*सेफ सोसाइटी एवं लाउडस्पीकर 90एफएम के संयुक्त तत्वाधान में बच्चों के व्यक्तित्व विकास हेतु जूनियर आर.जे. कॉन्टेस्ट के तहत चयनित बच्चों को प्रशिक्षित किया जायेगा*
*वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र*
गोरखपुर।लाउडस्पीकर90 एफ.एम. कर रहा है ।जूनियर आर.जे. कॉन्टेस्ट इसके तहत बच्चों में जागरूक लाया जाएगा। बच्चों के लिए जूनियर आरजे कॉन्टेस्ट जहां पर बच्चों को प्रशिक्षित किया जायेगा। ,आर.जे.समर कैम्प
की ट्रेनिंग उपरांत बच्चों के अंदर से स्टेज फीयर , बच्चे स्पष्ट ढंग से रख सकेंगे अपनी बात , और होगा व्यक्तित्व का विकास ,संकुचित एवं शर्मीले स्वभाव के बच्चों की प्रतिभा को निखार कर किया जाएगा मुखर .
जागरूक अभिभावक अपने बच्चों के व्यक्तित्व विकास हेतु इस कार्यक्रम में प्रतिभाग कराने हेतु संपर्क कर सकते है। , लाउडस्पीकर 90एफएम लेन नंबर 3 मानस विहार कॉलोनी संगम चौराहा नियर पादरी बाजार गोरखपुर।संपर्क नो. 91 90057 00490उपरोक्त बिषय की जानकारी कार्यक्रम के संजोजक शैलेन्द्र चतुर्वेदी जी द्वारा प्राप्त हुई।
Comments
Post a Comment