*गोरखपुर महाराजगंज स्थानीय निकाय विधान परिषद के सपा प्रत्याशी रजनीश यादव ने कहा कि भाजपा के दुष्प्रचार से सतर्क रहें*
*रिपोर्टर-बीपीमिश्र*
गोरखपुर महाराजगंज स्थानीय निकाय मतदाता ! उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रत्याशी विगत 6 वर्षों में मतदाताओं के बीच कहीं नजर नहीं आए और आज सत्ता बल बाहुबल धनबल तथा दुष्प्रचार के बल पर मतदाताओं को ठगने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन वह जान लें कि गोरखपुर महाराजगंज स्थानीय निकाय क्षेत्र का मतदाता पूरी तरह से परिवर्तन का मन बना चुके हैं अखिलेश जी के आशीर्वाद से मैं पूरी मुस्तैदी के साथ मतदाताओं के साथ खड़ा हूं अब तक लगभग60 % मतदाताओं से सीधा संपर्क कर चुका हूं तथा निरंतर क्षेत्र में डटा हुआ हूं रजनीश यादव ने कहा कि इस सीट से लगातार निर्वाचित होते रहे आदरणीय गणेश शंकर पांडे जी ने सेवा का इतिहास रचा है वह हमारे चुनाव के प्रभारी हैं हम उनके आशीर्वाद के साथ प्राण प्राण से इस चुनाव को लड़ रहे हैं और जीतने का काम करेंगे रजनीश यादव ने मतदाताओं से अपील किया कि किसी भी दुष्प्रचार व बहकावे में आने की जरूरत नहीं है इस चुनाव को जीतकर पंचायत प्रतिनिधियों व नगर निकाय प्रतिनिधियों के परामर्श के अनुसार विकास कार्य व संघर्ष आरंभ किए जाएंगे।
Comments
Post a Comment