**उ. प्र. के बाहुबली नेता पंडित हरिशंकर तिवारी का मंगलवार शाम को निधन हो गया*।
*वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र*
गोरखपुर।उ. प्र. के बाहुबली नेता पंडित हरिशंकर तिवारी का मंगलवार शाम को निधन हो गया। इससे उनके समर्थकों में निराशा छा गई है। निधन की सूचना मिलते ही उनके घर और गोरखपुर हाता पर समर्थकों की भीड़ जुट गई है।बता दें कि चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र के चुनाव का इतिहास खंगालने पर वयोवृद्ध बाहुबली हरिशंकर तिवारी का नाम बार-बार उभरकर सामने आता है। हरिशंकर तिवारी इस सीट से लगातार 22 वर्षों तक विधायक रहे हैं।
Comments
Post a Comment