*समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर पूर्व मंत्री पं0 हरिशंकर तिवारी एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय यादव के पिता बृज चंद्र स्वरूप यादव (97) के निधन पर शोक प्रकट किया गया*
*वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र*
गोरखपुर।समाजवादी पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर पूर्व मंत्री पं0 हरिशंकर तिवारी एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय यादव के पिता बृज चंद्र स्वरूप यादव (97) के निधन पर शोक प्रकट किया गया और उनके शोकाकुल परिवारीजनो के प्रति संवेदना व्यक्त की गई। जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम ने कहा कि पं0 हरिशंकर तिवारी नेताजी के बहुत करीबी थे। पं0 हरिशंकर तिवारी जी छःह बार विधायक पांच बार विभिन्न मंत्रिमण्डलों में कैबिनेट मंत्री रहे। पूर्वांचल के जनप्रिय नेता के निधन से प्रदेश की राजनीति में भारी रिक्तता आई है। शोक सभा में सभी उपस्थित नेताओं ने दो मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि दी।
Comments
Post a Comment