विकास खण्ड लक्ष्मण पुर के गांव घूरी पूर पंचायत भवन में पंचायती राज दिवस पर एक बैठ का आयोजन किया गया ग्राम
सभा घूरीपुर मे ग्राम प्रधान घुरिपुर श्री अजय तिवारी के सानिध्य में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के उपलक्ष्य में बैठक हुई जिसमें bdo लक्ष्मण पुर ado पंचायत एवं पंचायत सेक्रेटरी श्री अविनाश प्रताप सिंह तथा मंडल अध्यक्ष श्री दिलीप तिवारी प्रशांत सिंह प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख लक्ष्मण पुर मौजूद रहे । उक्त बैठक में लोगों की समस्या सुनी गई तथा सीघ्र निराकरण का अस्वासन दिया गया और प्रधान जी द्वारा गांव में किसी भी समय को भी दिक्कत हो तो हर दुःख में खडा मिलूंगा एसडीओ पंचायत ने कहा कि कोई परेशानी हो तो मैं सभी गांव वासियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करूंगा ग्राम पंचायत में किसी को कोई समस्या हो वहां बेहिचक गांव के प्रधान को बता दें उनकी समस्या का निराकरण जरूर होगा बीडीओ लक्ष्मणपूर ने कहा
Comments
Post a Comment