*कृत्रिम अंग की आवश्यकता वाले दिव्यांगजनों के लिए विकसित नई तकनीक पर सीआरसी में आयोजित हुई ऑनलाइन वेबीनार*
*वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र*
गोरखपुर।सीआरसी में आज एक ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया। ऐसे दिव्यांगजन जिनका किसी दुर्घटना की वजह से हाथ या पैर कट जाये तो उनको कृत्रिम अंग प्रदान कर उन्हें समाज के मुख्य धारा से जोड़ा जा सकता है। प्रौद्योगिकी के विकास का प्रभाव इस क्षेत्र पर भी देखने को मिला है। इस क्षेत्र में तकनीकि विकास की अद्यतन स्थिति पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया। सीआरसी गोरखपुर में भी ऐसे दिव्यांगजनों को जिनका हाथ या पैर कट जाता है उनके लिए अंग देने की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध है। इस कार्यक्रम को पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय अस्थि दिव्यांगजन संस्थान, नई दिल्ली के मोहित गुप्ता ने संबोधित किया। कार्यक्रम का समन्वय श्री मंजेश कुमार पी एंड ओ सीआरसी गोरखपुर श्री रॉबिन ने किया। इस अवसर पर ऑनलाइन माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया। सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर श्री नीरज मधुकर ने इस कार्यक्रम की सफलता पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि जिन भी दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग की आवश्यकता हो वे सीआरसी के पी एंड ओ विभाग से संपर्क कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment