*मेष की संक्रांति सतुआन आज :पं बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य*
*रिपोर्टर -बीपीमिश्र*
गोरखपुर। विद्वात जनकल्याण समिति द्वारा संचालित भारतीय विद्वत महासंघ के महामंत्री ज्योतिषाचार्य पंडित बृजेश पाण्डेय ने बताया कि मेष की संक्रांति 14 अप्रैल दिन बृहस्पतिवार को दिन में 10 बजकर 53 मिनट पर हो रहा है, जिसका पुण्यकाल चार घंटा पहले तथा चार घंटे बाद तक रहता है इस आधार पर प्रात: काल 6 बजकर 53 मिनट से लेकर मध्यान्ह काल 2 बजकर 53 मिनट तक दान पुन्य किया जाएगा।इस पर्व को सतुआन भी कहा जाता है तथा इस दिन सत्तू दान करने का बिशेष महत्व है।
पं बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य ने यह भी बताया कि एक मास से चल रहे खरमास की समाप्ती भी हो जाती है और इसी दिन से शुभ कार्यों जैसे विवाह आदि कार्य प्रारंभ हो जाते हैं तथा मेष राशि पर सूर्य के प्रवेश से गर्मी बढ़ जाती है,मिथुन राशि पर सूर्य के आने तक गर्मी ज्यादा पड़ती है,मान्यता है कि ऋषि मनीषियों ने इसी आधार पर सत्तूदान, प्याऊ,आदि की व्यवस्था कर जनमानस को शांति के लिए यह उपयोगिता बताईं।
Comments
Post a Comment