*शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्ति भी बेहतर प्रबंधन से समाज में बना सकते हैं अपनी पहचान*
*वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र*
गोरखपुर।चलन दिव्यांगता से ग्रसित दिव्यांगजनों की मनोसामाजिक समस्याओं के प्रबंधन के लिए सीआरसी गोरखपुर में ई-परामर्श श्रृंखला 222 का आयोजन किया गया। इस ऑनलाइन वेबिनार को बतौर वक्ता संबोधित करते हुए श्री राजेश कुमार यादव, पुनर्वास अधिकारी सीआरसी गोरखपुर ने चलन दिव्यांगता से ग्रसित दिव्यांगजनों के लिए रोजगार के अवसर की उपलब्धता पर अपने विचार व्यक्त किए तो सीआरसी गोरखपुर के भौतिक चिकित्सा विभाग के प्रवक्ता श्री विजय कुमार गुप्ता ने चलन दिव्यांगजनों के लिए थेरेपी प्रबंधन की बात करते हुए कहा कि उचित एक्सरसाइज के द्वारा ऐसे दिव्यांगजनों का पुनर्वास किया जा सकता है। सीआरसी गोरखपुर के नैदानिक मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री राजेश कुमार ने कहा कि चलन दिव्यांगता से ग्रसित दिव्यांगजन भी अनेक मनोसामाजिक समस्याओं का सामना करते हैं जिसके लिए उनको उचित परामर्श की आवश्यकता होती है। सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर श्री नीरज मधुकर ने कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक श्री अरविंद कुमार पांडे, श्री संजय प्रताप सिंह और सुश्री संध्या सिंह सहित सीआरसी के सभी लोग मौजूद रहे। ऑनलाइन माध्यम से इस कार्यक्रम में सौ से ज्यादा लोगों ने प्रतिभाग किया।
Comments
Post a Comment