आज रोटरी क्लब पीलीभीत की ओर से स्थानीय अवंती बाई कन्या विद्यालय में कन्याओं के लिए एक कंप्यूटर लैब का स्थापना की गई। रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ मनोज गुप्ता ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट 3110 से कन्याओं के उत्थान के लिए कार्यक्रम के अंतर्गत रोटरी क्लब द्वारा 10 कंप्यूटर दिए गए तथा 10 कंप्यूटर जिला परिषद पीलीभीत की ओर से दिए गए, कुल मिलाकर 20 कंप्यूटर की एक बहुत ही सुंदर लैब अवंती बाई कन्या विद्यालय में आज स्थापित की गई ,जिसका उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती दलजीत कौर जी ने किया ।।अपने संबोधन में श्रीमती दलजीत कोर जी ने कहा प्रधानमंत्री मोदी के बेटियों को उत्थान के संदर्भ में आज रोटरी क्लब ने हमारे जिला परिषद द्वारा चलाए जाने वाले कन्या विद्यालय अवंती बाई स्कूल में एक बहुत ही सुंदर 20 कंप्यूटर की स्थापना करके हमारे विद्यालय का एवं जनपद पीलीभीत का एक बहुत बड़ा कार्य पूरा किया है।। आज के सुंदर कार्यक्रम में बोलते हुए बैनह र कॉलेज के एमडी श्री परविंदर सहमी ने कहा की रोटरी क्लब का उद्देश्य कन्याओं के उत्थान के लिए रहा है ,इस वर्ष के प्रारंभ में ही हमने लगभग 22 कन्याओं को स्कूल जाने आने के लिए साइकिल प्रदान की थी।। आपने अवंती बाई स्कूल की जिले में आई द्वितीय श्रेणी प्राप्त छात्रा को एक नई साइकिल बैनह र स्कूल की तरफ से देने की घोषणा की ।। रोटरी क्लब के सचिव rot, कार्तिक मशीन जी ने बताया कि कंप्यूटर लैब की स्थापना के लिए रोटरी क्लब के सदस्य श्री विजय जायसवाल जी ने विशेष योगदान दिया और उन्हीं के देखरेख में इस लैब को हम स्थापित कर सकें। सभा के अंत में अवंती बाई स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती अजय चौहान ने सभी का आभार व्यक्त किया, और रोटरी क्लब को इस महान कार्य करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद प्रेषित किया आज के कार्यक्रम में अवंती बाई स्कूल की वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती अनीता जोशी जी का विशेष सहयोग रहा ।आज के कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री गुरु भाग सिंह जी भी मौजूद थे ।।अंत में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती दलजीत कौर जी को श्री एसएस चावला जी ने स्मृति चिन्ह के रूप में एक मोमेंटो रोटरी क्लब की ओर से दिया और प्रधानाचार्य जी को एक मोमेंट स्मृति चिन्ह क्लब के वरिष्ठ सदस्य श्री रवि अग्रवाल ने प्रदान किया ।आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से रोटरी संस्थापक सदस्य श्री रविंद्र कुमार अग्रवाल , निवर्तमान सचिव डॉ अनिल सक्सेना, डॉक्टर शैलेंद्र गंगवार ,डॉ प्रांजल अग्रवाल, रोट, राजीव मल्होत्रा ,रो,राहुल अग्रवाल एडवोकेट, रो , पंकज अग्रवाल, रो, अवधेश गुप्ता , रो देवेश बंसल ,रो गौरव अग्रवाल , रोटेरियन अंशुल अग्रवाल , रोटेरियन राजेश अग्रवाल ,तथा अनिलअग्रवाल, एनी मोनिका बंसल जी ,जगजीत कौर , एनी नीना मल्होत्रा, एनी शालिनी गुप्ता आदि अनेक सदस्य उपस्थित थे।। बरेली से जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट
आलीराजपुर शहर को मिलेगा बायपास, ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात आलीराजपुर बायपास सहित 300 करोड के रोड स्वीकृत - नागरसिंह चौहान आलीराजपुर। जालतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह कर के दिखाती है। विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा जो वादे क्षैत्र की जनता के बीच जा कर किए गए थे, उन सभी को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा निरंतर पुरा किया जा रहा है। इसी कडी में इस वित्तिीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बडी सौगात देते हुए आलीराजपुर में विकास की गति को बढाते हुए बजट में मजुरी दी गई है। जिसके चलते क्षैत्र में विकास की गति में प्रगति होगी वही इस क्षैत्र में रहने वाले निवासीयो एवं आमजनो को मुलभुत सुविधाए प्राप्त होगी। कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की वर्तमान बजट में लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आलीराजपुर नगर के बायपास सहित 28 बडी सडको के लिए लगभग 300 करोड के बजट की राशी स्वीकृत की गई है। इससे बनने वाली सडको संे ग्रामीण क्षैत्र के आमजनो को आवागमन की सुविधाए बढने के साथ समय की बचत भी होगी। वही आलीराजपुर नगर ...
Comments
Post a Comment