*_इंदौर शहर कांग्रेस एवं जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा "नारी सम्मान योजना " का शुभारंभ आज गांधी भवन कांग्रेस कार्यालय पर किया गया।_*
------------------------------------------
_इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी सभी मोर्चा संगठन प्रकोष्ठ प्रभारी देवेंद्र सिंह यादव ने बताया है कि *नारी सम्मान योजना* का आज गांधी भवन कांग्रेस कार्यालय पर इंदौर शहर कांग्रेस एवं जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी श्री महेंद्र जोशी जी एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री सदाशिव यादव की अगुवाई में इसका शुभारंभ पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अरुण यादव जी,मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह-प्रभारी श्री कुलदीप सिंह इंदौरा द्वारा किया गया।_
_उक्त कार्यक्रम मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री कमलनाथ जी के निर्देशानुसार आज समूचे प्रदेश में *"नारी सम्मान योजना"* का शुभारंभ किया गया है।_
_कार्यक्रम प्रारंभ होने के पूर्व इंदौर शहर कांग्रेस एवं जिला कांग्रेस प्रभारी श्री महेंद्र जोशी जी ने नारी सम्मान योजना के फार्म के संबंध में संपूर्ण जानकारी भी दी,जिसमें उन्होेंने सशक्त बेटी,समृद्ध नारी के उद्देश्य के साथ कांग्रेस की सरकार आने पर प्रतिमाह महिलाओं को 1500 सो रुपए और घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर ₹500 रुपए मे देने की घोषणा श्री कमलनाथ जी ने की है।_
_इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अरूण यादव जी ने संबोधित करते हुए कहा कि यह योजना एक ऐसी योजना है जिससे महिलाओं को प्रतिमाह 2300 रुपए की आर्थिक सहायता कांग्रेस सरकार द्वारा दी जाएगी साथ ही उन्होंने सभी कांग्रेस जनों से कहा कि यह आप सभी के लिए एक जनसंपर्क का माध्यम भी है प्रदेश में 3:30 करोड़ महिलाएं हैं अगर कांग्रेस जन प्रत्येक महिलाओं के फॉर्म भर बातें हैं तो सीधे रुप से महिलाएं कांग्रेस पार्टी से जुड़ेगी।_
_मप्र कांग्रेस कमेटी के सह-प्रभारी श्री कुलदीप इंदौरा जी एवं इंदौर जिला कांग्रेस प्रभारी,इंदौर शहर अध्यक्ष प्रभारी श्री महेंद्र जोशी जी एवं मोर्चा संगठन प्रभारी श्रीमती शोभा ओझा जी,जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री सदाशिव यादव जी ने संबोधित करते हुए कहा की आगामी विधानसभा चुनावों की दृष्टि से यह कांग्रेस पार्टी की बहुत ही लोकप्रिय,जनकल्याकारी, महत्वाकांक्षी योजना है इस योजना के फॉर्म प्रत्येक घर-घर जाकर प्रदेश पदाधिकारीगण,विधायकगण,पूर्व विधायकगण,विधानसभा प्रत्याशीगण,विधानसभा प्रभारी,पार्षदगण,पार्षद प्रत्याशीगण,महिला नैत्रीगण,शहर कांग्रेस एवं जिला कांग्रेस के पूर्व एवं वर्तमान पदाधिकारीगण,ब्लॉक अध्यक्षगण,मंडलम,बूथ व सेक्टर प्रभारीगण,सभी मोर्चा संगठन एवं प्रकोष्ठ के अध्यक्षगण व सभी कांग्रेसजन भरवाए।_
_कार्यक्रम को श्री महेंद्र परमार जी,चंद्रशेखर शर्मा जी,विधायक विशाल पटेल जी,पूर्व विधायक श्री अंतर सिंह दरबार जी,प्रतिपक्ष नेता श्री चिंटू चौकसे जी,जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रीटा डागरे आदि ने भी संबोधित किया।_
_इस दौरान इस दौरान मुख्यरूप से श्री कृपाशंकर शुक्ला जी,सुरेश मिंडा,विनय बाकलीवाल,अरविंद बागड़ी,दीपू यादव,राजेश चौकसे,अनिल यादव,गिरधर नागर,रमेश उस्ताद,मणाल पंत,कैलाशदत्त पांडे,विजय चौहान,भीम सिंह राठौर,नंदलाल यादव,जितेंद्र यादव,राजू भदोरिया,अंसार अंसारी,सादिक खान,अनवर दस्तक,मुकेश यादव,मोती सिंह पटेल,अयाज बैग,सन्नी राजपाल,शैलेष गर्ग,अक्षय बम,रीना बौरासी,शशि यादव,अर्चना राठौर,किरण जिरेती,गोपाल यादव,दिलीप कौशल,रवि गुरनानी,अमन बजाज,महमूद कुरैशी,संजय बाकलीवाल,इम्तियाज बेलिम,शैलू सेन,पुखराज राठौर,फुल सिंह कुवाल,रमेश घाटे,दिनेश कुशवाहा,सच सलूजा,श्याम सुंदर यादव,अनूप शुक्ला,विवेक खंडेलवाल,गिरीश जोशी,राकेश सिलावट,लोकेश हार्डिया,लोकेश सोलंकी,शकुंतला बड़े,शशि हाड़ा,संजय खादीवाला,सुदामा चौधरी,द्वारकाप्रसाद चौबे,खलील मुल्तानी,राजकुमार जाधव,हिमांशु यादव,मुन्ना ठाकुर,काले खाँ,आफताब खान,जगदीश जांबेकर,शिवपाल सिंह यादव,गिरीश चितले,मदन थलोरे,शकील मंसूरी,गुलाब सोनकर,घनश्याम जोशी,दयाल चौहान,प्रवेश यादव,मिन्ना भाटिया,प्रेम खड़ायता,अंकित खड़ायता,ओम सिलावट,राजा पटेल,अभिषेक करोसिया,पप्पू बाथम,रिंकू बिरथरे,नीलमा श्रीवास्तव,सुनीता कुशवाहा,आशा यादव,साधना भंडारी,आरती लालवानी,कविता यादव,वर्षा जी,सीमा नरवरिया आदि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।_
_कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र सिंह यादव ने किया अंत में आभार पार्षद सोनाली मिमरोट ने माना।_
-------
*देवेंद्र सिंह यादव*
प्रभारी(शहर कांग्रेस मोर्चा संगठन)
*सन्नी राजपाल*
Comments
Post a Comment