*बीच-बचाव करने पहुंचे ग्राम प्रधान मांधाता हरिराम मोदनवाल को होना पड़ा कोप भाजन का शिकार पड़ गया उनके सर पर गुम्मा फट गया सर लगा है 3 या 4 टाका*
*ब्रेकिंग प्रतापगढ़*
*प्रधान मांधाता हरी राम मोदनवाल ने बताया कि शनिवार की रात्रि में अनीता गुप्ता के पक्ष से रात्रि 1:00 बजे जबरन रखी गई थी गुमती*
*जिसकी सूचना कोतवाली मांधाता को रात्रि 2:00 से 2:30 के बीच में लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया था*
*जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष बीच-बचाव करने पहुंचे प्रधान का फूटा सर आई गंभीर चोटें*
*विवाद धीरे-धीरे इतना ज्यादा बढ़ गया कि विवाद खूनी संघर्ष के रूप में बदल गई दोनों पक्षों की ओर से जमकर मारपीट हुई*
*दो पक्षों के खूनी संघर्ष में जमकर पत्थर चले तो लाठी-डंडे भी भांजे गए हर तरफ अफरा-तफरी छा गई कुछ ही देर के संघर्ष में कई लोग लहूलुहान हो गए*
*किसी का सर फूटा तो किसी के हाथ पैर में गंभीर चोट आई मारपीट में पुरुष महिलाओं के साथ-साथ बच्चे भी देखे गए और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई*
*बीच-बचाव करने गए मांधाता के ग्राम प्रधान हरिराम मोदनवाल का भी सर पत्थर लगने से फट गया और गंभीर चोटे आई*
*दो पक्षों की मारपीट की सूचना पर मांधाता पुलिस मौके पर पहुंची दोनों पक्षों को थाने लाकर अग्रिम कार्रवाई कर रही है वहीं घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया धर्मेन्द्र दुबे मांधाता
Comments
Post a Comment