*विवेकानंद सेवा मिशन द्वारा समाजसेवी डिजिटल चिकित्सालय पर विश्व हाइपरटेंशन दिवस पर एक शिविर का आयोजन किया गया* ।
*वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र*
गोरखपुर।इस शिविर में मरीजों को हाइपरटेंशन से निजात पाने का उपाय बताया गया।मिशन के प्रभारी स्वामी डॉ विनय ने लोगों का ब्लड प्रेशर निशुल्क जाँच किया। मरीजों को संबोधित करते हुए स्वामी डॉ विनय ने कहा है कि सही दिनचर्या से आप इस बीमारी पर काबू पा सकते हैं । स्वामी जी ने कहा कि सही दिनचर्या से हम अपने शरीर को निरोग बना सकते हैं ।
प्राकृतिक चिकित्सा का सिद्धांत है- सभी रोग एक हैं,सबकी चिकित्सा एक है। इसलिए आप सभी को 12:00 बजे तक छारीय भोजन ही करना चाहिए । 12:00 बजे के बाद आप सलाद के साथ भोजन कर सकते हैं । कार्यक्रम में 38 मरीजों ने आकर शिविर में परामर्श लिया ।शिविर में कुछ दवाएं निशुल्क बांटी गई।
Comments
Post a Comment