राष्ट्रीय मीणा महासभा ने सचिन पायलट को दिया ज्ञापन कहा कि राज्यसभा में आदिवासी समुदाय का बने सांसद_भूपेंद्र सिंह
भरतपुर:_राष्ट्रीय मीणा महासभा भरतपुर की ओर से आज कोटा निजामुद्दीन जन शताब्दी में निजामुद्दीन से गंगापुर की ओर सफर करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं विधायक सचिन पायलट को श्रीमती सोनिया गांधी राष्ट्रीय अध्यक्ष इंडियन नेशनल कांग्रेस के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें आगामी राज सभा चुनाव 2022 में राजस्थान से अनुसूचित जनजाति समुदाय के किसी भी व्यक्ति को राज्यसभा सदस्य के रूप में चुनने के लिए कहा गया यह कांग्रेस का विशेषाधिकार रहेगा वह इसे भेजें डेलिगेशन व्यक्ति विशेष की नहीं समुदाय के प्रतिनिधित्व की मांग करता है जानकारी देते हुए राष्ट्रीय मीणा महासभा के मुख्य महासचिव भूपेंद्र सिंह मीणा ने बताया की राष्ट्रीय मीणा महासभा सहित सभी आदिवासी संगठन एकजुट होकर इस बात के लिए प्रयासरत हैं कि कांग्रेस की ओर से आगामी राजसभा चुनाव के लिए राजस्थान से किसी आदिवासी नेता को चुनकर भेजा जाए उन्होंने सचिन पायलट से कहा कि राजस्थान में जो सरकार चल रही है उसमें अनुसूचित जनजाति समुदाय का अहम योगदान है क्योंकि आज तक अनुसूचित जनजाति समुदाय को राजस्थान कांग्रेस पार्टी द्वारा राज्यसभा में उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिला है अतः हमारी बात को आप के मार्फत श्रीमती सोनिया गांधी एवं कांग्रेस हाईकमान को पहुंचाना चाहते हैं ज्ञात हो इससे पहले इसी प्रकार के डेलिगेशन के माध्यम से राहुल गांधी ,केसी वेणुगोपाल जनरल सेक्रेटरी इंडियन नेशनल कांग्रेस , दिग्विजय सिंह एवं अन्य बड़े कद्दावर नेताओं को ज्ञापन के मार्फत इस बात के लिए आगाह कर चुके हैं आगामी समय में भी यह क्रम अनवरत रूप से जारी रहेगा सरकार के प्रत्येक नुमाइंदे तक यह संदेश पहुंचाने का प्रयास करेंगे इस अवसर पर राष्ट्रीय मीणा महासभा के विधिसलाहकर एडवोकेट वनय सिंह मीणा, भोमपाल मीना सीजीएसटी, रविन्द्रसिंह, जिलाअध्यक्ष एसटीएससी परिसंघ राजेंद्र सिंह मीणा, अशोक कुमार मीणा थाना अधिकारी, देवी सिंह मीणा रेलवे अधिकारी,रामचरण मीणा राजकीय रेलवे ठेकेदार, अजीत सिंह मीणा पिंगोरा, किशन सिंह मीणा, वीरेंद्र सिंह मीणा, बाबूलाल मीणा, करण सिंह, वीरेंद्र सिंह सहित समाज के एवं राष्ट्रीय मीणा महासभा के अनेकों कार्यकर्ता उस समय उपस्थित रहे सचिन पायलट ने सभी लोगों को आश्वस्त किया कि आप की मांग को जरूर दिल्ली तक पहुंचा दूंगा साथ ही उन्होंने इस बात की भी संभावना जताई की राजस्थान की सरकार आदिवासी समुदाय का विशेष ख्याल रखते हुए आपकी जायज मांग को स्वीकार करेगी। अंत में राष्ट्रीय मीणा महासभा के द्वारा उनको माला साफा व प्रतीक चिन्ह देकर किए गए सम्मान के लिए सभी टीम मेंबर्स को धन्यवाद ज्ञापित किया रिपोर्टर कृष्णा रुदावल से
Comments
Post a Comment