*भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश द्वारा गोरखपुर नौशाद अली सिद्दीकी के दिशा निर्देशन आयोजित हुआ*
*वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र*
गोरखपुर ।भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश द्वारा गोरखपुर शिक्षा संकाय गोरखपुर विश्वविद्यालय में बी एड प्रशिक्षुओं का पंचदिवसीय अनिवार्य स्काउट गाइड परिचयात्मक प्रशिक्षण शिविर सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट सप्तम मंडल गोरखपुर नौशाद अली सिद्दीकी के दिशा निर्देशन आयोजित हुआ ।शिविर समापन के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के रोवर रेंजर प्रभारी प्रोफेसर डॉ विनय कुमार सिंह ने कहा कि समयबद्धता व अनुशासन ब्यक्ति के जीवन में दो महत्वपूर्ण अंग है इसे साथ लेकर चलने वाला अपने लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करता है ।कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर सुषमा पांडे ने कहा कि अव्यवस्थित जीवन से अच्छा है कि हम संस्कारित एवं शिक्षित समाज के बीच एक कुशल शिक्षक के रूप में परिस्थितियों के अनुरूप बच्चों को तैयार करे ।शिविर में प्रशिक्षक अजय गुप्ता बजरंगी एडवोकेट ने कहा कि समयानुसार शासन ने स्काउट गाइड शिक्षा के क्रिया कलापों को बेसिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा तक अनिवार्य किया है जिसके द्वारा छात्रों के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त करने का प्रयास किया जता है ।सहायक आचार्य डॉ ममता चौधरी ने सभी अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया । इसके पूर्व अतिथियों द्वारा कैम्प का निरीक्षण किया गया तद्उपरांत स्कार्फ वागेल पहनाकर स्वागत व छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया अंत में ध्वज अवतरण व राष्ट्रगान के साथ शिविर का समापन हुआ ।
Comments
Post a Comment