*खुद का बहता हुआ रक्त पर सैकड़ों हीमोफीलिया मरीजों का सहारा बने है शैलेश गुप्ता*
*वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र*
गोरखपुर।तु रूक मत, तु डर मत, अपने हौसले को कर बुलंद तेरे पिछे है खड़े सैकड़ों हीमोफीलिया मरीज लिए अपनी परेशानियों की उम्मीद तुझसे कर बुलंद अपने आप को इतना की इनके हौसले ना हो कमजोर यूँ कहे तो ये लाईन हीमोफीलिया वेलफेयर सोसाइटी एनजीओ के अध्यक्ष शैलेश गुप्ता पर सही बैठती है, खुद की हीमोफीलिया जिंदगी परेशानीयों से सामना करते हुए इस बिमारी से गोरखपुर,देवरिया, बलिया, बस्ती, बिहार सैकड़ों ऐसे हीमोफीलिया मरीजों को हर सम्भव मदद करने को तैयार रहते है। शैलेश गुप्ता जागरूकता शिविर लगाकर हीमोफीलिया से सम्बन्धित सभी को जानकारी देते है और बिमारी आगे ना फैले इसकि भी जानकारी देते है गभ्र मे पल रहे बच्चे हीमोफीलिया है या नही कौन सी टेस्ट करवाने है कितने दिनों के अन्दर करवाने है तरह तरह की जानकारी शिविर के माध्यम से देते रहते है ।शैलेश की जिंदगी मे परेशानियां बहुत आई और गई पर उस परेशानी से लड़ते हुए आगे बढ़े कभी हीम्मत नही हारे ।और सन् 2009 मे अपनी और दूसरों कि परेशानी देखते हुए मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य से मिलकर जीवनरक्षक फैक्टर इंजेक्शन उपलब्ध कराने की मांग किये और सफल हुए अभी भी हीमोफीलिया से सम्बन्धित होने वाली असुविधा को लेकर मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डाक्टर गणेश कुमार और प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर राजेश कुमार राय से मिलकर हीमोफीलिया सम्बंधित सुविधा को अच्छा करने और फैक्टर की उपलब्धता अधिक करने का मांग करते रहते है और शासन प्रशासन से हीमोफीलिया मरीजों की मांग है, की उन्हें कुछ फैक्टर इंजेक्शन घर ले जाने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए ताकि इमरजेंसी मे उस इंजेक्शन का इस्तेमाल हो सके और होने वाली परेशानी से बचा जा सकें।
Comments
Post a Comment