टफोन का प्रयोग पढ़ाई और सरकार के योजनाओं का लाभ उठाए इस स्मार्टफोन का दुरपयोग न करें।महाविद्यालय के प्रबंधक अखिलप्रताप सिंह ने कहा कि कोरोना काल के समय ऑनलाइन पढ़ाई छात्रों के लिए बहुत मददगार था। इसी को देखकर योगी सरका...

DlightNews

*बाबा साहब की 131वीं जयंती मनाई गई।समाज मे लोगो को समानता का अधिकार दिलाने काम बाबा साहब ने किया-* *रिपोर्टर-बीपीमिश्र*    गोरखपुर 14 अप्रैल 2022जगदीशपुर/ चौरी चौरा।पिपराइच क्षेत्र के जगदीशपुर में बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर की 131 वीं जयंती केक काटकर  बाबा साहब व भगवान बुद्ध जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुये भव्य रूप से मनाई गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीवानी कचहरी के वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार ने उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब का जीवन कठिनाइयों से भरा था. संसाधन विहीन होते हुए भी, उन्होंने लोगो मे समानता का अधिकार दिलाते हुए. समाज दलित, वंचित, शोषित लोगो को समाज के मुख्य धारा में लाने का कार्य किया।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बैंकिंग क्षेत्र के इंद्रजीत कुमार गौतम ने कहा कि बाबा साहब के आदर्शों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। शिक्षक सुरेंद्र कुमार व अजित कुमार  ने भी अपने विचार रखे।इस मौके पर राशमणि, शिमला गौतम, राहुल कुमार, अमरदीप कुमार, रोहित कुमार, अमित कुमार, अभिषेक, निखिल कुमार, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। ...

DlightNews

*चन्द्रकान्तीदेवी आर्य महिला पीजी कॉलेज, गोरखपुर में आज एवं32वां एवं अलंकरण समारोह आयोजित* *रिपोर्टर-बीपीमिश्र* गोरखपुर 14 अप्रैल 2022चन्द्रकान्तीदेवी आर्य महिला पीजी कॉलेज, गोरखपुर में आज एवं अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग की अध्यक्ष प्रो० शोभा गौड़ ने शिरकत की तथा अध्यक्षता महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री पुष्पदंत जैन ने की कार्यक्रम में वर्ष भर में विभिन्न उपलब्धियों हेतु छात्राओं को पदक एवं धनराशि से पुरस्कृत किया गया। बी०ए० में सर्वाधिक अंक अर्जित करने हेतु श्रेया रस्तोगी को कमला देवी स्मृति स्वर्ण पदव, बीकॉम में सर्वाधिक अंक हेतु सौम्या कुमारी को चन्द्रकान्त देवी स्मृति स्वर्ण पदक, बीएस अफ हेतु अंकिता यादव को श्रीमती रजना मिश्रा स्मृति स्वर्ण पदक एमए गृहविज्ञान हेतु कामिनी को तथा एम०ए० शिक्षाशास्त्र हेतु अलका को स्व० रवीन्द्र मिश्र स्मृति स्वर्ण पदक एम०ए० दृश्यकता एवं एमए राजनीतिशास्त्र हेतु वन्दना यादव एवं कुमारी ज्योति को श्रीमती कमला देवी स्मृति स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। ब...

DlightNews

*गंगोत्री देवी स्कूल ऑफ नर्सिंग की जीएनएम प्रथम वर्ष नर्सिंग प्रथम वर्ष की छात्राओं का शपथ ग्रहण समारोह* *रिपोर्टर-बीपीमिश्र*  गोरखपुर 14 अप्रैल 2022 गंगोत्री देवी स्कूल ऑफ नर्सिंग की जीएनएम प्रथम वर्ष की छात्राओं को शुक्रवार को प्रधानाचार्य लौरीटा याकूब द्वारा कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई। इस दौरान जीएनएम एवं फिजियोथिरेपी की छात्राओं के रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी रीना त्रिपाठी ने शपथ ले रही छात्राओं को मानवता की सेवा को ही अपना कर्तव्य और धर्म बनाने को प्रेरित किया। मुख्य वक्ता ग्वालियर मेडिकल कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर  डॉ परिभाषिता मिश्रा ने कहा कि नर्सिंग एक पवित्र कार्य है। चिकित्सा में नर्सिंग की भूमिका अहम है। इसे अपना प्रोफेशन बनाने का निर्णय सराहनीय है। नर्सिंग स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ है। जिस चिकित्सा संस्थान में जितना कुशल नर्सिंग स्टाफ होगा, वहां की स्वास्थ्य सेवाएं उतनी ही बेहतर होंगी। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ चिकित्सिका डॉ अनुपमा भगत ने छात्राओं को सेवा करने का संकल्प दिलाया। कॉलेज के व्यवस्थापक आशुत...

DlightNews

*सपा के बेतियाहाता स्थित कार्यालय परबाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई*  *रिपोर्टर-बीपीमिश्र* गोरखपुर 14 अप्रैल 2022 जिलाध्यक्ष अवधेश यादव की अध्यक्षता में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई संचालन महानगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार त्रिपाठी ने किया नेताओं कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला जिलाध्यक्ष अवधेश यादव ने कहा कि बाबा साहब ने भारत की आजादी के बाद देश के संविधान के निमार्ण में अभूतपूर्व योगदान दिया है. बाबा साहब ने हमेशा से कमजोर और पिछड़ें वर्ग के अधिकारों के लिए काम किया है वे एक प्रख्यात अर्थशास्त्री, कानूनविद, राजनेता तथा समाज सुधारक थे। अपने प्रगतिशील कृतित्व और रोशन व्यक्तित्व के कारण वे आज भी लाखों लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। इस दौरान मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष अवधेश यादव कृष्ण कुमार त्रिपाठी चंद्रबली यादव रजनीश यादव अखिलेश यादव जियाउल इस्लाम किसान सिंह सैंथवार संजय पहलवान विश्वनाथ विश्वकर्मा दयाशंकर निषाद बृजेश कुमार गौतम मिर्जा कदीर वेग सुनील श्रीवास्तव जय प्रका...

DlightNews

*सी.आर.सी -लखनऊ एवं डॉ शमीम  बालिका डिग्री कालेज अमेठी केसंयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती समारोह* *रिपोर्टर-बीपीमिश्र* गोरखपुर 14 अप्रैल 2022 समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र सी.आर.सी- लखनऊ डॉ शमीम  बालिका डिग्री कालेज अमेठी उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में  दिनांक 14 अप्रैल, 2022 को  भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के 131 जन्म जयंती पर क्विज प्रतियोगिता, संभाषण तथा जनजागरुकता किया गया | इस अवसर पर सी आर सी लखनऊ के निदेशक श्री रमेश पांडेय जी के कुशल निर्देशन में हो रहे कार्यो को विस्तार से रखते हुए संस्थान के  विशेष शिक्षा दृष्टिबाधिता विभाग के प्रवक्ता नागेश पाण्डेय ने सभी गणमान्य जनों तथा  विद्यार्थियों के समक्ष बाबा साहब की देन तथा दिव्यांग  जनों की शिक्षा की महत्ता विषय पर अपने भाव रखे | कार्यक्रम में बाबा साहब के जीवन वृत्त पर दानवीर गौतम सह आचार्य हिंद महाविद्यालय बाराबंकी ने विस्तार से अपने विचार रखे। कार्यक्रम मे बोलते हुए संस्थान के प्रबंधक वैश मोहम्मद खान जी ने संस्...

DlightNews

आज बयाना के गांव नगला शीशों के शमशान स्थित उद्यान में निजी स्कूल संचालक श्रीमती रेनु मिश्रा जी के नेतृत्व में नगला शीशों की पर्यावरण चेतना टीम के सदस्यों के साथ मिलकर गर्मी की तपन को देखते हुए पक्षियों के लिए परिंडे लगवाये और साफ-सफाई का कार्य किया गया, जिसमें बाबू, सुनील, रवि, हेमंत, नरेंद्र, सुरेश आदि उपस्थित रहे रुदावल से कृष्णा

DlightNews

डी लाइट न्यूज प्रयागराज से ब्यूरो चीफ अभिषेक पान्डेय कि खास रिपोर्ट.                   प्रयागराज और कौशाम्बी से एम एल सी से भाजपा के प्रत्यासी डाक्टर के पी श्रीवास्तव कि जीत हुई डा के पी श्रीवास्तव ने सपा प्रत्यासी वासुदेव यादव को हराकर कर एम एल सी का चुनाव जीता जिससे पुरे प्रयागराज और कौशाम्बी मे खुशी का माहौल है। डा के पी श्रीवास्तव को जीत कि बधाई देने के लिए तमाम बीजेपी कार्य कर्ता बधाई दे रहे है।जिसमे पूर्व प्रधान चॉद खम्हरिया श्री नारायण पान्डेय और बीजेपी के श्रेत्रीय नेता शशि तिवारी आदि लोगो ने जीत कि बधाई दिए

DlightNews

*मेष की संक्रांति सतुआन आज :पं बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य*    *रिपोर्टर -बीपीमिश्र*  गोरखपुर।  विद्वात जनकल्याण समिति द्वारा संचालित भारतीय विद्वत महासंघ के महामंत्री ज्योतिषाचार्य पंडित बृजेश पाण्डेय ने बताया कि मेष की संक्रांति 14 अप्रैल दिन बृहस्पतिवार को दिन में 10 बजकर 53 मिनट पर हो रहा है, जिसका पुण्यकाल चार घंटा पहले तथा चार घंटे बाद तक रहता है इस आधार पर प्रात: काल 6 बजकर 53 मिनट से लेकर मध्यान्ह काल 2 बजकर 53 मिनट तक दान पुन्य किया जाएगा।इस पर्व को सतुआन भी कहा जाता है तथा इस दिन सत्तू दान करने का बिशेष महत्व है।  पं बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य ने यह भी बताया कि एक मास से चल रहे खरमास की समाप्ती भी हो जाती है और इसी दिन से शुभ कार्यों जैसे विवाह आदि कार्य प्रारंभ हो जाते हैं तथा मेष राशि पर सूर्य के प्रवेश से गर्मी बढ़ जाती है,मिथुन राशि पर सूर्य के आने तक गर्मी ज्यादा पड़ती है,मान्यता है कि ऋषि मनीषियों ने इसी आधार पर सत्तूदान, प्याऊ,आदि की व्यवस्था कर जनमानस को शांति के लिए यह उपयोगिता बताईं। इस दिन काशी,हरिद्वार,संगम आदि नदियों में स्नान करने से पुण...

DlightNews

.*नवागत वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया* *रिपोर्टर-बीपीमिश्र* गोरखपुर 13 अप्रैल 2022            पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक का पद मा. श्री एन के जोशी के उत्तराखंड सरकार में प्रतिनियुक्ति पर जाने के कारण रिक्त चल रहा था,जिसे अस्थायी रूप से वरि. मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वारा देखा जा रहा था,आज उक्त रिक्त पद पर मा.श्री अजय प्रताप सिंह ने पदभार ग्रहण करने के लिए प्रातःकाल    15054 लखनऊ छपरा एक्सप्रेस से वाराणसी में  पदार्पण किया।इस अवसर पर मंडल परिचालन प्रबंधक मा.श्री रतनदीप गुप्ता, या.नि. रामजी यादव,ए. के. सिंह ,स्टेशन अधीक्षक वाराणसी कैण्ट इ. एच . हाशमी व वरिष्ठ गार्ड सहकर्मचारी नेता   महेंद्र कुमार दुबे आदि ने नवागत वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया,परिचालन कर्मचारियों को पूर्ण विश्वास है कि श्री सिंह का कार्यकाल रेल के कुशल संचालन के साथ साथ कर्मचारियों के हित मे भी होगा।

DlightNews

*जलियांवाला बाग नरसंहार में बलिदान हुए माँ भारती के अमर सपूतों की स्मृति में गुरु श्री गोरक्षनाथ रक्त कोष में रक्तदान शिविर का आयोजन* *रिपोर्टर-बीपीमिश्र* गोरखपुर 13 अप्रैल 2022गुरु श्री गोरक्षनाथ रक्त कोष के तत्वावधान में आज बुधवार को जलियांवाला बाग नरसंहार में बलिदान हुए स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसके पूर्व बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर वक्ताओं ने अपने उद्गार व्यक्त किए।इस अवसर पर ब्लड बैंक प्रभारी डॉ.अवधेश अग्रवाल जी ने कहा कि जलियांवाला बाग में अंग्रेजी हुकूमत ने जो नरसंहार किया, उसे सोचने मात्र से रोम-रोम सिहर उठता है। उस नरसंहार में बलिदान हुए लोगों के साहस के प्रति सभी देशवासी नतमस्तक हैं। उन्होंने कहा कि क्रांतिकारियों ने देश में स्वतंत्रता की जो अलख जगाई, उसे सतत जलाए रखना है। गुरु श्री गोरक्षनाथ चिकित्सालय के निदेशक मेजर जनरल डॉ. अतुल बाजपेई जी ने कहा कि देश को स्वतंत्रता बलिदान देकर प्राप्त हुई है। इसे अक्षुण्ण रखना एक-एक नागरिक का कर्तव्य है। इसके लिए सभी को अपने वीर क्रांतिकारियों से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने बताया कि देश ...

DlightNews

*पिछड़े व वंचित वर्ग की सामाजिक चेतना के प्रतीक बीपी मंडल की पुण्यतिथि पार्टी के बेतियाहाता कार्यालय पर मनाया* *रिपोर्टर-बीपीमिश्र*  गोरखपुर 13 अप्रैल 2022 पिछड़े व वंचित वर्ग की सामाजिक चेतना के प्रतीक बीपी मंडल की पुण्यतिथि पार्टी के बेतियाहाता कार्यालय पर जिला अध्यक्ष अवधेश यादव की अध्यक्षता में मनाई गई संचालन संजय पहलवान ने किया नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डाला जिला अध्यक्ष अवधेश यादव ने कहा कि बी.पी. मंडल की अध्यक्षता में लिखी गई दूसरे पिछड़ा वर्ग आयोग, जिसे मंडल कमीशन के लोकप्रिय नाम से जाना जाता है, की रिपोर्ट के आधार पर केंद्र सरकार की नौकरियों में पिछड़े वर्गों को 27 परसेंट आरक्षण मिला. इसी आयोग की एक और सिफारिश के आधार पर केंद्रीय शिक्षा संस्थानों में दाखिलों में भी पिछड़े वर्गों को 27 परसेंट आरक्षण मिला ! मंडल कमीशन की रिपोर्ट भारत में सामाजिक लोकतंत्र लाने में आजादी के बाद की सबसे बड़ी पहल साबित हुई, जिससे पिछड़े वर्गों के लाखों लोगों को नौकरियां मिलीं और शिक्षा संस्थानों में दाखिला ...

DlightNews

*बाबा साहब का राष्ट्र निर्माण में अनुकरणीय योगदान स्मरणीय: कुलदीप पाण्डेय* *रिपोर्टर-बीपीमिश्र* गोरखपुर।   बाबा साहब डा.भीम राव अम्बेडकर जी के 131वीं जयंती कि पूर्व संध्या पर  13 अप्रैल दिन बुधवार को दीवानी कचहरी समिप अम्बेडकर चौराहा पर सामाजिक धार्मिक एवं राष्ट्रवादी विचारधारा युक्त सामाजिक राष्ट्रीय संगठन युवा जनकल्याण समिति के युवा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमरावअम्बेडकर जी कि प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पअर्पण कर श्रद्धांजलि देते हुए जयंती को हर्षोल्लास के साथ मनाया! संगठन प्रमुख व राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय के नेतृत्व मे युवाओं ने भीमराव अम्बेडकर जी को स्मरण किये तथा उनके सम्मान मे बाबा साहब अमर रहें के नारे लगाये.कार्यक्रम का संचालन मंत्री सत्येन्द्र कुमार गौड़ ने किया ।इस दौरान उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लेकर जल संरक्षण पर जनजागरुकता संदेश भी दिये,तथा जनता को जल बचाने के सम्बन्ध मे लघु स्तर पर उपाय भी बताये।संगठन प्रमुख कुलदीप पाण्डेय ने बाबा साहब को याद करते हुए कहे कि अम्बेडकर जी सर्वजन समाज को एकजूट करने मे ...

DlightNews

*ऑटिज्म जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत सीआरसी गोरखपुर में स्वालीन बच्चों के समग्र प्रबंधन विषय पर एक दिवसीय अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया* *रिपोर्टर-गोरखपुर* गोरखपुर 13 अप्रैल 2022 समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण केन्द्र सी.आर.सी. गोरखपुर द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए  आटिज्म बच्चों का समग्र पुनर्वास प्रबन्धन तथा यूडीआईडी प्रमाणीकरण विषय पर एक दिवसीय अभिभावक सशक्तीकरण कार्यक्रम  का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सीआरसी के पुनर्वास विशेषज्ञों की एक टीम ने स्वालीन बच्चों के समग्र प्रबंधन हेतु एक व्यापक दृष्टिकोण पर अपने विचार रखे। स्वालीन बच्चों को किस प्रकार से थेरेपी द्वारा उनके विकासात्मक, व्यवहारगत, शैक्षणिक तथा भाषिक समस्या में सुधार किया जा सकता है पर चर्चा की गई। चर्चा के अंतर्गत श्री संजय प्रताप सिंह ने जहां विकासात्मक चिकित्सा के महत्वपूर्ण पहलुओं का जिक्र किया वही श्री विजय गुप्ता ने फिजियो थेरेपी, श्री अमित कुमार कच्छप ने व्यावसायिक चिकित्सा तथा श्री रवि कुमार, रेजीडेन्ट कोआडिनेटर  ने भाषा और स्पीच थेरेपी के बारे में...

DlightNews

*ऑल इंडिया ह्यूमन राइट संगठन द्वारा  नवरात्रि नवमी के दिन फलाहारी फल वितरण किया गया* *रिपोर्टर-बीपीमिश्र* गोरखपुर 10 अप्रैल 2022ऑल इंडिया ह्यूमन राइट के जिला अध्यकनवरात्रि नवमी के दिन ऑल इंडिया ह्यूमन राइट के जिला अध्यक्ष मोहम्मद रजी के नेतृत्व में पूरे नवरात्र में जगह जगह पर फलाहारी फल वितरण किया गया उसी कड़ी में आज बक्शीपुर चौराहे पर प्राचीन शिव मंदिर एवं दुर्गा मंदिर बक्शीपुर चौराहे पर पुलिस चौकी के सामने मुख्य अतिथि पूर्व मेयर श्रीमती सत्य पांडे के द्वारा शुभारंभ किया गया ।पूरे नवरात्र में गरीबों मजदूरों को बेसहारों को और व्रत वाले भाइयों बहनों को केला सेब संतरा आदि बड़ी संख्या में वितरण किया गया ।कार्यक्रम में उपस्थित रहे ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स के जिलाध्यक्ष मोहम्मद रजी वरिष्ठ समाजसेवी हाजी अरशद जमाल सामा नी वरिष्ठ समाजसेवी जान मोहम्मद अमरनाथ जयसवाल अनिल जायसवाल करार मिर्जा राजेंद्र निषाद एहतेशाम हुसैन उर्फ समीर सूरजगढ़ आशीषश्रीवास्तव अशोक जयसवाल अरशद राही मोहम्मद अफजल राजू शर्मा अमर गुप्ता जावेद खान मोहम्मद आसिफ मनीष गुप्ता, अफजल, राजू शर्मा अमर गुप्ता, जावेद खान, मोहम्मद आस...

DlightNews

*रामनवमी पर हवन कर कन्याओं का पूजन व प्रसाद ग्रहण कराते युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय* *रिपोर्टर-बीपीमिश्र* गोरखपुर। राष्ट्रीय सामाजिक संगठन युवा जनकल्याण समिति के प्रमुख व राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने चैत्र राम नवमी के पावन पर्व संगठन कार्यालय व अपने आवास राजेंद्र नगर पश्चिमी गोकुलधाम में कन्या पूजन व प्रसाद ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किये।संगठन प्रमुख कुलदीप पाण्डेय ने सपरिवार कल्याण, जनकल्याण तथा समाजकल्याण हेतु नवरात्रि के नौ दिन व्रत रहते हुए नौ देवियों कि आराधना किये तथा नवरात्रि समापन के नवमी तिथि मे विधि-विधान पूर्वक माँ के नव स्वरुपों कि पूजन अर्चन कर जनकल्याणा हेतु हवन किये.नौ देवी स्वरुप कन्याओं व भैरव जी का पाव धूलकर अच्छत,दही,चन्दन व पुष्प से तिलक चंदन लगाकर प्रणाम किये तथा आसन पर विराजमान कराये।इसी क्रम मे नौ कन्याओं को चुंनरी व भैरव जी को माँ दूर्गा लिखित वस्त्र भेट किये तथा देवी कन्याओं को चना,हलवा तथा पूड़ी से बने प्रसाद ग्रहण कराये। प्रसाद ग्रहण के पश्चात कुलदीप पाण्डेय ने फल,मिठा तथा मुद्रा का विदाई स्वरुप भेट दिये.साथ ही युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डे...

DlightNews

*गरीब परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए दिल खोलकर जामिया रहमानिया को करें इमदाद*  *रिपोर्टर-बीपीमिश्र* गोरखपुर। रहमानी कौमी एकता संघ रजिस्टर्ड,1999 आप लोगों की दुआओ से गरीब बच्चों के तालीम में आम अवाम के सहयोग से जामिया रहमानिया को संचालित किया जा रहा है। यह बातें रहमानी कौमी एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक प्रत्याशी आलमगीर एआर रहमानी ने अहले वतन को माहे रमजान की ढेर सारी मुबारकबाद देते हुए कही। उन्होंने सर्व समाज के लोगों से जामिया रहमानिया को सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि रमजान के मुबारक महीना में मजलूमों की मदद करना इबादत है। रहमानी ने कहा कि लगातार समाज के प्रत्येक सामाजिक क्षेत्र में काम करते हुए संस्था ऐसे परिवारों की मदद भी करता रहा है। जो समाज के लाचार, मजबूर, बेबस एवं मजलूम परिवारों के घर क़बीले मे' बेगुनाह जेल की सजा काट रहे हैं। या मकतूल , माॅब लिंचिंग के शिकार रहे हैं , खतरनाक बीमारी से परेशान हैं। अथवा माजूर, बेवा, यतीम, परिवारों की बेटी - बहनो' की शादी के लिए सामाजिक तौर पर मदद करना, उच्च स्तरीय शिक्षा /दीनी - दुनियावी तालीम दिलाने के लिए जामिया...

DlightNews

*राम नवमी के शुभ अवसर पर श्री सरकार धाम में खुदाई करते समय श्री हनुमान जी की मूर्ति मिली* आभापुरीधाम- खरगोन जिले के ग्राम आभापुरी धाम में नवरात्री से चल रहा सत चंडी महायज्ञ आज राम नवमी के दिन पूर्ण आहुति देकर महायज्ञ का समापन होने ही वाला था कि एक चमत्कार हुआ श्री सरकार धाम में सोचालय के निर्माण के लिए नींव की खुदाई करने के दौरान भगवान श्री हनुमान जी की मूर्ति जमीन के नीचे 4से 5फिट नीचे मिली।  प्रतिमा करीब डेढ़ फीट ऊंची  पत्थर की प्रतिमा काफी प्राचीन बताई जा रही है। आभापुरी धाम में ऐसा भव्य चमत्कार सुनकर हजारो में लोग उपस्थित गए व राजनारायण पुरानी व भीकनगांव विधानसभा के श्रीमति झूमा सोलंकी जी भी उपस्थित थे  श्री सरकार धाम के पूजनीय उपासक मंशा जी महाराज ने प्रतिमा की यज्ञ में पधारे पंडितो द्वारा पूजा अर्चना कर उसी जगह पर भगवान श्री हनुमान जी का एक छोटा सा भव्य मंदिर बनाया गया व रामनवमी के एक दिन पहले ही शुन्दरकाण्ड हुआ व सरकार धाम में नवमी पर भंडारे का आयोजन किया गया व आभापुरी धाम के सभी भक्तों द्वारा यह यज्ञ सफल हुआ।

DlightNews

फिरोजाबाद/09 अप्रैल *जिला प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच जनपद में एम0एल0सी0 निर्वाचन हुआ सम्पन्न।* *जनपद को 5 जोनल व 9 सेक्टर में बांटकर सभी मतदान केंद्रों पर अधिकारी रहें भ्रमणशील, प्रेक्षक अजय चौहान व जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ठा0 वीरी सिंह, तहसील सदर व शिकोहाबाद के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण।* आगरा-फिरोजाबाद स्थानीय प्राधिकारी द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 का निर्वाचन आज शनिवार को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। जनपद में 9 मतदान केंद्र बनाए गए थे। ठा0 वीरी सिंह डिग्री कॉलेज टूण्डला, तहसील सदर कार्यालय, तहसील शिकोहाबाद कार्यालय, नगर पालिका परिषद सिरसागंज व विकास खंड कार्यालय नारखी, एका, जसराना, अरांव तथा शेखुपुर हाथवंत जहां पर उस क्षेत्र के मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग कर चुनाव प्रक्रिया में प्रतिभाग किया। जिला व पुलिस प्रशासन ने निर्वाचन की व्यापक तैयारियां कर जनपद को 5 जोनल व 9 सेक्टर में बांटकर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए थे, इसके अतिरिक्त दो कंपनियां बीएसएफ के जवान व बड़ी संख्या में पीएसी व पुलिस बल तैनात रहा।  चुनाव आयोग द...

DlightNews

*प्रेस विज्ञप्ति 08 अप्रैल 2022 *महान स्वतंत्रता सेनानी मंगल पाण्डेय के बलिदान दिवस एवं बंग साहित्य के भगीरथ, राष्ट्रीय गीत 'वन्दे मातरम्' के रचयिता बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय जी की पुण्यतिथि' पर गुरु श्री गोरक्षनाथ रक्त कोष में रक्तदान शिविर का आयोजन* *रिपोर्टर-बीपीमिश्र* गोरखपुर 08 अप्रैल 2022गुरु श्री गोरक्षनाथ रक्त कोष के तत्वावधान में भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक मंगल पाण्डेय के बलिदान दिवस एवं महान रचयिता बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसके पूर्व द्वय महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके कृतित्व पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला।इस अवसर पर ब्लड बैंक प्रभारी डॉ.अवधेश अग्रवाल जी ने कहा कि मंगल पाण्डेय और बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय जी ने स्वतंत्र भारत के निर्माण हेतु देश के युवाओं में नव चेतना जागृत करने का कार्य किया था। इनके योगदान को कभी विस्मृत नहीं किया जा सकता।गुरु श्री गोरक्षनाथ चिकित्सालय के निदेशक मेजर जनरल डॉ. अतुल बाजपेई ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्रामआंदोलन के दौरान बंकिम चन्द्र जी द्वारा रचित 'वन्दे मात...

DlightNews

*युवा जनकल्याण समिति बनी राष्ट्रीय सामाजिक संगठन*कुलदीप पाण्डेय* *रिपोर्टर-बीपीमिश्र* गोरखपुर08 अप्रैल 2022 संगठन के संस्थापक व संरक्षक पं बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य द्वारा सहमति प्राप्त कर संगठन के संचालक व प्रदेश अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने राष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक संगठन का विस्तार करने कि घोषणा किये।विगत चार वर्षों से सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के कार्यक्षेत्र का कार्यभार देख रहे संचालक व प्रदेश अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय को राष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व करने हेतु संगठन का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया।नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय ने बताया कि समाज सेवा के दृष्टिकोण से विगत 2014 में गठित युवा जनकल्याण समिति सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के लगभग दर्जनों जिलों में समाजसेवियों को जोड़कर निस्वार्थ भाव से सेवा कर रही हैं तथा 2017 में युवा जनकल्याण समिति संगठन रजिस्टर्ड सामाजिक संगठन के रूप में स्थापित हुआ।समाज सेवा के क्षेत्र में पांच वर्षों से सक्रिय संगठन में हजारों लोगों ने सदस्यता ग्रहण किये। संगठन द्वारा आज तक सामर्थनुसार संगठन द्वारा जरुरतमंद,असहाय एवं निर्बल लोगो...

DlightNews

*सेफ सोसायटी, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश द्वारा फ्यूजनमाइक्रोफाइनेंस के सहयोग से वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता जागरूकता प्रशिक्षण के समापन* *रिपोर्टर-बीपीमिश्र*  गोरखपुर 08 अप्रैल 2022कार्यक्रम का आयोजन ग्राम झझरी, पश्चिमी चंपारण, बिहार में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजदेव पासवान, मुखिया, भिखारी मांझी प्रतिनिधि वार्ड मेंबर, वार्ड मेम्बर हरेन्द्र रावत, पंच खैराती मियां एवं आशा कार्यकत्री रीना यादव ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान प्रोग्राम मैनेजर ब्रजेश चतुर्वेदी ने सेफ सोसाइटी द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि महिलाओं को वित्तीय मुद्दों पर जागरूक होना अति आवश्यक है। जिससे कि वें समाज में सम्मानजनक स्थान बनाकर अपने परिवार का उत्थान कर सके। मुख्य अतिथि श्री राजदेव पासवान, मुखिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज में होते रहने चाहिए जिससे महिलाएं अपने बच्चों एवं परिवार को अच्छी परवरिश दे सके। साथ ही डिजिटल एवं वित्तीय साक्षरता का ज्ञान द्वारा अपने परिवार को किसी भी प्रकार के आर्थिक धोखाधड़ी ...

DlightNews

*कैंसर रोग वर्तमान समय की जटिल समस्या- डॉ ए के* *रिपोर्टर-बीपीमिश्र* गोरखपुर 08 अप्रैल 2022 सेण्ट ऐण्ड्रयूज महाविद्यालय, गोरखपुर में तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को मनोविज्ञान विभाग के तत्वावधान में ‘विश्व स्वास्थ्य दिवस’ के अवसर पर स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप डाॅ0 दीप्ति चतुर्वेदी  स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ एवं डाॅ0 ए0के0 चतुर्वेदी, एम0बी0बी0एस0, कैंसर विशेषज्ञ उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य  प्रो0 जे0के0 लाल ने की तथा ऐसे कार्यक्रमों की आवश्कता और महत्व के विषय में बताया।मुख्य वक्ता के रूप में डाॅ0  दीप्ति चतुर्वेदी ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार भारत में मानसिक रोगों से पीड़ित लोगों की सबसे अधिक संख्या मौजूद है।इस अवसर पर डाॅ0 ए0के0 चतुर्वेदी ने कैंसर रोग सम्बंधी समस्याओं पर अपने विचार रखें तथा छात्र-छात्राओं के प्रश्नोें के संतोषजनक उत्तर भी दिये। इनकी इस चर्चा से छात्र-छात्राओं में उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम का संचालन तथा विषय वस्तु ‘‘...

DlightNews

*ब्रेकिंग प्रतापगढ़* *बिजली का तार खेत में गिरने से लगी आग कई बीघे गेहूं की फसल जलकर स्वाहा* *बिजली विभाग के कर्मचारियों को फोन करने पर किसी भी कर्मचारी ने नहीं उठाया फोन* जेई व लाइनमैन की लापरवाही से कई बीघे गेहूं की फसल जलकर हुई खाक बिजली विभाग बना रह मौन ग्रामीणों का आरोप जेई व लाइनमैन उठा लेते फोन तो जलने से बच सकती थी गेहूं की फसल मान्धाता ब्लॉक के ग्राम सभा गाजीपुर में बिजली का तार गिरने से शार्ट सर्किट से उठी चिंगारी से गेहूं की फसल में लगी आग जिसमें कल्लन नाई की गेहूं की फसल जलाकर राख हो गई। बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने अपना कहर दिखाया आसपास के लोगो ने झाड़ियों से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन  हवा के कारण आग की लपटों ने चंद मिनट में गेहूं की खड़ी फसल को जलाकर राख कर दिया जब तक किसानों ने पानी और लाठी डंडों से आग पर काबू करने की कोशिश की तब तक काफी देर हो चुकी थी पीड़ित परिवार फसल जलने के बाद रोते और मायूस नजर आए किसानों ने हर संभव प्रयास किया लेकर फसल नहीं बचा सके जिसमे करीब एक बीघा गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गयी इस आगजनी से किसानों को ...

DlightNews