*चन्द्रकान्तीदेवी आर्य महिला पीजी कॉलेज, गोरखपुर में आज एवं32वां एवं अलंकरण समारोह आयोजित*
*रिपोर्टर-बीपीमिश्र*
गोरखपुर 14 अप्रैल 2022चन्द्रकान्तीदेवी आर्य महिला पीजी कॉलेज, गोरखपुर में आज एवं अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग की अध्यक्ष प्रो० शोभा गौड़ ने शिरकत की तथा अध्यक्षता महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री पुष्पदंत जैन ने की कार्यक्रम में वर्ष भर में विभिन्न उपलब्धियों हेतु छात्राओं को पदक एवं धनराशि से पुरस्कृत किया गया।
बी०ए० में सर्वाधिक अंक अर्जित करने हेतु श्रेया रस्तोगी को कमला देवी स्मृति स्वर्ण पदव, बीकॉम में सर्वाधिक अंक हेतु सौम्या कुमारी को चन्द्रकान्त देवी स्मृति स्वर्ण पदक, बीएस अफ हेतु अंकिता यादव को श्रीमती रजना मिश्रा स्मृति स्वर्ण पदक एमए गृहविज्ञान हेतु कामिनी को तथा एम०ए० शिक्षाशास्त्र हेतु अलका को स्व० रवीन्द्र मिश्र स्मृति स्वर्ण पदक एम०ए० दृश्यकता एवं एमए राजनीतिशास्त्र हेतु वन्दना यादव एवं कुमारी ज्योति को श्रीमती कमला देवी स्मृति स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। बी०एड० में सर्वाधिक अंक हेतु दीप्ति तिवारी को डॉ० रामरक्षा पाण्डेय स्मृति पदक एवं एम०ए० में सर्वाधिक अंक हेतु श्रीमती अपर्ण दूबे को स्वसुमित्रा देवी स्मृि स्वर्ण पदक से अलंकृत किया गयाएम०एस०एस एम०सी०सी० रोवर्स रेजर्स में वर्ष भर में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु रीतिका वर्मा, प्रीति दूबे, दिव्या, पिंकी पटेल इत्यादि का पदक एवं धनराशि से पुरस्कृत किया गया सर्वोत्तत साहित्यिक रचना हेतु राजनीति विज्ञान विभाग की कुमारी श्वेता तथा वर्ष भर में सर्वोत्तम संचालन हेतु रीतिका वर्मा को पुरस्कृत किया गया। एन०सी०सी०] में बेहतरीन प्रदर्शन हेतु चादनी मुंवर श्रद्धा पाण्डेय तथा प्रीति दूबे को बेस्ट कॅडेट हेतु स्वर्ण पदक एवं धनराशि से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका का विमोचन हुआ जिसके पश्चात पत्रिका की सम्पादक डॉ० रेखा श्रीवास्तव ने महाविद्यालय की वार्षिक प्रगति आख्या प्रस्तुत करते हुये महाविद्यालय की वर्षभर की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का शुभारम्भ देवी सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ महाविद्यालय प्रबंधक डॉ० विजयलक्ष्मी मिश्रा ने अतिथि परिचय एवं स्वागत किया तथा ज्ञापन महाविद्यालय प्राचार्या डॉ० अपर्णा मिश्रा ने किया एवं सभी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ० प्रीति त्रिपाठी तथा श्री अरूण मणि पाण्डेय किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभाग की छात्राओं समेत समस्त प्रवक्तागण एवं पूर्व छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।अंतिम वर्ष की छात्राओं की विदाई का आयोजन किया गया। जिसका आयोजन एवं संचालन श्रीमती स्वप्निल पाण्डेय ने किया इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती मीनाक्षी पाण्डेय (मॉडल एवं अभिनेत्री) रही। इस कार्यक्रम में मिस चार्म- नाजिया परवीन, मिस ब्यूटीफुल रागिनी त्रिपाठी तथा मिस फेयरवेल पल्लवी शर्मा को चुना गया।
Comments
Post a Comment