प्रतापगढ़! मानधाता
*परिषदीय विद्यालयों में मेंटरिंग की प्रभाविता एवम सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण की आश्यकताओं को जानने हेतु जनपद प्रतापगढ़ में राज्य स्तरीय टीम का भ्रमण*
परिषदीय विद्यालयों में मेंटरिग के प्रभाव एवं कक्षा रूपान्तरण तथा शैक्षिक कार्यों को प्रभावी बनाने एवं सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण की आवश्यक्ताओं को समझने हेतु राज्य शैक्षिक प्रबन्धन एवं प्रशिक्षण संस्थान ( सीमैट )प्रयागराज की राज्य स्तरीय टीम के वरिष्ठ प्रवक्ता प्रभात मिश्रा जी के नेतृत्व में शिवगढ़ एवं मानधाता के तीन - तीन विद्यालयों का स्थलीय भ्रमण किया l मानधाता ब्लाक के प्रा०/ पू॰ मा॰ वि॰ छितपालगढ़, प्रा०वि० बिन्द बस्ती, कम्पोजिट विद्यालय दिवैनी , प्रा॰ वि॰ देल्हूपुर का भ्रमण किया l
प्रिन्ट रिच, कक्षा कक्ष रूपान्तरण, बच्चो की दक्षता का सूक्ष्म अध्ययन किया l श्री प्रभात मिश्रा जी द्वारा छितपालगढ, बिन्द बस्ती व दिवैनी विद्यालय में किये गये कार्यों की प्रशंसा की गयीl भ्रमण के दौरान राजेश प्रताप सिंह, चन्द्रजीत , आशुतोष , श्वेता सिंह, सत्यजीत सिंह, कौशल, वीरेन्द्र, रिजवान आदि मौजूद रहे l
Comments
Post a Comment