.*नवागत वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया*
*रिपोर्टर-बीपीमिश्र*
गोरखपुर 13 अप्रैल 2022
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक का पद मा. श्री एन के जोशी के उत्तराखंड सरकार में प्रतिनियुक्ति पर जाने के कारण रिक्त चल रहा था,जिसे अस्थायी रूप से वरि. मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वारा देखा जा रहा था,आज उक्त रिक्त पद पर मा.श्री अजय प्रताप सिंह ने पदभार ग्रहण करने के लिए प्रातःकाल 15054 लखनऊ छपरा एक्सप्रेस से वाराणसी में पदार्पण किया।इस अवसर पर मंडल परिचालन प्रबंधक मा.श्री रतनदीप गुप्ता, या.नि. रामजी यादव,ए. के. सिंह ,स्टेशन अधीक्षक वाराणसी कैण्ट इ. एच . हाशमी व वरिष्ठ गार्ड सहकर्मचारी नेता महेंद्र कुमार दुबे आदि ने नवागत वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया,परिचालन कर्मचारियों को पूर्ण विश्वास है कि श्री सिंह का कार्यकाल रेल के कुशल संचालन के साथ साथ कर्मचारियों के हित मे भी होगा।
Comments
Post a Comment