उत्तर प्रदेश, गोरखपुर,गहासाड़ से कोलिय बंधे के मरम्मत कार्य को किसानों ने रोका।
गोरखपुर,गहासाड़ से कोलिय राप्ती नदी पर 4किलोमीटर बधे रिंग बांध पर मरम्मत कार्य में आए जेसीबी मशीन को किसानों ने फटकने नही दिया।
बताते चलें कि गहासाड़ राप्ती नदी के किनारे लगभग 4किलोमीटर बाढ़ के पानी को रोकने हेतु रिंग बांध बधा है सिंचाई विभाग ने लगभग 18 वर्षों से किसानों के खेत में बधे बंधे का आज तक मुवाजा नही दिया । सिंचाई विभाग ने किसानों को जुमला पढाता रहा लम्बे समय के इन्तज़ार केबाद किसानों का गुस्सा भड़क उठा उन्होंने ने मरम्मत कार्य में आए हुए मशीन को कार्य करने से रोक दिया जमकर विरोध और नारेबाजी किया बोला कि मुवाजा नही तो मरम्मत नही ।
Comments
Post a Comment