*गोरखनाथ मंदिर स्थित माता कात्यायनी देवी का पूजा, अर्चना प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ जी ने किया।*
*समाचार निर्देश ब्यूरो-बीपीमिश्र*
*रिपोर्टर-बीपीमिश्र*
गोरखपुर ।इस अवसर पर कलश पूजन के साथ गणेश पूजन ,भगवती पूजन, पाठ एवं आरती संस्कृत के ग्यारह विद्यार्थियों द्वारा किया गया। डॉ अरविंद चतुर्वेदी, डॉ रोहितकुमार मिश्र, डॉ रंगनाथ त्रिपाठी, श्री पुरुषोत्तम चौबे, श्री नित्यानंद तिवारी आदि ने पूजा संपन्न कराया। इसके पूर्व प्रातः काल बेलागोरखपुर। 07 अप्रैल, 2022
वासंतिक चैत्र नवरात्र के अवसर पर आज छठवें दिन गोरखनाथ मंदिर स्थित मां दुर्गा गर्भगृह तथा मंदिर परिसर में स्थित दुर्गा मंदिर में माता कात्यायनी देवी का पूजा, अर्चना तथा आरती गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ जी ने किया। इस अवसर पर कलश पूजन के साथ गणेश पूजन ,भगवती पूजन, पाठ एवं आरती संस्कृत के ग्यारह विद्यार्थियों द्वारा किया गया। डॉ अरविंद चतुर्वेदी, डॉ रोहितकुमार मिश्र, डॉ रंगनाथ त्रिपाठी, श्री पुरुषोत्तम चौबे, श्री नित्यानंद तिवारी आदि ने पूजा संपन्न कराया। इसके पूर्व प्रातः काल बेला में माता कात्यायनी देवी का पाठ एवं आरती भी किया गया। प्रातःकाल तथा सायंकाल में आरती के तत्पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया। I माता दुर्गा की आरती में योगी धर्मेंद्रनाथ तथा विनय गौतम आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment