#Bharatpur: करौली के कैलादेवी मेले में आ एवं जा रही रोडवेज बसों की चैकिंग के लिए धौलपुर में तैनात किए गए एक रोडवेज कर्मचारी की यकायक हुई मौत। प्राप्त जानकारी अनुसार जयपुर सीबीएस डिपो के कर्मचारी लक्ष्मण को तिजारा डिपो के राजवीर यादव के साथ कैलादेवी मेले में रोडवेज बसों की चेकिंग के लिए धौलपुर तैनात किया गया था। बीती देर रात यह कर्मचारी वाहनों की चैकिंग के दौरान मनिया इलाके में एक ढाबे पर खाना खाने के लिए रुके की इसी दौरान कर्मचारी लक्ष्मण की तबीयत अचानक खराब हो गई तथा वह बेहोश होकर नीचे गिर गया जिसपर स्टाफ के लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है जिसपर परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा रिपोर्टर कृष्णा भरतपुर से
आलीराजपुर शहर को मिलेगा बायपास, ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात आलीराजपुर बायपास सहित 300 करोड के रोड स्वीकृत - नागरसिंह चौहान आलीराजपुर। जालतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह कर के दिखाती है। विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा जो वादे क्षैत्र की जनता के बीच जा कर किए गए थे, उन सभी को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा निरंतर पुरा किया जा रहा है। इसी कडी में इस वित्तिीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बडी सौगात देते हुए आलीराजपुर में विकास की गति को बढाते हुए बजट में मजुरी दी गई है। जिसके चलते क्षैत्र में विकास की गति में प्रगति होगी वही इस क्षैत्र में रहने वाले निवासीयो एवं आमजनो को मुलभुत सुविधाए प्राप्त होगी। कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की वर्तमान बजट में लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आलीराजपुर नगर के बायपास सहित 28 बडी सडको के लिए लगभग 300 करोड के बजट की राशी स्वीकृत की गई है। इससे बनने वाली सडको संे ग्रामीण क्षैत्र के आमजनो को आवागमन की सुविधाए बढने के साथ समय की बचत भी होगी। वही आलीराजपुर नगर ...
Comments
Post a Comment