पीवडाय विधान सभा क्षेत्र सांवेर जिला इंदौर में 4 अप्रैल से भागवत कथा सप्ताह का आयोजन शुरू हो गया है।
कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए कार्यक्रम के सूत्र धार भाजपा नेता वरिष्ठ समाज सेवी सोमेश्वर पटेल एवम् भाजपा महामंत्री ग्रामीण के माखन गोखले ने धर्म प्रेमी जनता से भागवत कथा में पधार कर आयोजन को सफल बनाने की अपील की।
सुबह ग्राम में शोभा यात्रा निकाली गई। जिसका जगह जगह स्वागत किया गया। मिश्री चौधरी, मिश्री पनेडिया, माखन गोखले द्वारा स्वलप हार वितरण किया गया। वरिष्ठ समाज सेवी सोमेश्वर पटेल द्वारा साड़ी वितरण किया गया। एवम् भागवत जी की आरती के साथ कथा का शुभारंभ किया गया। जिसमें परम पूज्य संत श्री अमृत राम जी महाराज के मुखार विंद से भक्त गण भागवत कथा का लाभ लेंगे। कार्यक्रम के पश्चात भक्तो के लिए भोजन प्रसादी का आयोजन प्रतिदिन किया जाएगा।
इंदौर से जीवन चौहान
Comments
Post a Comment