चोरियों के खुलासे में चौक कोतवाली पुलिस नाकाम, फिर भी अफसर मेहरबान* शाहजहांपुर। चौक कोतवाली पुलिस बीते दो माह में हुई ताबड़तोड़ चोरियों के खुलासे में अब तक नाकाम साबित रही है। पुलिस ने एक भी मामले में कोई भी सफलता प्राप्त नहीं की। इसके बावजूद भी जनता का विश्वास जीतने के लिए पुलिस अधिकारी कोई कार्रवाई अमल में नहीं ला रहे हैं। इससे लोगों का पुलिस पर से विश्वास उठ गया है। हाल ही में 23 अक्टूबर को ग्राम ऊधौपारा के पास मोहल्ला सिंजई निवासी मुकेश वर्मा के रेडीमेड एवं किराने के गोदाम से चोरों ने करीब चार लाख का माल चोरी कर लिया था। पुलिस ने रिपोर्ट तो दर्ज की पर आज तक खुलासा नहीं हो सका है। 23 अक्टूबर को ही नेशनल हाईवे स्थित आर्क होटल से चोरों ने जनरेटर की 10,000 कीमत की बैट्रियां चुरा ली थीं। चोर सीसीटीवी फुटेज में दिखे भी थे। होटल स्वामी अरविंद पाल ने घटना की तहरीर चौक कोतवाली पुलिस को दी थी इसके बावजूद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। फुटेज में दिखने वाले आरोपी को पुलिस पकड़ कर लाई लेकिन उसे छोड़ दिया गया। 15 नवंबर को आवास एवं विकास परिषद कालोनी बरेली मोड़ के आवास संख्या 5/44 निवासी मुनीष यादव परिवार समेत रिश्तेदारी में रामपुर गए हुए थे। चोरों ने मुख्य द्वार का ताला तोड़कर घर से लाखों का माल चुरा लिया था। तहरीर दिए जाने के बावजूद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। 22 दिसंबर को आवास एवं विकास परिषद कॉलोनी बरेली मोड़ में एसएस लॉ कॉलेज के प्रोफेसर हरचरण यादव के घर चोरी हुई। वारदातों की लंबी फेहरिस्त के बावजूद भी चौक कोतवाली पुलिस पर अफसर कार्रवाई करने से बच रहे हैं।
चोरियों के खुलासे में चौक कोतवाली पुलिस नाकाम, फिर भी अफसर मेहरबान* शाहजहांपुर। चौक कोतवाली पुलिस बीते दो माह में हुई ताबड़तोड़ चोरियों के खुलासे में अब तक नाकाम साबित रही है। पुलिस ने एक भी मामले में कोई भी सफलता प्राप्त नहीं की। इसके बावजूद भी जनता का विश्वास जीतने के लिए पुलिस अधिकारी कोई कार्रवाई अमल में नहीं ला रहे हैं। इससे लोगों का पुलिस पर से विश्वास उठ गया है। हाल ही में 23 अक्टूबर को ग्राम ऊधौपारा के पास मोहल्ला सिंजई निवासी मुकेश वर्मा के रेडीमेड एवं किराने के गोदाम से चोरों ने करीब चार लाख का माल चोरी कर लिया था। पुलिस ने रिपोर्ट तो दर्ज की पर आज तक खुलासा नहीं हो सका है। 23 अक्टूबर को ही नेशनल हाईवे स्थित आर्क होटल से चोरों ने जनरेटर की 10,000 कीमत की बैट्रियां चुरा ली थीं। चोर सीसीटीवी फुटेज में दिखे भी थे। होटल स्वामी अरविंद पाल ने घटना की तहरीर चौक कोतवाली पुलिस को दी थी इसके बावजूद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। फुटेज में दिखने वाले आरोपी को पुलिस पकड़ कर लाई लेकिन उसे छोड़ दिया गया। 15 नवंबर को आवास एवं विकास परिषद कालोनी बरेली मोड़ के आवास संख्या 5/44 निवासी मु...