*सी. बी. एस. ई. बोर्ड इंटर मीडिएट मे जान्हवी पटेल ने 94% अंक प्राप्त कर सफलता अर्जित की*
*वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र*
गोरखपुर। सी बी एस ई बोर्ड इंटर मीडिएट मे जान्हवी पटेल ने 94% अंक प्राप्त कर सफलता अर्जित की है ।जान्हवी की इस सफलता भारी परचम फहराने हेतु उनसे पूछने पर प्राप्त जानकारी के तहत बताया वह ज्यादा सेल्फ स्टडी पर ध्यान दी और एक्सिस क्लासेज का मार्ग दर्शन प्राप्त करती रही ।, जान्हवी ने बताया कि उनकी सफलता का पुरा श्रेय मां सुनीता पटेल उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी को एवं नाना सत्य शंकर दास को दी उन्होंने बताया बहन शिखा एवं अंशुमान का सहयोग रहा , साथ ही पापा उमेश चन्द्र पटेल ,बडे पापा मामा नीरज मनोज पंकज एवं दोनों मौसी का हमेशा मार्ग दर्शन प्राप्त होता रहा।साच में सहयोग के साथ साथ अध्यन के प्रति समर्पित व ऊची सोच व मजबूत लक्ष्य के साथ हौशला उसको मंजिल जरूर मिलती है।अपनी इस कामयाबी हेतु उपरोक्त सभी के प्रति हृदय से आभार ब्यक्त की।
Comments
Post a Comment