*युवती ने घर में फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या*
*रिपोर्टर-*बीपीमिश्र
गोरखपुर थाना बेलीपार के डवरपार निवासी राजेश कुमार की पुत्री राधा (14) घर में साडी की फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर बेलीपार थाना के एसआई मौके पर पहुंचे साथ में बासगाव सी.ओ. भी मौजूद रहे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोरखपुर सदर अस्पताल भेज दिया है। घर वालो ने बताया कि घटना सोमवार शाम करीब 6 बजे की है। उस समय वह घर पर अकेली थी और 5 बजे वह बाहर खेल रही थी। घर में उनके परिजन चौराहे पर कुछ सामान लेने गए थे। घर पहुंचे तो राधा फंदे पर लटकती दिखी तो सोर मचाया सोर सुनकर आस पास के लोग आए और लडकी को नीचे उतार कर डवरपार चौराहे पर डाक्टर के पास ले गए डाक्टर ने कहा की यह मर चुकी हैं। मृतका के मां एवं परिवार वालो का रो-रो कर बुरा हाल है। खबर लिखे जाने तक परिजनों ने थाना में लिखित शिकायत नहीं की थी।
Comments
Post a Comment