*बरेली थाना किला पुलिस द्वारा लूट की घटना करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार ।*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी जनपद बरेली महोदय द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय राजकुमार मिश्रा बरेली के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना किला के नेतृत्व में उ0नि0 प्रदीप कुमार मय पुलिस टीम द्वारा दौराने गश्त थाना किला पर पंजीकृत मु0अ0सं0 187/2023 धारा 392/411 भादवि0 से सम्बन्धित दो अभियुक्तों 1.राजन पुत्र राजकुमार बाल्मिकी नि0 मो0 चन्दन नगर थाना किला जनपद बरेली 2.अशरफ पुत्र कल्लू नि0 मो0 स्वाले नगर थाना किला जनपद बरेली को गिरफ्तार किया गया है । दोनों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
1.राजन पुत्र राजकुमार बाल्मिकी नि0 मो0 चन्दन नगर थाना किला जनपद बरेली
2. अशरफ पुत्र कल्लू नि0 मो0 स्वाले नगर थाना किला जनपद बरेली
*बरामदगीः-*
1.वादी का एक पैन कार्ड, एक आधार कार्ड,
2.लूट की घटना से सम्बन्धित 2,600/- रुपये
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-*
1.उ0नि0 आशुतोष द्विवेदी थाना किला जनपद बरेली ।
2.हे0का0 1129 अमन कुमार थाना किला जनपद बरेली ।
3.का0 954 आसिफ थाना किला जनपद बरेली ।
Comments
Post a Comment