*मोदी सरकार के नौ वर्ष सफलतम पूर्ण होने पर आयोजित हुआ कार्यक्रम*
*वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र*
गोरखपुर।कौड़ीराम भारत सरकार के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलने वाली सरकार के सफलतम नौ वर्ष पूर्ण होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौड़ीराम में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 संतोष वर्मा,ऑनरेरी डा0 विनय श्रीवास्तव सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को मुख्य अतिथि बांस गांव के सांसद कमलेश पासवान ने सम्मानित किया।कमलेश पासवान ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा किसानों के लिए फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि, उज्जवला योजना, जल मिशन,प्रधानमंत्री मातृत्व बन्दन योजना , जननी सुरक्षा योजना , राष्ट्रीय बाल सुरक्षा योजना , आयुष्मान भारत सहित सैकड़ों जनकल्याणकारी योजनाओं द्वारा देश की आम जनता कोलाभांवित किया है।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा देश मे ऐसी व्यवस्था लागू की गई है कि आज सरकार की दी गयी राशि जनता के खातों में पहुंचती है. आज भी अन्नपूर्णा अन्न योजना के तहत करोड़ों परिवारों को 2 रुपये किलो गेंहू चावल दिए जा रहे हैं।किसान सम्मान निधि योजना पीएम मोदी की इस योजना की तारीफ देश के हर गांवों में होती हो रही है।इस दौरान डा संतोष वर्मा एवम ऑनरेरी डा विनय श्रीवास्तव ने मान0 सांसद कमलेश पासवान को अंगवस्त्र एवम स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान , राम प्रताप सिंह, मण्डल अध्यक्ष अनील दुबे , अरविंद पाण्डेय , रामबृक्ष यादव , दयासंकर राय , प्रकाश पाण्डेय , डॉ0 अरुणा माझी , डॉ0 विनय श्रीवास्तव , सुरेश साहनी , दुर्गेश राय , संतोष , विनोद कुमार, स्वरूप डान, प्रीति , शशि मिश्रा, दीन बन्धु , तृप्ति, हिमांशु, राजेंद्र, अल्पना यादव ,शारदा राय , प्रेमबाला राय , विद्यावती देवी , हेमलता यादव , सुमन सिंह , कान्ति देवी , सुधा सिंह , शबनम , प्रियंका , अरुण कुमार गुप्ता , संतोष कुमार पिंटू आदि ।
Comments
Post a Comment