*श्रेयांश ने 96 प्रतिशत अंक पाकर बढाया स्कूल का मान*
*वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र*
गोरखपुर - मेट्रोपोलिटीन स्कूल, मेडिकल कालेज रोड गोरखपुर मे पढ़ने वाले छात्र श्रेयांश रजत ने आई सी यस सी बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा मे 96%प्रतिशत अंक पाकर अपने स्कूल का मान बढाया उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजन पिता डॉ अतुलेन्द्र वीर सिंह व माता संध्या सिंह को दिया उनकी इस सफलता पर परिवारजन एवं ग्रामीणों मे काफ़ी हर्ष है श्रेयांश रजत का सपना है की भविष्य मे आई. आई. टी. यन बन कर देश को उत्कृष्ट सेवा देना है।
Comments
Post a Comment