*महाविद्यालय के 347 छात्रों को मिला स्मार्टफोन*
*रिपोर्टर-बीपीमिश्र*
गोरखपुर 14 अप्रैल 2022जगदीशपुर। पिपराइच क्षेत्र के नाथ चन्द्रावत महाविद्यालय जगदीशपुर में गुरुवार को बी.ए, बी काम,और बी एड अंतिम वर्ष के 347 छात्रों को स्मार्टफोन वितरण किया गया और स्मार्टफोन पाकर छात्र एवं छात्राएं बहुत प्रसन्न हुए।सांसद कमलेश पासवान ने दीप प्रज्वलित कर डॉ. भीमराव अम्बेडकर के फोटो पर माल्यार्पण कर छात्रों को स्मार्टफोन वितरण एवम् सम्बोधन किया।छात्रों ने बताया कि यह स्मार्ट फोन हम सभी को ऑनलाइन तैयारी करने में बहुत ही लाभदायक रहेगा। मुख्य अतिथि सांसद कमलेश पासवान ने कहा संविधान का रचना बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर है इन्होंने जात पात छोड़ कर सोचा और देशहित में कार्य किया पढ़ाई के साथ साथ खेल भी खेलना चाहिए खेल से हमे एक जुट होने की प्रेरणा मिलती है और बुद्धि का विकास होता है।स्मार्टफोन का प्रयोग पढ़ाई और सरकार के योजनाओं का लाभ उठाए इस स्मार्टफोन का दुरपयोग न करें।महाविद्यालय के प्रबंधक अखिलप्रताप सिंह ने कहा कि कोरोना काल के समय ऑनलाइन पढ़ाई छात्रों के लिए बहुत मददगार था। इसी को देखकर योगी सरकार तकनीकी शसक्तिकरण से छात्रों को स्मार्टफोन देने का निर्णय लिया और अपना वादा पूरा किया
इस अवसर पर मुख्य अतिथि बांसगांव सांसद कमलेश पासवान, विशिष्ट अतिथि हियूवा जिला प्रभारी आनंद शाही, ब्लाक प्रमुख जनार्दन जायसवाल, सरदारनगर ब्लाक प्रमुख हरेंद्र यादव, जिला पंचायत सदस्य सुरेश पासवान, प्रबंधक अखिल प्रताप सिंह, प्राचार्य सुरेश धर द्विवेदी, संचालक डॉ. मुन्ना कुमार वरुण, डॉ हरेंद्र कुमार, आदि अध्यापकगण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment