Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2023

DlightNews

*उत्तर प्रदेश, गोरखपुर,   हाईटेंशन बिजली की चपेट में आने से लाइन मैन झुलसा।          कैम्पियरगंज वार्ड नं 4 बसन्तपुर के भरपुरवा निवासी संविदा लाइनमैन श्रीनिवास पुत्र शमशेर प्रसाद की कल शनिवार देर रात करीब दस बजे हाईटेंशन बिजली की स्पर्श घात हो जाने से बुरी तरह झुलस कर घायल हो गए। बताते चलें कि श्रीनिवास रात में पावर हाउस कैम्पियरगंज सटडाउन लेकर बिजली फाल्ट को ठीक कर रहे थे कि अचानक हाईटेंशन बिजली की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस कर घायल हो गए उनका एक पुरा हाथ दुसरा आधा बुरी तरह झुलस गया घायल अवस्था में  तत्काल  उनको कम्पियरगंज सीएचसी लाया गया जहां उनकी हालात को गम्भीर देखकर उन्हें देर रात मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया  बताया जा रहा है कि हालात में अब सुधार है। रिपोर्टर, रबिंद्र निषाद, गोरखपुर।

DlightNews

*खजनी मंडल के भरोहिया शक्ति केंद्र के अंतर्गत  मन की बात कार्यक्रम में स्थानीय लोगों की भारी उपस्थिति रही*।  *वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र* गोरखपुर।आज मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने सर्वप्रथम इस कार्यक्रम के पिछले सौवें  संस्करण की रिकॉर्ड ब्रॉडकास्टिंग  की चर्चा करते हुए मन की बात कार्यक्रम की उपयोगिता और रिकॉर्ड संख्या में लोगों के जुड़ाव की चर्चा करते हुए एक 100 वर्ष से अधिक की माता जी द्वारा स्वयं को दिए गए आशीर्वाद का उल्लेख किया।आज के कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा उच्च शैक्षिक संस्थानों के माध्यम से चलाए जा रहे युवा संगम का उल्लेख करते हुए मोदी जी ने अरुणाचल के युवा छात्र ग्यामर और बिहार की छात्रा विशाखा सिंह से हुए संवाद को भी देश के साथ साझा किया जिसमें अरुणाचल के ग्यामर ने बताया कि कैसे उन्हें नीट के माध्यम से राजस्थान जाने का अवसर मिला जहां पर उन्होंने राजस्थानी वास्तुकला वहां की झीलें तथा अन्य विशेषताओं का उल्लेख किया तथा बताया कि किस प्रकार अरुणाचल से राजस्थान जाकर एक भारत और श्रेष्ठ भारत का संकल्प और प्रगाढ़ हुआ।इसी क्रम...

DlightNews

*राजशाही का प्रतीक है सेंगोल या राजदंड* *वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र* गोरखपुर ,27 मई, भारत बचाओ संविधान बचाओ आंदोलन के राष्ट्रीय संयोजक एवं विश्व शांति मिशन के अध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव ने संसद में लोकसभा अध्यक्ष के पास सेंगोल स्थापित किए जाने को राज्य शाही एवं सामंतवाद का प्रतीक बताया उन्होंने कहा कि ब्रिटिश सरकार द्वारा सत्ता हस्तांतरण के समय नेहरू जी को सेंगोल हस्तांतरित किए जाने का कोई प्रमाण नहीं है। तमिलनाडु के शैव मठ द्वारा सम्मान स्वरूप नेहरु जी को सैंगोल सौंपा गया था जिसे राजदंड भी कहा जाता है और नेहरु जी ने उसे म्यूजियम में रखवा दिया था क्योंकि इस देश में राजशाही नहीं स्थापित है,यस सेक्युलर देश है। वर्तमान सरकार द्वारा नवनिर्मित संसद मे लोकसभा अध्यक्ष के पास सैंगोल स्थापित किया जाना सरासर संघीय ढांचे का अपमान है एवं भारत के संविधान की भावनाओं का अपमान है। सेंगोल या राजदंड राजा के हाथ में होता है, इस देश में सरकार संसद के द्वारा चलती है और संसद में दो सदन है। लोकसभा और राज्यसभा और दोनों के अलग-अलग अध्यक्ष और उपसभापति होते हैं। ऐसे में लोकसभा अध्यक्ष के पास सैंगोल रखा जाना क...

DlightNews

*पत्रकार हितों के लिए सदैव संघर्ष चलता रहेगा-दिलावर सिंह*    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुलाने का लिया निर्णय        *वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र* गोरखपुर।महादेव झारखंडी  संगठन की स्थापना पत्रकार हितों की रक्षा के लिए की गई है और पत्रकारों के लिए जो भी संभव हो सकेगा भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति व सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ करेगा। उक्त बातें गोरखपुर इकाई की मासिक बैठक में संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार दिलावर सिंह ने अपने संबोधन में कहीं। वे महादेव झारखंडी में आर एस एम स्कूल में संगठन की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि पत्रकार हितों के लिए सतत संघर्ष चलता रहेगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय सलाहकार राजन सिंह सूर्यवंशी ने संगठन को और मजबूत बनाने के लिए बहुत से टिप्स दिए। संगठन के गोरखपुर मण्डल अध्यक्ष डॉ सतीश चंद्र शुक्ला ने कहा कि संगठन के लिए पत्रकारों का हित सर्वोपरि है। उन्होंने घोषणा की कि अक्टूबर में गोरखपुर में संगठन का प्रांतीय अधिवेशन कराया जाएगा जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि होंगे।   इ...

DlightNews

*श्रीमती ज्योति यादव को समाजवादी महिला सभा का राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया है।* *वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र* गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश जी के निर्देश पर समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती जूही सिंह ने गोरखपुर निवासी श्रीमती ज्योति यादव को समाजवादी महिला सभा का राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया है। इनके मनोनयन पर जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम, कृष्ण कुमार त्रिपाठी पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल यादव,जगदीश यादव,चन्द्रबली यादव,डा•मोहसिन, अवधेश यादव, प्रहलाद यादव, रजनीश यादव,नगीना प्रसाद साहनी,विजय बहादुर यादव, यशपाल रावत,श्रीमती राजमती निषाद, अमरेंद्र निषाद श्रीमती काजल निषाद, जियाउल इस्लाम, शहाब अंसारी,इनामुल्ला खान एडवोकेट, हाजी शकील अंसारी, मनुरोजन यादव, साधू यादव, अखिलेश यादव, मैना भाई, करूणा निधान प्रजापति, हरेन्द्र यादव, आनन्द राय, धनन्जय सिंह सैथवार,चर्चिल अधिकारी, गवीश दुबे, अनूप यादव, अविनाश तिवारी, सुमन पासवान, बिन्दा देवी,अनारकली मौर्य, लक्ष्मी शर्मा,कंचन श्रीवास्तव, शिवशंकर गौड़, रामा यादव, अर्जुन यादव, हैरी यादव आदि ने बधाई दिया।

DlightNews

*रक्तवीर युवा क्लब ने स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का किया आयोजन* रक्तदान है महादान، स्वेच्छा से रक्तदान मे सहयोग करें-कुलदीप पाण्डेय *वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र* गोरखपुर  ।रक्तवीर युवा क्लब के नेतृत्व व गोरखपुर चैरिटेबल ब्लड बैंक के सहयोग से गोरखपुर पुलिस लाइन में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि एसएसपी गोरखपुर डा. गौरव ग्रोवर जी के मार्गदर्शन मे लगभग 50 रक्तवीरों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तवीर युवा क्लब के  संचालक शिवाम्बूज पटेल की अध्यक्षता व अरविंद यादव की उपस्थिति मे सम्पन हुआ।शिविर के दौरन रक्तदाताओं को विशिष्ठ अतिथि मे उपस्थित गोरखपुर एसपी ट्राफिक महेन्द्र पाल सिंह,न्यूरो सर्जन डा. सौरभ श्रीवास्तव,गुरुद्वारा जटाशंकर अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह,वरिष्ठ समाजसेवी विजय श्रीवास्तव,युवा जनकल्याण समिति अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय,समाजसेवी जितेन्द्र प्रजापति,सोभित श्रीवास्तव व संचालक शिवाम्बूज पटेल ने प्रशस्ति पत्र, मेडल व स्मृति चिंह देकर रक्तदाता सम्मान से सम्मानित किये।विशिष्ठ अतिथियों ने रक्तदान को महादान बताते हुए जनमानस से स्वेच्छा पूर्वक रक्तदा...

DlightNews

*सेफ सोसाइटी के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय मासिक धर्म दिवस का आयोजन हुआ सम्पन्न*  *वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र* गोरखपुर। अंतरराष्ट्रीय मासिक धर्म दिवस का आयोजन सेफ सोसाइटी के दफ्तर में किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे गाइनो ऑनकोलॉजिस्ट श्रीमति रोली पूर्वार  उपस्थित थी। इस कार्यकर्म का प्रारंभ श्रीमति रोली पुरवार के दीप प्रज्वल के साथ आरंभ हुआ जिसके बाद श्रीमति रोली पुरवार ने लड़कियों को मासिक धर्म के बारे में जानकारी दी। उन्होंने मासिक धर्म को समझते हुए बताया कि लड़कियों के शरीर में हार्मोन में होने वाले बदलाव की वजह से गर्भाशय में रक्त और अंदरूनी हिस्से में होने वाले स्त्राव को मासिक धर्म कहते है। और इस दौरान लड़कियों के शरीर में होने वाले बदलाव से घबराना नहीं चाहिए। क्योंकि मासिक धर्म के बाद सब कुछ सामान्य हो जाता है। बस हमें इस   दौरान अपने शरीर की साफ सफाई रखनी चाहिए, और हमे सैनिटरी पैड का इस्तेमाल करना चाहिए और उसे 3 से 4 घंटे में बदल देना चाहिए। इसके अतिरिक्त, लड़कियों को मासिक धर्म चक्र समझने के लिए प्रोजेक्टर के माध्यम से एक वीडियो दिखाया गया। सेफ सोसाइट...

DlightNews

* विधानसभा सांवेर में विजय संकल्प यात्रा लेकर निकले विजय राठौर बंटी भैया  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री कमलनाथ जी के पांच वचन लेकर निकले गांव गांव मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विजय राठौर बंटी भैया किसानों का होगा कर्ज माफ, महिलाओं को बिना शर्त मिलेंगे 1500 सो रुपए ,100 यूनिट बिजली माफ 200 यूनिट आफ, गैस सिलेंडर मिलेगा मात्र ₹500 में ,लागू होगी पुरानी पेंशन योजना के वचन पत्र के उद्देश्य को लेकर गांव चंद्रावतीगंज, शिवपुरखेड़ा ,बालरिया, रालामंडल, गुलावट ,पंचोला, चित्तौड़ा ,सिन्नोद, मंडोट, मुस्काता मगरखेड़ी, दुमनी में गांव वासियों द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया साथ में यात्रा संयोजक उत्तम ठाकुर जी, रितेश ठाकुर जी, बाबूलाल पटेल जी,जीवन सिंह चौहान जी, राजकुमार ठाकुर जी, आत्माराम जी सरपंच, ईश्वर सिंह जी ,गोपाल सिसोदिया जी, हरि सिंह जी, मुकेश जाधव जी ,अंतर पहलवान जी ,शिव सेक्रेटरी, राजा भैया, शांतिलाल जी, ओम प्रकाश चौधरी जी,संजय पटेल जी,पवन चौधरी जी , मनोज मीणा जी सहित सेकंडों कार्यकर्ता यात्रा में शामिल हुए

DlightNews

प्रतापगढ़ *नगर पंचायत कटरा गुलबा सिह के चेयरमैन अशोक यादव मुन्ना यादव ने अपने वार्ड मेंबर सहित किया शपथ ग्रहण** बतौर मुख्य अतिथि विश्वनाथगंज बिधायक जीतलाल पटेल ने मां सरस्वती का पूजन कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की राजकुमार यादव उपजिलाधिकारी न्यायिक लालधर यादव की उपस्थिति में हुआ भव्य स्वागत अभिनन्दन व नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह अध्यक्ष अशोक मुन्ना यादव सहित निर्वाचित सभासदों ने ली शपथ ईश्वर की शपथ लेता हूं कि सत्य निष्ठा से ईमानदारी से बगैर भेदभाव पूर्ण कार्य करूंगा जीत लाल पटेल बिधायक विश्व नाथगंज उपजिलाधिकारी न्यायिक लालधर यादव  राज कुमार यादव समाज सेवी चेयरमैन अशोक कुमार यादव मुन्ना यादव सुनील कुमार सिंह अधिशासी अधिकारी कटरा गुलाब सिंह नगर पंचायत शपथ ग्रहण समारोह में क्षेत्र के संभ्रांत जन महिलाओं बहनों युवाओं की उपस्थिति में संपन्न हुआ

DlightNews

*नेहरू युवा केंद्र का युवाओ के विकास में अहम योगदान- कृषि मंत्री* युवा ही देता है देश के भविष्य को आकार -सूर्य प्रतापशाही *वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र*  गोरखपुर।युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र गोरखपुर के तत्त्वधान में आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत प्रधानमंत्री द्वारा दिए अमृत काल के पंच प्रण की 2047 के भारत की संकल्पना पर आधारित युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के ऑडटोरियम सभागार में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री माननीय सूर्य प्रताप शाही जी ने शिरकत की।कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही जी ने कहा कि युवा ही है जो देश के भविष्य को आकार देता है। किसी भी देश की प्रगति और विकास इस बात पर निर्भर करती है कि उसका युवा कितना शिक्षित और परिश्रमी है। वही बतौर अतिथि के रूप में संबोधित करते हुये सांसद कमलेश पासवान ने कहा युवा जितना परिश्रमी होगा उस देश का भविष्य उतना ही उज्ज्वल होगा। हमारे देश के युवाओं को उत्कृष्ट शिक्षा और अच्छा स्वास्थ्य मिले तो राष्ट्र की सफलता को ऊंचाइयों तक पहुंचने से को...

DlightNews

*मोदी सरकार के नौ वर्ष सफलतम पूर्ण होने पर आयोजित हुआ कार्यक्रम* *वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र* गोरखपुर।कौड़ीराम भारत सरकार के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलने वाली सरकार के सफलतम  नौ वर्ष पूर्ण होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौड़ीराम में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 संतोष वर्मा,ऑनरेरी डा0 विनय श्रीवास्तव सहित  अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को मुख्य अतिथि बांस गांव के सांसद कमलेश पासवान ने सम्मानित किया।कमलेश पासवान ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा किसानों के लिए फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि, उज्जवला योजना, जल मिशन,प्रधानमंत्री मातृत्व बन्दन योजना , जननी सुरक्षा योजना , राष्ट्रीय बाल सुरक्षा योजना ,  आयुष्मान  भारत  सहित सैकड़ों जनकल्याणकारी योजनाओं द्वारा देश की आम जनता कोलाभांवित किया है।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा देश मे ऐसी व्यवस्था लागू की गई है कि आज सरकार की दी गयी राशि जनता के खातों में पहुंचती है. आज भी अन्नपूर्णा अन्न योजना के तहत करोड़ों परिवारों को 2 रुपये किलो गेंहू चावल दिए जा रहे हैं।किसान सम्मान निधि योजना पीएम ...

DlightNews

विधानसभा सांवेर के ग्राम टाकुन में शिवनारायण मुकाती जी, गौरव पटेल जी के निवास पर गांव गैर माता पुजन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया

DlightNews

जनपद पीलीभीत में  पर्यावरण एवं स्वच्छता के लिए विख्यात "जन जागरण समूह" तथा राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत सामाजिक संस्था" भारत विकास परिषद "ने आपस में तालमेल कर नकटा  दाना चौराहा एवं कचहरी  तिराहे पर "जन जागरण स्वच्छता अभियान "का संदेश जनता को दिया ,,भारत विकास परिषद के जिला प्रभारी डॉ अनिल सक्सेना ने बताया की कचहरी तिराहा  पर गुप्ता जी के होटल /चाय रेस्टोरेंट तथा  नकट।द।न। चौराहे पर लक्ष्मण चाय वालों की दुकान पर समस्त जन समुदाय को स्वच्छता के प्रति जागृति का संदेश दिया गया और अनिल मेनी जी की ओर से प्रदत्य डस्टबिन का वितरण भी  किया गया। कचहरी तिराहे पर नुक्कड़ सभा में बोलते हुए अनिल मेनी जी एवं लक्ष्मीकांत शर्मा जी ने सभी जन समुदाय से पर्यावरण एवं स्वच्छता के प्रति जागरण का संदेश दिया और सभी से अपील की कि सभी लोग बाजार जब जाया करें तो अपने साथ अपना कपड़े का थैला अवश्य लेकर जाए करें जिससे कि ज्यादा से ज्यादा स्वच्छता का हम ध्यान रखे और प्लास्टिक के थैलों को दूर कर सके ,,नकटा गाना नुक्कड़ सभा पर बोलते हुए भारत विकास परिषद के अध्यक्ष श्री सौरभ सक्सेना जी ने कहा आ...

DlightNews

* बरेली से संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट 26.05.2023* श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली द्वारा आज दिनांक 26.05.2023 को दिन शुक्रवार को परेड का निरीक्षण किया गया जिसमे आरक्षी 3316/202120764 ना0पु0 विनीत कुमार द्वारा उत्कृष्ट टर्न-आउट प्रदर्शित किया गया,जिसकी श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,बरेली द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी तथा श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,बरेली द्वारा उपरोक्त आरक्षी को उत्साहवर्धन हेतु श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक,बरेली से 500/ रुपये के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत कराया गया।

DlightNews

*एसएसपी ने उत्तरी क्षेत्र के थाना चिलुआताल का किया औचक निरीक्षण*  गोरखपुर।आज  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा जनपद के उत्तरी क्षेत्र के थाना चिलुआताल का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान थानो पर बने जनसुनवाई डेस्क, महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनस कक्ष, आवेदको हेतु बैठने का स्थान, पीने के पानी की व्यवस्था, थाना कार्यालय एवं सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण किया गया तथा सम्पूर्ण परिसर को साफ व स्वच्छ रखने एवं कार्यालय के अभिलेखों को बेहतर व अद्यावधिक एवं व्यवस्थित रख रखाव, प्रार्थना पत्र प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही, अपराध/अपराधियों के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही करने, थाने पर रखे वाहनो का बेहतर रख-रखाव करने तथा थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया । रिपोर्टर, रबिंद्र निषाद,गोरखपुर।

DlightNews

*उत्तर प्रदेश, गोरखपुर* *स्वर्गीय पंडित हरिशंकर तिवारी के गांव टांड़ा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव* --------------------------------  पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के गांव टांडा स्थित आवास पर पहुंच कर पुर्व मंत्री स्व हरिशंकर तिवारी को श्रद्धांजलि अर्पित किए। रिपोर्टर, रबिंद्र निषाद, गोरखपुर।

DlightNews

*उत्तर प्रदेश, गोरखपुर रेलवे कर्मचारी की धारदार हथियार से हुई हत्या* गोरखपुर गोरखनाथ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत दिग्विजय नगर में रेलवे कर्मचारी की धारदार हथियार से हत्या हो गई है। बताते चलें कि अफरोज अंसारी दिग्विजय नगर में ग्राउंड फ्लोर पर पत्नी के साथ रहते थे। अफरोज अंसारी रेलवे कर्मचारी थे। मकान में उपरी मंजिल पर  किराएदार  भी रहते थे ।अज्ञात बदमाशों ने किसी धारदार हथियार से हत्या कर दिए। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई, क्षेत्राधिकारी कोतवाली जगतराम कन्नौजिया, गोरखनाथ थाना प्रभारी विज्ञानकर।  पुलिस वालों ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम केलिए भेज दिया। बदमाशों की धरपकड़ एवं हत्या के वजह को पुलिस पता लगा रही है। रिपोर्टर, रबिंद्र निषाद, गोरखपुर।

DlightNews

*सामाजिक संप्रेषण में कमी स्वलीनता का लक्षण है-डॉ महिमा मित्तल* *वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र* गोरखपुर।सीआरसी  में जन-जागरूकता कार्यक्रम के  अंतर्गत आज स्वालीनता की पहचान, हस्तक्षेप और प्रबंधन विषय पर एक दिवसीय जन-जागरूकता  कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एम्स गोरखपुर कि डॉ महिमा मित्तल ने कहा कि स्वालीन बच्चों में सामान्य रूप से सामाजिक संप्रेषण की कमी पाई जाती है। जिससे उनका व्यवहार भी प्रभावित होता है। अभिभावकों को अपने बच्चों के मनोसंवेज्ञों को समझते हुए उनके साथ काम करना चाहिए तथा उचित थेरेपी लेनी चाहिए। पहचान होने के बाद उनको पुनर्वास केंद्र पर ले जाने में देरी नहीं करनी चाहिए। सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर श्री नीरज मधुकर ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए स्वालीनता की पहचान और प्रबंधन पर आधारित इस कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक श्री रॉबिन सहित सीआरसी गोरखपुर के सभी अधिकारी और कर्मचारी गण मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन और उनके अभिभावकों ने  प्रतिभा...

DlightNews

*सूचना सम्प्रेषण में दिक्कत शिजोफ्रेनिया के लक्षण- डॉ आमिल हयात खान* *वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र* गोरखपुर।सीआरसी  में आज विश्व मनोविदलता दिवस के अवसर पर एक  जन-जागरूकता  कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डॉ आमिल हयात खान ने कहा कि शिजोफ्रेनिया के मरीज अपने अंदर एक ऐसा विश्वास विकसित कर लेते हैं कि  कोई ना कोई उनके खिलाफ षड्यंत्र कर रहा है। जिससे वे मानसिक समस्या का सामना करते हैं। शिजोफ्रेनिया अब  लाइलाज  नहीं है बल्कि इसे उचित काउंसलिंग और दवा द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है। बुद्धा पीजी कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ अमृतांशु शुक्ला ने कहा कि यदि हमें कोई बात सही से समझना है तो अपने दृष्टिकोण को विस्तारित करना होगा। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक श्री राजेश कुमार ने किया। इस अवसर पर सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर श्री नीरज मधुकर ने कहा कि शिजोफ्रेनिया मुख्य रूप से जागरूकता से संबंधित एक डिसऑर्डर है जिसके लिए सीआरसी और बीआरडी मेडिकल कालेज तथा एम्स से संपर्क किया जा सकता है...

DlightNews

*कार्यकर्ता संगठन के आधार - युधिष्ठर सिंह* लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा *वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र* गोरखपुर।बड़हलगंजनगरपंचायत चुनावों की सफलता के बाद भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुट गई है। इसी कड़ी में बड़हलगंज में आयोजित महासम्पर्क अभियान के दौरान जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ने कार्यकर्ताओं को सहेजते हुये कहा कि किसी भी संगठन की मजबूती का आधार होते हैं कार्यकर्ता।भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के सम्मान और स्वाभिमान का सबसे पहले ध्यान रखती है।मंगलवार को बड़हलगंज स्थित रामवती मैरेज हाल में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष ने कहा कि कार्यकताओ के दम पर ही आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है। विकास की यात्रा को अनवरत जारी रखते हुये हमें आगामी लोकसभा चुनावों में सफलता की एक नई इबारत लिखनी होगी, जिसके लिये सभी कार्यकर्ता अभी से योजनाबद्ध तरीके से कार्य शुरू कर दे। उन्होंने भाजपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा लोकसभा चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर तय की गई योजनाओं की जानकारी देते हुये उसी के हिसाब से कार्य करने के लिये रणनीति तय करने को...

DlightNews

*भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश द्वारा गोरखपुर नौशाद अली सिद्दीकी के दिशा निर्देशन आयोजित हुआ* *वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र* गोरखपुर ।भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश द्वारा गोरखपुर  शिक्षा संकाय  गोरखपुर विश्वविद्यालय में बी एड प्रशिक्षुओं का पंचदिवसीय अनिवार्य स्काउट गाइड परिचयात्मक प्रशिक्षण शिविर सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट सप्तम मंडल गोरखपुर नौशाद अली सिद्दीकी के दिशा निर्देशन आयोजित हुआ ।शिविर समापन के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के रोवर रेंजर प्रभारी प्रोफेसर डॉ विनय कुमार सिंह ने कहा कि समयबद्धता व अनुशासन ब्यक्ति के जीवन में दो महत्वपूर्ण अंग है इसे साथ लेकर चलने वाला अपने लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करता है ।कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर सुषमा पांडे ने कहा कि अव्यवस्थित जीवन से अच्छा है कि हम संस्कारित एवं शिक्षित समाज के बीच एक कुशल शिक्षक के रूप में  परिस्थितियों के अनुरूप बच्चों को तैयार करे ।शिविर में प्रशिक्षक अजय गुप्ता बजरंगी एडवोकेट ने कहा कि समयानुसार शासन ने स्काउट गाइड शिक्षा के  क्रिया कलापों को बेसिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा तक अनिवार्य किया ह...

DlightNews

*इंडियन ह्यूमन राइट्स ऑर्गनिजेशन व सेवा ट्रस्ट के  संयुक्त तत्वाधान में समाज सेवियों  को सम्मानित किया*  *वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र* गोरखपुर।इंडियन ह्यूमन राइट्स ऑर्गनिजेशन व सेवा ट्रस्ट संगठन के पदाधिकारियों ने शॉल, बूके व माला पहनाकर सम्मानित किया  उसकेकरने वाले और एम एस आई इण्टर कालेज के नए निर्विरोध प्रबंधक महबूब हरिस सईद व  उपाध्यक्ष हसन जमाल को चुने जाने  व दिलशाद आलम को जगन्नाथपुर वार्ड पार्षद बनने  पर संगठन ने गोरखपुर में पुरज़ोर इस्तक़बाल स्वागत किया।संगठन के पदाधिकारियों ने शॉल, बूके व माला पहनाकर सम्मानित किया। उसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष मो रजी  व महासचिव सेवा ट्रस्ट के शहाब हुसैन एवं टीम के साथ साहबगंज पहुँचकर  हसन जमाल उर्फ बबुआ भाई को भीसम्मानित किया गया । जिनको भी इस उपलब्धि पर उन्हें माला व फूलों के साथ उनका ज़बरदस्त इस्तकबाल  किया ।अंतरराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी गुलाम सरवर ने बताया कि प्रबंधक साहब एक नेकदिल और खुसूसी मिज़ाज़ और मेहमानों का दिल से इस्तबाल करने के लिए ही जाने जाते हैं।उनके दिलों में सभी के लिये  बेइंतहा प्यार ...

DlightNews

*41वें स्थापना दिवस पर ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर्स एसोसिएशन के प्रांतीय सम्मेलन का हुआ आयोजन* *वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र* गोरखपुर।ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर्स एसोसिएशन का 41वां प्रांतीय सम्मेलन उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्वेश्वरैया सभागार में वार्षिक महान सम्मेलन पूर्व सांसद एवं आइसना के प्रांतीय अध्यक्ष जुगल किशोर एवं सुश्री आरती त्रिपाठी महामंत्री आइसना एवं सदस्य पी सी आई के सहयोग से संपन्न हुआ।कार्यक्रम में देश के विभिन्न प्रदेशों से आए पदाधिकारियों व सदस्यों ने भाग लिया। हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली के साथ-साथ दक्षिण भारत के पदाधिकारी भी भारी संख्या बल के साथ सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार स्वतंत्र मिश्रा द्वारा किया गया। आइसना के उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद जुगल किशोर ने एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव शंकर त्रिपाठी का स्वागत किया। प्रांतीय सम्मेलन में आए विशिष्ट अतिथि मंत्री जितिन प्रसाद, आइसना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव शंकर त्रिपाठी व राष्ट्रीय महामंत्री आरती त्रिपाठी सदस्य, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया और यूपी के ...

DlightNews

*शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्ति भी बेहतर प्रबंधन से समाज में बना सकते हैं अपनी पहचान* *वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र* गोरखपुर।चलन दिव्यांगता से ग्रसित दिव्यांगजनों की मनोसामाजिक समस्याओं के प्रबंधन के लिए सीआरसी गोरखपुर में ई-परामर्श  श्रृंखला 222 का आयोजन किया गया। इस ऑनलाइन वेबिनार को बतौर वक्ता संबोधित करते हुए  श्री राजेश कुमार यादव, पुनर्वास अधिकारी सीआरसी गोरखपुर ने चलन दिव्यांगता से ग्रसित दिव्यांगजनों के लिए रोजगार के अवसर की उपलब्धता पर अपने विचार व्यक्त किए तो सीआरसी गोरखपुर के भौतिक चिकित्सा विभाग के प्रवक्ता श्री विजय कुमार गुप्ता ने चलन दिव्यांगजनों के लिए थेरेपी प्रबंधन की बात करते हुए कहा कि उचित एक्सरसाइज के द्वारा ऐसे दिव्यांगजनों का पुनर्वास किया जा सकता है। सीआरसी गोरखपुर के नैदानिक मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री राजेश कुमार ने कहा कि चलन दिव्यांगता से ग्रसित दिव्यांगजन भी अनेक मनोसामाजिक समस्याओं का सामना  करते हैं जिसके लिए उनको उचित परामर्श की आवश्यकता होती है। सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर श्री नीरज मधुकर ने कार्यक्रम की सफलता पर प्रस...

DlightNews

आज भारत सरकार के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश सरकार के  "खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स मशाल रैली" का भारत विकास परिषद द्वारा नकटादाना चौराहा पर अनिल अनुरीता अस्पताल प्रांगण में भव्य स्वागत किया गया ।।भारत विकास परिषद के जिला प्रभारी डॉ अनिल सक्सेना ने बताया कि उत्तर प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार के यूनिवर्सिटी लेवल के छात्र छात्राओं को जागृत करने के लिए एक खेलो इंडिया रैली मशाल रैली का आयोजन किया गया है ।।मशाल रैली का नेतृत्व श्री प्रदुमनसिंह तथा जीतू शुभंकर जी कर रहे थे, स्थानीय जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री राजकुमार जी के नेतृत्व में पीलीभीत में विशाल रैली का आयोजन प्रशासन के सहयोग से आज सुबह 7:30 बजे गांधी स्टेडियम से प्रारंभ हुआ जो कि नकटादाना पर 11:00 बजे पहुंचा ।।भारत विकास परिषद के अध्यक्ष श्री सौरभ सक्सेना एवं सचिव श्री सुधीर कुमार सिंह ने सभी  रैली के साथ आए लोगों क। भारत विकास परिषद का पटका पहनाकर स्वागत किया।।  ज्ञात ह रैली का यह 18 जिला है, इससे पहले रैली 17 जिलों में भ्रमण कर चुकी है क्रीड़ाधिकारी  राजकुमार जी ने बताया कि इस रैली से जनपद ...

DlightNews

गांवो में बढ़ते शहरीकरण का आईना है किताब ईगल आफ़ विलेज  बरेली। सी आर पी एफ से जुड़े संदीप यादव द्वारा लिखित छटी पुस्तक "ईगल आफ़ विलेज" का लोकार्पण समारोह  'रोटरी भवन' में हुआ, जिसमें विशिष्ट अतिथिगण के रूप में माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सौरभ अग्रवाल, बरेली कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग की शिक्षिका डॉ वंदना वर्मा, उत्तराखण्ड की लोक गायिकायें श्रीमती ज्योति उप्रेती सती व डॉ नीरजा उप्रेती, पंडित दीन दयाल विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अवनीश यादव, साइकिल बाबा के नाम से विख्यात संजीव जिंदल मंचासीन रहे तथा वक्तागण के रूप में धीरेंद्र सिंह वीर, आशुतोष वाजपेयी, आशीष दीक्षित रहे। कार्यक्रम आयोजक व लेखक संदीप यादव ने बताया कि ये पुस्तक गांव के विकास पर बेस्ड है इसमें गांव के शहरीकरण पर समाज को आईना दिखाया गया है, मर्डर मिस्ट्री भी है इसलिए सस्पेंस भी क्रियेट किया गया है, कोर्ट रूम ड्रामा भी है कुल मिलाकर आज के दौर की कहानी है ईगल आफ़ विलेज।  सौरव अग्रवाल ने कहा कि गांव अब शहर बनते जा रहे है हमें अपनी संस्कृति को बचाना है वरना देश भी खत्म हो जायेगा, हम अपने कॉलेज की ल...

DlightNews

विधानसभा सांवेर के सांवेर नगर के पुर्व पार्षद रामचरण सोलंकी जी की सुपुत्री दीपिका सोलंकी जी के विवाह समारोह में सम्मिलित होकर बधाई शुभकामनाएं दी

DlightNews

रहपुरा गांव में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, घर में मचा कोहराम          जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _  थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव रहपुरा जागीर गांव में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। घर में मचा कोहराम। परिजनों ने जताई हत्या की आशंका। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को बरेली भेजा। फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव रहपुरा जागीर में संदिग्ध परिस्थितियों में चरन सिंह पुत्र राम दयाल उम्र 18 वर्ष का शव गांव के बहार साइड में बने एक मकान के पीछे पेड़ पर रस्सी के सहारे नीचे लटका मिला।  सुबह के समय गांव के लोग वहां से गुजरे तो शव को पेड़ से लटकता देखा उसके बाद पूरे गांव में शव मिलने की खबर पूरे गांव में आग की तरह फ़ैल गई।  सभी ग्रामीण वासी वहां दौड़कर शव देखने पहुंचे। उसके बाद ग्रामीणों ने मृतक के पिता रामदयाल को फोन कर जानकारी दी।  मृतक चरन सिंह के पिता राम दयाल ने बताया की शनिवार को वह शादी में शामिल होने उमरसिया गांव में एक रिस्तेदारी में गए थे। रविवार सुबह गांव के लोगों के द्वारा उनके बेटे की मौत होने की खबर दी...

DlightNews

*तपती गर्मी मे बेजुबान पशुुओं की प्यास बुझाते गोरखपुर के युवा समाजसेवी-कुलदीप पाण्डेय* *वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र* गोरखपुर।  प्रचण्ड गर्मी को ध्यान मे रखते हुए सामाजिक संगठन युवा जनकल्याण समिति गोरखपुर के प्रमुख व अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने बेजुबान पशु पक्षियों की भुख प्यास मिटाने के लिए वर्तमान मई जून के गर्मी माह मे पीने योग्य पानी की व्यवस्था कर अभियान प्रारम्भ किये।समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने अपने आवास राजेन्द्र नगर पश्चिमी गोकुलधाम से पशुुओं की प्यास बुझाने हेतु टब मे पानी रखे जिससे पशुु विचरण करते हुए अपनी प्यास कम कर सके. ऐसे ही जनमानस को जागरुक कर शीतल पानी का टब उचित स्थान पर लगाकर पशुुओं की सेवा व अपने अपने घरों के छत पर दाना पानी का वर्तन रखकर पक्षियों की भूख प्यास बुझाने का नेक कार्य किया जा रहा है. कुलदीप पाण्डेय ने कहा की गर्मी में मानव के साथ साथ बेजुबान पशु पक्षियों के लिए बहुत ही कष्टप्रद होता है,पशु-पक्षियों को जिंदा रहने के लिए हर रोज पानी की जरूरत पड़ती है,गर्मियों मे साल भर सैकड़ों पक्षी और आवारा पशु पानी की कमी से मर जाते हैं।जिस तरह इंसान को शुद्...

DlightNews

*सेफ सोसाइटी एवं लाउडस्पीकर 90एफएम  के संयुक्त  तत्वाधान में बच्चों के व्यक्तित्व विकास हेतु जूनियर आर.जे. कॉन्टेस्ट   के तहत चयनित बच्चों को प्रशिक्षित किया जायेगा* *वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र* गोरखपुर।लाउडस्पीकर90 एफ.एम. कर रहा है ।जूनियर आर.जे. कॉन्टेस्ट इसके   तहत बच्चों में जागरूक लाया जाएगा। बच्चों के लिए जूनियर आरजे कॉन्टेस्ट  जहां पर बच्चों को प्रशिक्षित किया जायेगा।  ,आर.जे.समर कैम्प  की ट्रेनिंग उपरांत बच्चों के अंदर से स्टेज फीयर , बच्चे स्पष्ट ढंग से रख सकेंगे अपनी बात ‌, और होगा व्यक्तित्व का विकास ,संकुचित एवं शर्मीले   स्वभाव के बच्चों की प्रतिभा को निखार कर  किया जाएगा मुखर . जागरूक अभिभावक अपने बच्चों के व्यक्तित्व विकास  हेतु इस कार्यक्रम में प्रतिभाग कराने हेतु संपर्क कर सकते है। , लाउडस्पीकर 90एफएम  लेन नंबर 3 मानस विहार कॉलोनी संगम चौराहा नियर पादरी बाजार गोरखपुर।संपर्क नो. 91 90057 00490उपरोक्त  बिषय की जानकारी कार्यक्रम के संजोजक शैलेन्द्र चतुर्वेदी जी द्वारा प्राप्त हुई।

DlightNews

*उत्तर प्रदेश गोरखपुर कालेसर जीरो प्वॉइंट पर सड़क दुर्घटना में यूवक की मौत* कलेसर /सहजनवा जीरो प्वॉइंट पर ग्राम घूरापाली, जिला- सन्त कबीर नगर निवासी संजय तिवारी की सड़क हादसा में तत्काल मौत हो गई कोई बड़ी अज्ञात वाहन इनके सर को रौंदते हुए फरार हो गया इनके बाईक का नम्बर यूपी 65है। रिपोर्टर रबिंद्र निषाद, गोरखपुर।