*गरीब परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए दिल खोलकर जामिया रहमानिया को करें इमदाद*
*रिपोर्टर-बीपीमिश्र*
गोरखपुर। रहमानी कौमी एकता संघ रजिस्टर्ड,1999 आप लोगों की दुआओ से गरीब बच्चों के तालीम में आम अवाम के सहयोग से जामिया रहमानिया को संचालित किया जा रहा है। यह बातें रहमानी कौमी एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक प्रत्याशी आलमगीर एआर रहमानी ने अहले वतन को माहे रमजान की ढेर सारी मुबारकबाद देते हुए कही। उन्होंने सर्व समाज के लोगों से जामिया रहमानिया को सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि रमजान के मुबारक महीना में मजलूमों की मदद करना इबादत है। रहमानी ने कहा कि लगातार समाज के प्रत्येक सामाजिक क्षेत्र में काम करते हुए संस्था ऐसे परिवारों की मदद भी करता रहा है। जो समाज के लाचार, मजबूर, बेबस एवं मजलूम परिवारों के घर क़बीले मे' बेगुनाह जेल की सजा काट रहे हैं। या मकतूल , माॅब लिंचिंग के शिकार रहे हैं , खतरनाक बीमारी से परेशान हैं। अथवा माजूर, बेवा, यतीम, परिवारों की बेटी - बहनो' की शादी के लिए सामाजिक तौर पर मदद करना, उच्च स्तरीय शिक्षा /दीनी - दुनियावी तालीम दिलाने के लिए जामिया रहमानिया इदारा की तरह से मदद अवाम के ताउन से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि माहे रमजान के महीने में गरीब - गुरबा के नाम पर निकलने वाले खैरात, जकात और सदका -ए- फित्र देकर लोगों के हमराह बनकर सवाब के मुस्तहक बनें। रहमानी ने कहा कि
तंजीम नागहानी हालात लाॅक डाऊन मे' गरीब मिस्कीन परिवार के उत्थान/ फलाह व बहबूद के साथ - साथ बच्चो' की तालीम तरबियत के लिए जामिया रहमानिया की सोच है कि भी समाज का कोई भूखा ना सोये। इस नजरिए पर राशन से लेकर नकद तक लोगो' की मदद की दिशा में रहमानी कौमी एकता संघ सामाजिक स्तर पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि अल्लाह तआल ने जिसको नवाजा है वह दिल खोलकर जामिया रहमानिया को ताउन करें। ताकि समाज के उत्थान/तालीम, तरबियत व मोआशरे के फलाह के लिए और कौमी मोफाद में बच्चियों' को हिजाब मे' रहते हुए दीनी और दुनियावी तालीम हासिल करने और समाज के मुसतहीक लोगो' के रौशन मुस्तकबिल के लिए आप जामिया रहमानिया को जरूर हेल्प व खिदमत करें। रहमानी ने कहा कि
जामिया रहमानिया के मौलाना मोहम्मद जावेद टिटवाला कल्याण के पास आकर सहयोग कर सकते हैं। या 8840779239 साथ ही खजांची हाफिज नूर मोहम्मद रहमानी के इस नं.पर सम्पर्क कर सकते हैं। 8806360504 आप आनलाइन भी अपने (जकात, खैरात, सदका - ए - फित्र,अतयात गुगल के जरिए कर सकते हैं। जिसका नम्बर है - 9969375346 नोट: रशीद आप के व्हाट्स नम्बर पर भेज दिया जाएगा। रहमानी कौमी एकता संघ (रजि) के नाम पर चेक भी दे सकते हैं या भेज सकते हैं। तंजिम के ज्वाइंट एकाउंट में भी जमा कर सकते हैं। खाता नम्बर ये है। 750061001017046, IFC CODE, KKBKOKMCBO6 कोकन मर्कनटाईल को,आपरेटिव बैंक लिमिटेड, गोवंडी मुम्बई 43,
आप अपना ताऊन पेश करें।
फकत व अस्सलामु अलैकुम।
आप सबका अपना खादिम
संस्थापक - जामिया रहमानिया टिटवाला कल्याण महाराष्ट्र।
आलमगीर एआर रहमानी, मानखुर्द मुंबई।
हेल्प लाइन एवं आफिस - मोबाइल नंबर, 9969375346/ 9769375346 जामिया रहमानिया का महिमा है कि - आसमान है यही अपनी उड़ानों का, ये गुलशन है अपने अरमानों का।
*अपील - गरीब परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए दिल खोलकर जामिया रहमानिया को करें इमदाद*
गोरखपुर। रहमानी कौमी एकता संघ रजिस्टर्ड,1999 आप लोगों की दुआओ से गरीब बच्चों के तालीम में आम अवाम के सहयोग से जामिया रहमानिया को संचालित किया जा रहा है। यह बातें रहमानी कौमी एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक प्रत्याशी आलमगीर एआर रहमानी ने अहले वतन को माहे रमजान की ढेर सारी मुबारकबाद देते हुए कही। उन्होंने सर्व समाज के लोगों से जामिया रहमानिया को सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि रमजान के मुबारक महीना में मजलूमों की मदद करना इबादत है। रहमानी ने कहा कि लगातार समाज के प्रत्येक सामाजिक क्षेत्र में काम करते हुए संस्था ऐसे परिवारों की मदद भी करता रहा है। जो समाज के लाचार, मजबूर, बेबस एवं मजलूम परिवारों के घर क़बीले मे' बेगुनाह जेल की सजा काट रहे हैं। या मकतूल , माॅब लिंचिंग के शिकार रहे हैं , खतरनाक बीमारी से परेशान हैं। अथवा माजूर, बेवा, यतीम, परिवारों की बेटी - बहनो' की शादी के लिए सामाजिक तौर पर मदद करना, उच्च स्तरीय शिक्षा /दीनी - दुनियावी तालीम दिलाने के लिए जामिया रहमानिया इदारा की तरह से मदद अवाम के ताउन से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि माहे रमजान के महीने में गरीब - गुरबा के नाम पर निकलने वाले खैरात, जकात और सदका -ए- फित्र देकर लोगों के हमराह बनकर सवाब के मुस्तहक बनें। रहमानी ने कहा कि तंजीम नागहानी हालात लाॅक डाऊन मे' गरीब मिस्कीन परिवार के उत्थान/ फलाह व बहबूद के साथ - साथ बच्चो' की तालीम तरबियत के लिए जामिया रहमानिया की सोच है कि भी समाज का कोई भूखा ना सोये। इस नजरिए पर राशन से लेकर नकद तक लोगो' की मदद की दिशा में रहमानी कौमी एकता संघ सामाजिक स्तर पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि अल्लाह तआल ने जिसको नवाजा है वह दिल खोलकर जामिया रहमानिया को ताउन करें। ताकि समाज के उत्थान/तालीम, तरबियत व मोआशरे के फलाह के लिए और कौमी मोफाद में बच्चियों' को हिजाब मे' रहते हुए दीनी और दुनियावी तालीम हासिल करने और समाज के मुसतहीक लोगो' के रौशन मुस्तकबिल के लिए आप जामिया रहमानिया को जरूर हेल्प व खिदमत करें। रहमानी ने कहा कि जामिया रहमानिया के मौलाना मोहम्मद जावेद टिटवाला कल्याण के पास आकर सहयोग कर सकते हैं। या8840779239 साथ ही खजांची हाफिज नूर मोहम्मद रहमानी के इस नं.पर सम्पर्क कर सकते हैं। 8806360504 आप आनलाइन भी अपने (जकात, खैरात, सदका - ए - फित्र,अतयात गुगल के जरिए कर सकते हैं। जिसका नम्बर है - 9969375346 नोट: रशीद आप के व्हाट्स नम्बर पर भेज दिया जाएगा। रहमानी कौमी एकता संघ (रजि) के नाम पर चेक भी दे सकते हैं या भेज सकते हैं। तंजिम के ज्वाइंट एकाउंट में भी जमा कर सकते हैं। खाता नम्बर ये है। 750061001017046, IFC CODE, KKBKOKMCBO6 कोकन मर्कनटाईल को,आपरेटिव बैंक लिमिटेड, गोवंडी मुम्बई 43,
आप अपना ताऊन पेश करें।
फकत व अस्सलामु अलैकुम।
आप सबका अपना खादिम
संस्थापक - जामिया रहमानिया टिटवाला कल्याण महाराष्ट्र।
Comments
Post a Comment