बरेली के समस्त मतदाताओं से एक अपील निवेदन :-
कहो दिल से, उमेश गौतम फिर से
बरेली के समस्त सम्मानित नागरिकों एवं मतदाताओं से निवेदन है कि भारतीय जनता पार्टी से महापौर प्रत्याशी श्री उमेश गौतम जिनकी पहचान एक कर्मठ, जुझारू एवं विकास पुरूष के नाम से है, बरेली के विकास में उनका महत्तवपूर्ण योगदान रहा है, बरेली की जनता के दिलों पर राज करने वाले ऐसे महापौर प्रत्याशी श्री उमेश गौतम जिनके विकास कार्यों की जितनी प्रशंसा की जाए कम है गत 5 बर्षों में उन्होंने बरेली को एक अव्वल दर्जे की स्मार्ट सिटी का रूप दिया, बरेली की तस्वीर को ही बदल दिया उनकी लगन और कठिन परिश्रम से ही ये सब सम्भव हो पाया, उन्होंने बरेली की जनता के लिए बहुत सारे तोहफे दिए जबकि उन्होंने अपने विगत 5 बर्षों के कार्यकाल में 2 बर्ष Covid 19 कोरोना जैसी जानलेवा महामारी से जूझते हुए बड़ी सुलभता से अपने दायित्व को पूरी जिम्मेदारी से निभाया इस संकट की घड़ी में बरेली की जनता का हर तरह से सहयोग किया और बरेली की जनता के चहेते बन गए ।
उनके विकास कार्यों की कुछ वानगी बरेली की जनता के समक्ष
* 300 बेड अस्पताल बरेली की जनता के लिए दिया
* कोरोना काल में वेक्सीन की उपलब्धता
* कोरोना काल में आक्सीजन सिलैंडर की कमी को पूरा किया
* कोरोना पीड़ितों के लिए घर घर खाना उपलब्ध कराया
* बरेली के जितने भी पार्क जीर्ण शीर्ण अवस्था में थे
उनका सौन्दर्यकरण कराया
* बरेली की जनता को फ्लाई ओवर , अण्डरपास जैसी सुविधाओं
से जाम से मुक्ति दिलाई
* चौराहों का सौन्दर्यीकरण व समुचित लाईटिंग व्यवस्था कराई
* बरेली की सड़को को लाईटों से जगमग कराया
* बरेली को कैमरों की निगरानी में रखा है जिससे अपराधों पर
अंकुश लगा
* पुलों का निर्माण जारी है बढ़िया सड़कें दीं
* बरेली शहर की साफ सफाई, स्वच्छता व नालों की
सफाई पर विशेष ध्यान दिया
* बरेली की जनता को लगभग जलभराव से मुक्ति दिलाई
* बरेली को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए अग्रसर
बरेली की जनता से एक अपील निवेदन है कि आने वाले चुनाव में 11 मई 2023 को भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी श्री उमेश गौतम व समस्त 80 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों को "कमल के फूल" के सामने का बटन दबाकर भारी बहुमत से विजयी बनाएं और प्रतीज्ञा लें कि कोई भी वोट छूट न जाए ।
सबका साथ सबका विश्वास 🚩 उमेश गौतम के साथ
भारतीय जनता पार्टी जिन्दाबाद जिन्दाबाद 🚩
उमेश गौतम जिन्दाबाद जिन्दाबाद 🚩
शुभाकांक्षी:
बबिता रेक्रिवाल
मंडल उपाध्यक्ष
टीबरी नाथ मंडल
Comments
Post a Comment