*ऑल इंडिया ह्यूमन राइट संगठन द्वारा नवरात्रि नवमी के दिन फलाहारी फल वितरण किया गया*
*रिपोर्टर-बीपीमिश्र*
गोरखपुर 10 अप्रैल 2022ऑल इंडिया ह्यूमन राइट के जिला अध्यकनवरात्रि नवमी के दिन ऑल इंडिया ह्यूमन राइट के जिला अध्यक्ष मोहम्मद रजी के नेतृत्व में पूरे नवरात्र में जगह जगह पर फलाहारी फल वितरण किया गया उसी कड़ी में आज बक्शीपुर चौराहे पर प्राचीन शिव मंदिर एवं दुर्गा मंदिर बक्शीपुर चौराहे पर पुलिस चौकी के सामने मुख्य अतिथि पूर्व मेयर श्रीमती सत्य पांडे के द्वारा शुभारंभ किया गया ।पूरे नवरात्र में गरीबों मजदूरों को बेसहारों को और व्रत वाले भाइयों बहनों को केला सेब संतरा आदि बड़ी संख्या में वितरण किया गया ।कार्यक्रम में उपस्थित रहे ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स के जिलाध्यक्ष मोहम्मद रजी वरिष्ठ समाजसेवी हाजी अरशद जमाल सामा नी वरिष्ठ समाजसेवी जान मोहम्मद अमरनाथ जयसवाल अनिल जायसवाल करार मिर्जा राजेंद्र निषाद एहतेशाम हुसैन उर्फ समीर सूरजगढ़ आशीषश्रीवास्तव अशोक जयसवाल अरशद राही मोहम्मद अफजल राजू शर्मा अमर गुप्ता जावेद खान मोहम्मद आसिफ मनीष गुप्ता, अफजल, राजू शर्मा अमर गुप्ता, जावेद खान, मोहम्मद आसिफ, मनीष गुप्ता,आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment