*उत्तर प्रदेश, गोरखपुर, हाईटेंशन बिजली की चपेट में आने से लाइन मैन झुलसा। कैम्पियरगंज वार्ड नं 4 बसन्तपुर के भरपुरवा निवासी संविदा लाइनमैन श्रीनिवास पुत्र शमशेर प्रसाद की कल शनिवार देर रात करीब दस बजे हाईटेंशन बिजली की स्पर्श घात हो जाने से बुरी तरह झुलस कर घायल हो गए। बताते चलें कि श्रीनिवास रात में पावर हाउस कैम्पियरगंज सटडाउन लेकर बिजली फाल्ट को ठीक कर रहे थे कि अचानक हाईटेंशन बिजली की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस कर घायल हो गए उनका एक पुरा हाथ दुसरा आधा बुरी तरह झुलस गया घायल अवस्था में तत्काल उनको कम्पियरगंज सीएचसी लाया गया जहां उनकी हालात को गम्भीर देखकर उन्हें देर रात मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया बताया जा रहा है कि हालात में अब सुधार है। रिपोर्टर, रबिंद्र निषाद, गोरखपुर।
DlightNews