*नशे के खिलाफ आबकारी विभाग इंदौर की कार्रवाई..... 600 लीटर हाथ भट्टी मदिरा व 2000 किलो ग्राम महुआ लाहान नष्ट व शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार*
इंदौर
सहायक आयुक आबकारी *राजनारायण सोनी* के निर्देशन में इंदौर जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत नियंत्रण कक्ष प्रभारी *राजीव द्विवेदी* के मार्गदर्शन में आज दिनांक 27/04/2022 को आबकारी महू अ व महू ब के द्वारा महू में विभिन्न स्थानों पर अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई ।
आज महू के ग्राम हसलपुर,मानपूर, भडखला तालाब व अन्य स्थानों पर दबिश दी गयी।
आज की कार्यवाही में कुल 11 छापों में 01 प्रकरण आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क के तहत व 10 प्रकरण आबकारी की धारा 34(1) F के तहत पंजीबध्द किये गये। जिसमें 01 आरोपी को गिरफ्तार कर मौके पर जमानत पर छोड़ा गया।
आज की कार्यवाही में कुल 200 लिटर हाथ भट्टी मदिरा व 6000 kg महुआ लहान सैंपल लेकर मोके पर नष्ट किया गया । जप्त मदिरा,महुआ लहान व सामग्री का कुल बाज़ार मूल्य लगभग 950000/- रुपए है।
आज की कार्यवाही आबकारी उपनिरिक्षक *शालिनी सिंह व मनीष राठौर* ने की।
एवं आबकारी आरक्षक सतेज कोपरगावकर,ओम प्रकाश राठौर, सावन सिसोदिया अजय चंद्रभाल,मोहित राइकवार एवं मुकेश रावत का सराहनीय योग्यदान रहा ।
Comments
Post a Comment