*सेफ सोसाइटी के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय मासिक धर्म दिवस का आयोजन हुआ सम्पन्न*
*वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र*
गोरखपुर। अंतरराष्ट्रीय मासिक धर्म दिवस का आयोजन सेफ सोसाइटी के दफ्तर में किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे गाइनो ऑनकोलॉजिस्ट श्रीमति रोली पूर्वार उपस्थित थी। इस कार्यकर्म का प्रारंभ श्रीमति रोली पुरवार के दीप प्रज्वल के साथ आरंभ हुआ जिसके बाद श्रीमति रोली पुरवार ने लड़कियों को मासिक धर्म के बारे में जानकारी दी। उन्होंने मासिक धर्म को समझते हुए बताया कि लड़कियों के शरीर में हार्मोन में होने वाले बदलाव की वजह से गर्भाशय में रक्त और अंदरूनी हिस्से में होने वाले स्त्राव को मासिक धर्म कहते है। और इस दौरान लड़कियों के शरीर में होने वाले बदलाव से घबराना नहीं चाहिए। क्योंकि मासिक धर्म के बाद सब कुछ सामान्य हो जाता है। बस हमें इस दौरान अपने शरीर की साफ सफाई रखनी चाहिए, और हमे सैनिटरी पैड का इस्तेमाल करना चाहिए और उसे 3 से 4 घंटे में बदल देना चाहिए। इसके अतिरिक्त, लड़कियों को मासिक धर्म चक्र समझने के लिए प्रोजेक्टर के माध्यम से एक वीडियो दिखाया गया। सेफ सोसाइटी पिछले 16 वर्षों से बाल अधिकार,महिला उत्थान एवं स्वास्थ्य को लेकर के कई कार्यक्रम करवाती रहती है, इसके साथ ही मानव तस्करी की रोकथाम के लिए भी कार्य कर रही है, साथ रक्तदान कैंप लगाकर जरूरतमंदों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहती है| सेफ सोसाइटी के शैलेंद्र चतुर्वेदी,दिलीप दुबे,ब्रजेश चतुर्वेदी, मनोज श्रीवास्तव, ज्ञानेस्वर जायसवाल, सुमित दुबे,शिप्रा, शशि, लक्ष्मी, शर्मिला, अर्पिता, सौम्या, और 6 इंटर्न आकृति, प्रियंका, शिया, शिवांगी, शिवानी, चांदनी और अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे ।
Comments
Post a Comment