डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता से मारपीट
भरतपुर। रुदावल के गांव खेडाठाकुर में डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता से वहां के कुछ लोगों ने मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट से आई गंभीर चोटों से घायल हुए कनिष्ठ अभियंता को उपचार के लिए रूदावल के अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला आरबीएम अस्पताल भरतपुर रैफर किया गया। सूचना पर रूदावल थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची और घायल कनिष्ठ अभियंता से मारपीट के मामले को लेकर जानकारी ली। घायल कनिष्ठ अभियंता मदनमोहन भंडारी ने पुलिस को बताया है कि वह डिस्कॉम के ठेकेदार के साथ गांव खेडा ठाकुर में विधुत निगम की लाईन को उतरवाने का काम कर रहे थे। इसी दौरान गांव निवासी भगवानसिंह व उसके भाई और बेटे सहित करीब एक दर्जन लोग आए और गाली गलौच करते हुए हमला कर मारपीट शुरू कर दी। जिससे उनके काफी चोटें आई है।
Comments
Post a Comment