*सेफ सोसायटी, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश द्वारा फ्यूजनमाइक्रोफाइनेंस के सहयोग से वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता जागरूकता प्रशिक्षण के समापन*
*रिपोर्टर-बीपीमिश्र*
गोरखपुर 08 अप्रैल 2022कार्यक्रम का आयोजन ग्राम झझरी, पश्चिमी चंपारण, बिहार में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजदेव पासवान, मुखिया, भिखारी मांझी प्रतिनिधि वार्ड मेंबर, वार्ड मेम्बर हरेन्द्र रावत, पंच खैराती मियां एवं आशा कार्यकत्री रीना यादव ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान प्रोग्राम मैनेजर ब्रजेश चतुर्वेदी ने सेफ सोसाइटी द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि महिलाओं को वित्तीय मुद्दों पर जागरूक होना अति आवश्यक है। जिससे कि वें समाज में सम्मानजनक स्थान बनाकर अपने परिवार का उत्थान कर सके। मुख्य अतिथि श्री राजदेव पासवान, मुखिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज में होते रहने चाहिए जिससे महिलाएं अपने बच्चों एवं परिवार को अच्छी परवरिश दे सके। साथ ही डिजिटल एवं वित्तीय साक्षरता का ज्ञान द्वारा अपने परिवार को किसी भी प्रकार के आर्थिक धोखाधड़ी से बचा सके।
इस निःशुल्क प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षिका नीतू सिंह ने अपने सहयोगी दुर्गेश गुप्ता और उत्कर्ष मिश्रा के साथ महिलाओं को बचत करना, नियमित खर्च लिखना, बचत राशि को बैंक में रखने का लाभ, जरूरी और गैरजरूरी खर्चे पहचाना, एटीएम का उपयोग करना एवं विभिन्न पेमेंट गेटवे के बारे में जानकारी दिया था। साथ ही वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता के साथ फ्युज़न सहायता केंद्र का नेतृत्व कर रहे दुर्गेश गुप्ता फील्ड स्टाफ ने ग्रामीणों को जन-कल्याणकारी सरकारी योजनाओं से संबंधित जानकारियां दिया और ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ कर लाभान्वित किया।
सेफ सोसाइटी, उत्तर प्रदेश पिछले 16 वर्षों से महिलाओं, बच्चों तथा सामाजिक व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर कार्य कर रही है। कोविड-19 महामारी के दौरान संस्था ने किया था। है। पूर्व में वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम फ्यूज़न माइक्रोफाइनेंस के सहयोग से कुशीनगर एवं देवरिया जनपद में भी आयोजित किया गया था। जिसमें 681 महिलओं को प्रशिक्षित किया गया तथा अस्थाई फ्यूज़न सहायता केंद्र के माध्यम से ग्रामीणों को यथोचित जानकारी देकर 211 श्रम कार्ड बनवाया एवं 728 लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़ने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया गया। उसी क्रम में रामनगरी, मैनाटाड ग्राम में 210 महिलाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण तथा 227 ग्रामीणों को मार्च माह में फ्युज़न सहायता केंद्र द्वारा लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन एवं आभार ज्ञापन प्रोग्राम मैनेजर श्री ब्रजेश चतुर्वेदी द्वारा किया गया। इस दौरान मुख्य भूमिका में नीतू सिंह, सौरभ सिंह, उत्कर्ष मिश्रा, दुर्गेश गुप्ता तथा प्रत्यक्षदर्शी के रूप में ग्रामीण महिलाएं एवं मीडिया कर्मी उपस्थित रहें।
Comments
Post a Comment