Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2020

चोरियों के खुलासे में चौक कोतवाली पुलिस नाकाम, फिर भी अफसर मेहरबान* शाहजहांपुर। चौक कोतवाली पुलिस बीते दो माह में हुई ताबड़तोड़ चोरियों के खुलासे में अब तक नाकाम साबित रही है। पुलिस ने एक भी मामले में कोई भी सफलता प्राप्त नहीं की। इसके बावजूद भी जनता का विश्वास जीतने के लिए पुलिस अधिकारी कोई कार्रवाई अमल में नहीं ला रहे हैं। इससे लोगों का पुलिस पर से विश्वास उठ गया है। हाल ही में 23 अक्टूबर को ग्राम ऊधौपारा के पास मोहल्ला सिंजई निवासी मुकेश वर्मा के रेडीमेड एवं किराने के गोदाम से चोरों ने करीब चार लाख का माल चोरी कर लिया था। पुलिस ने रिपोर्ट तो दर्ज की पर आज तक खुलासा नहीं हो सका है। 23 अक्टूबर को ही नेशनल हाईवे स्थित आर्क होटल से चोरों ने जनरेटर की 10,000 कीमत की बैट्रियां चुरा ली थीं। चोर सीसीटीवी फुटेज में दिखे भी थे। होटल स्वामी अरविंद पाल ने घटना की तहरीर चौक कोतवाली पुलिस को दी थी इसके बावजूद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। फुटेज में दिखने वाले आरोपी को पुलिस पकड़ कर लाई लेकिन उसे छोड़ दिया गया। 15 नवंबर को आवास एवं विकास परिषद कालोनी बरेली मोड़ के आवास संख्या 5/44 निवासी मुनीष यादव परिवार समेत रिश्तेदारी में रामपुर गए हुए थे। चोरों ने मुख्य द्वार का ताला तोड़कर घर से लाखों का माल चुरा लिया था। तहरीर दिए जाने के बावजूद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। 22 दिसंबर को आवास एवं विकास परिषद कॉलोनी बरेली मोड़ में एसएस लॉ कॉलेज के प्रोफेसर हरचरण यादव के घर चोरी हुई। वारदातों की लंबी फेहरिस्त के बावजूद भी चौक कोतवाली पुलिस पर अफसर कार्रवाई करने से बच रहे हैं।

चोरियों के खुलासे में चौक कोतवाली पुलिस नाकाम, फिर भी अफसर मेहरबान* शाहजहांपुर। चौक कोतवाली पुलिस बीते दो माह में हुई ताबड़तोड़ चोरियों के खुलासे में अब तक नाकाम साबित रही है। पुलिस ने एक भी मामले में कोई भी सफलता प्राप्त नहीं की। इसके बावजूद भी जनता का विश्वास जीतने के लिए पुलिस अधिकारी कोई कार्रवाई अमल में नहीं ला रहे हैं। इससे लोगों का पुलिस पर से विश्वास उठ गया है। हाल ही में 23 अक्टूबर को ग्राम ऊधौपारा के पास मोहल्ला सिंजई निवासी मुकेश वर्मा के रेडीमेड एवं किराने के गोदाम से चोरों ने करीब चार लाख का माल चोरी कर लिया था। पुलिस ने रिपोर्ट तो दर्ज की पर आज तक खुलासा नहीं हो सका है। 23 अक्टूबर को ही नेशनल हाईवे स्थित आर्क होटल से चोरों ने जनरेटर की 10,000 कीमत की बैट्रियां चुरा ली थीं। चोर सीसीटीवी फुटेज में दिखे भी थे। होटल स्वामी अरविंद पाल ने घटना की तहरीर चौक कोतवाली पुलिस को दी थी इसके बावजूद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। फुटेज में दिखने वाले आरोपी को पुलिस पकड़ कर लाई लेकिन उसे छोड़ दिया गया। 15 नवंबर को आवास एवं विकास परिषद कालोनी बरेली मोड़ के आवास संख्या 5/44 निवासी मु...

*दिनदहाड़े बदमाशों ने नशा देकर ई-रिक्शा नकदी छीनी चालक को सड़क के किनारे फेंका* --पुलिसकर्मियों ने पीड़ित चालक को एसपी से मिलने नही दिया शाहजहांपुर/अल्हागंज। शुक्रवार को दिन दहाड़े बदमाशों ने चालक को कोल्ड ड्रिंक में नशा पिलाकर उसका ई रिक्शा समेत नगदी छीन ली और उसे सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए। घटना की तहरीर चालक ने पुलिस को दे दी है। पुलिस को दी गई तहरीर में गांव इमलिया निवासी छोटू पुत्र नाजिर ने बताया कि शुक्रवार को वह अपने ई रिक्शा के साथ बस अड्डे के पास खड़ा था। इसी बीच तीन अज्ञात लोग उसके पास आए और गांव गोरा महुआ गाड़ ‌चलने के लिए कहा। सफर के दौरान उन्होंने कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाकर उसे जबरन पिला दिया इसे उसको नशा हो गया। गांव धर्मपुर पिडरिया पास बदमाशों ने उसको ई रिक्शा से नीचे फेंक दिया और उसकी जेब से एक हजार की नकदी तथा मोबाइल निकाल कर उसके ई-रिक्शा सहित मौके से भाग गए। छोटू के मुताबिक नशे में वह सड़क के किनारे अचेतपड़ा था तभी गांव के कुछ लोग आए और उसे पहचान कर उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी। बाद में उसे सभी लोग घर ले गए। छोटू ने बताया शनिवार को जब एसपी निरीक्षण करने आए तो उन्होंने एसपी से मिलने की कोशिश की तो पुलिसकर्मियों ने उसे रास्ते से ही वापस भेज दिया। दूसरी तरफ एसओ सुधाकर पांडे का कहना है कि घटना की तहरीर उन्हें मिल गई है नशे में होने की वजह से चालक से अभी पूछताछ नहीं हो पाई है रिपोर्ट लिखी जा रही है। Urvesh सिंह की रिपोर्ट

*दिनदहाड़े बदमाशों ने नशा देकर ई-रिक्शा नकदी छीनी चालक को सड़क के किनारे फेंका* --पुलिसकर्मियों ने पीड़ित चालक को एसपी से मिलने नही दिया शाहजहांपुर/अल्हागंज। शुक्रवार को दिन दहाड़े बदमाशों ने चालक को कोल्ड ड्रिंक में नशा पिलाकर उसका ई रिक्शा समेत नगदी छीन ली और उसे सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए। घटना की तहरीर चालक ने पुलिस को दे दी है। पुलिस को दी गई तहरीर में गांव इमलिया निवासी छोटू पुत्र नाजिर ने बताया कि शुक्रवार को वह अपने ई रिक्शा के साथ बस अड्डे के पास खड़ा था। इसी बीच तीन अज्ञात लोग उसके पास आए और गांव गोरा महुआ गाड़ ‌चलने के लिए कहा। सफर के दौरान उन्होंने कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाकर उसे जबरन पिला दिया इसे उसको नशा हो गया। गांव धर्मपुर पिडरिया पास बदमाशों ने उसको ई रिक्शा से नीचे फेंक दिया और उसकी जेब से एक हजार की नकदी तथा मोबाइल निकाल कर उसके ई-रिक्शा सहित मौके से भाग गए। छोटू के मुताबिक नशे में वह सड़क के किनारे अचेतपड़ा था तभी गांव के कुछ लोग आए और उसे पहचान कर उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी। बाद में उसे सभी लोग घर ले गए। छोटू ने बताया शनिवार को जब एसपी निरीक्षण कर...

*सरेराह चौक कोतवाली थाना क्षेत्र में 2 लाख रुपये की लूट* --दिन दहाड़े लूट की घटना से लोग सहमे शाहजहांपुर। चौक कोतवाली इलाके के साउथ सिटी कॉलोनी के पास बाइक सवार बदमाशों ने बैंक में रुपए जमा करने जा रहे जेसीबी एलाइंस कंपनी के चालक से दो लाख रुपए लूट लिए। बदमाश बाइक की चाभी लेकर फरार हो गए। चालक ने जैसे-तैसे पुलिस चौकी अजीजगंज पहुंचकर घटना की जानकारी दी।वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस वाले एसओजी ने मौका मुआयना किया। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। तहरीर दिए जाने के बावजूद भी घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। नाकामी छुपाने के लिए पुलिस जांच की बात कह रही है। चौक कोतवाली इलाके के मोहल्ला हुसैनपुरा निवासी श्याम कुमार बरेली मोड़ स्थित जेसीबी एलाइंस कंपनी में बतौर चालक कार्यरत हैं। शनिवार को दोपहर करीब एक बजे कंपनी के मैनेजर विपिन तिवारी ने श्याम को दो लाख रुपए साउथ सिटी कॉलोनी स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा में जमा करने के लिए दिए थे। श्याम बाइक से पैसे जमा करने जा रहे थे। तभी साउथ सिटी कॉलोनी गेट के पास दो बाइकों पर सवार तीन बदमाशों ने उसे रोक लिया और बोले कि तुम एक्सीडेंट करके भागे हो पुलिस चौकी चलो। जब तक श्याम कुछ समझ पाते। तब तक बाइक पर सवार अकेले बदमाश ने बैग छीन लिया और लेकर भाग गया। तभी दूसरी बाइक पर सवार दो बदमाशों में से एक बदमाश नीचे उतरा और श्याम के बाइक की चाभी निकाल ली। बदमाशों ने श्याम की बाइक को टक्कर मारी और वह भी भाग खड़े हुए। जैसे-तैसे श्याम ने पुलिस चौकी अजीतगंज आकर घटनाक्रम से अवगत कराया। सरेराह हुई लूट की वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। अजीजगंज चौकी प्रभारी नासिर खान ने मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में पूछताछ की। एसओजी की टीम भी मौके पर आ गई। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए पर कुछ खास सफलता हाथ नहीं लगी। घटना की तहरीर दे दी गई है पर नाकामी छुपाने के लिए पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।

*सरेराह चौक कोतवाली थाना क्षेत्र में 2 लाख रुपये की लूट* --दिन दहाड़े लूट की घटना से लोग सहमे शाहजहांपुर। चौक कोतवाली इलाके के साउथ सिटी कॉलोनी के पास बाइक सवार बदमाशों ने बैंक में रुपए जमा करने जा रहे जेसीबी एलाइंस कंपनी के चालक से दो लाख रुपए लूट लिए। बदमाश बाइक की चाभी लेकर फरार हो गए। चालक ने जैसे-तैसे पुलिस चौकी अजीजगंज पहुंचकर घटना की जानकारी दी।वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस वाले एसओजी ने मौका मुआयना किया। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। तहरीर दिए जाने के बावजूद भी घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। नाकामी छुपाने के लिए पुलिस जांच की बात कह रही है। चौक कोतवाली इलाके के मोहल्ला हुसैनपुरा निवासी श्याम कुमार बरेली मोड़ स्थित जेसीबी एलाइंस कंपनी में बतौर चालक कार्यरत हैं। शनिवार को दोपहर करीब एक बजे कंपनी के मैनेजर विपिन तिवारी ने श्याम को दो लाख रुपए साउथ सिटी कॉलोनी स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा में जमा करने के लिए दिए थे। श्याम बाइक से पैसे जमा करने जा रहे थे। तभी साउथ सिटी कॉलोनी गेट के पास दो बाइकों पर सवार तीन बदमाशों ने उसे रोक लिया और बोले कि...

पति ने प्रेमिका से शादी रचाने के चक्कर मे पत्नी का गला घोंटकर मार डाला.. मीरानपुर कटरा-प्रेमिका से शादी रचाने को पति ने पत्नी को गला घोंटकर मार डाला।उसकी लाश को गन्ने के खेत मे फेंककर फरार हो गया था। पुलिस ने पति की निशानदेही पर विवाहिता की लाश को फर्रूखाबाद जिले में बरामद कर लिया है। थाना क्षेत्र के गांव मुड़िया चक निवासी सुरेश कश्यप ने अपनी पुत्री ममता की शादी जिला हरदोई के थाना पाली के गांव अम्बरपुर निवासी संतोष पुत्र के साथ करीब पांच साल पूर्व की थी।शादी के दो साल बाद उसके बेटा शैलेंद्र हुआ जो अब पांच बर्ष का है।वह करीब बीस दिन पूर्व पत्नी को मायके छोड़ गया था।विवाहिता के पिता सुरेश चंद्र के मुताबिक विगत छह फरवरी को उसके दामाद ने पुत्री को फोन करके कटरा बुलाया।तब वह उसे अपने साथ ले गया।किंतु जब उसने उसकी ससुराल पता किया तो वह वहां पहुंची ही नहीं।जब उसने दामाद से पूंछा तो वह बहाने बनाने लगा।उसने बताया कि उसे तभी शक हो गया था दामाद ने उसकी बेटी की हत्या कर लाश गायब कर दी है। इधर पुलिस ने जब विवाहिता के पिता की शिकायत पर दो दिन पूर्व जब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पहले तो वह पुलिस को भी गुमराह करता रहा ,किंतु जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा राज उगल दिया।साथ ही रविवार को जिला फर्रुखाबाद के थाना शमसाबाद अंतर्गत गन्ने के खेत से उसकी सड़ी गली लाश भी बरामद करा दी।पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह छह फरवरी को कटरा चौराहे पर आया था।उसी दिन वह पत्नी को ढाई घाट मेला दिखाने के बहाने साथ ले गया।रात भर वह दोनों मेले में ही रुके।सात फरवरी को मेला से घर चलने को कहकर पत्नी को थाना मिर्जापुर और थाना शमसाबाद थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर एक गन्ने के खेत मे ले गया।तब उसने हांथों से उसका गला घोंटकर उसे मार डाला।तब वह उसकी लाश गन्ने के खेत मे छोड़कर घर चला गया।पत्नी की हत्या की वजह पूंछने पर उसने बताया कि उसकी शादी उसकी बिना मर्जी के हुई थी।शादी के समय से ही वह पत्नी को बिल्कुल भी पसंद नहीं करता था।उसकी एक प्रेमिका है।वह पत्नी से छुटकारा पाकर प्रेमिका से शादी करना चाहता था। पुलिस ने आरोपी संतोष पर मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेज दिया है।

पति ने प्रेमिका से शादी रचाने के चक्कर मे पत्नी का गला घोंटकर मार डाला.. मीरानपुर कटरा-प्रेमिका से शादी रचाने को पति ने पत्नी को गला घोंटकर मार डाला।उसकी लाश को गन्ने के खेत मे फेंककर फरार हो गया था। पुलिस ने पति की निशानदेही पर विवाहिता की लाश को फर्रूखाबाद जिले में बरामद कर लिया है। थाना क्षेत्र के गांव मुड़िया चक निवासी सुरेश कश्यप ने अपनी पुत्री ममता की शादी जिला हरदोई के थाना पाली के गांव अम्बरपुर निवासी संतोष पुत्र के साथ करीब पांच साल पूर्व की थी।शादी के दो साल बाद उसके बेटा शैलेंद्र हुआ जो अब पांच बर्ष का है।वह करीब बीस दिन पूर्व पत्नी को मायके छोड़ गया था।विवाहिता के पिता सुरेश चंद्र  के मुताबिक विगत छह फरवरी को उसके दामाद ने पुत्री को फोन करके कटरा बुलाया।तब वह उसे अपने साथ ले गया।किंतु जब उसने उसकी ससुराल पता किया तो वह वहां पहुंची ही नहीं।जब उसने दामाद से पूंछा तो वह बहाने बनाने लगा।उसने बताया कि उसे तभी शक हो गया था दामाद ने उसकी बेटी की हत्या कर लाश गायब कर दी है।                           इधर पुलिस ने...

*दिल्ली से चुराकर लाये टेम्पो बेंचते दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार* --दिल्ली से चुराकर लाया गया था टैम्पू शाहजहांपुर। दिल्ली से टैम्पू चुराकर लाये दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोरों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार आरसी मिशन थाना क्षेत्र के अहमदपुर मोहल्ले में दिल्ली से चुराकर लाये गए टैम्पू बेंचने आये थे। चोर टैम्पू की सौदेबाजी कर रहे थे। इसी दौरान फत्तेपुर चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार सिंह को मुखबिर की सूचना मिली कि एक चोरी का टैम्पू 45 हजार रुपये में बेंचने का सौदा किया जा रहा है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर घेराबंदी करके टैम्पू का सौदा कर रहे जलालाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम गुनारा निवासी सद्दाम व धीयरपुरा निवासी खुदाबख्श को चोरी के टैम्पू सहित गिरफ्तार कर लिया। जबकि चोंरो का तीसरा साथी धीयरपुरा निवासी मजिस्टर मौके से फायदा उठाकर फरार हो गया। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि टेम्पो को फरार आरोपी मजिस्टर दिल्ली से चुराकर शाहजहांपुर लाया था वह लोग आज टेम्पो को बेचने की फिराक में थे।

*दिल्ली से चुराकर लाये टेम्पो बेंचते दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार* --दिल्ली से चुराकर लाया गया था टैम्पू शाहजहांपुर। दिल्ली से टैम्पू चुराकर लाये दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोरों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार आरसी मिशन थाना क्षेत्र के अहमदपुर मोहल्ले में दिल्ली से चुराकर लाये गए टैम्पू बेंचने आये थे। चोर टैम्पू की सौदेबाजी कर रहे थे। इसी दौरान फत्तेपुर चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार सिंह को मुखबिर की सूचना मिली कि एक चोरी का टैम्पू 45 हजार रुपये में बेंचने का सौदा किया जा रहा है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर घेराबंदी करके टैम्पू का सौदा कर रहे जलालाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम गुनारा निवासी सद्दाम व धीयरपुरा निवासी खुदाबख्श को चोरी के टैम्पू सहित गिरफ्तार कर लिया। जबकि चोंरो का तीसरा साथी धीयरपुरा निवासी मजिस्टर मौके से फायदा उठाकर फरार हो गया। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि टेम्पो को फरार आरोपी मजिस्टर दिल्ली से चुराकर शाहजहांपुर लाया था वह लोग आज टेम्पो को बेचने की फिराक में थे।

**शाहजहांपुर पुलिस द्वारा किया गया बलवा ड्रिल का रिहर्सल**--जनपद पुलिस हर परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार : एसपीशाहजहांपुर। पुलिस लाइन में परेड के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. एस. चन्नप्पा ने समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारी व थाना प्रभारीगण के साथ व मौजूदगी में बलवा ड्रिल का रिहर्सल करवाया। कानून व्यवस्था की स्थिति पर नियंत्रण के लिए उक्त बलवा ड्रिल सुबह 7 बजे से प्रारम्भ होकर डेढ़ घंटे तक चली, जिसमे पुलिस अधीक्षक द्वारा दगां नियंत्रण उपकरणों का उपयोग करते हुये प्रशिक्षण दिया तथा बलवा नियंत्रण के लिए भीड़ पर पानी का बौछार, आंसू गैस के गोले छोड़ने, केन चार्ज, लाठी चार्ज फिर फायरिंग का सिलसिलेवार अभ्यास करवाया गया। आगजनी और लोगों के घायल होने की स्थिति में मदद के लिए फायरब्रिगेड और एम्बुलेंस भी अभ्यास में शामिल हुई। पुलिस अधीक्षक ने समस्त अधि./ कर्मचारियों को बताया कि किस परिस्थिति में क्या निर्णय लेना है और क्या कार्रवाई की जानी है। साथ ही जरूरत पड़ने पर एक्शन के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया की भी जानकारी विस्तार पूर्वक दी गयी। पुलिस अधीक्षक ने इस सम्बन्ध में कहा कि यह प्रशिक्षण/रिहर्सल कार्यक्रम लगातार आगे भी किये जाते रहेंगे जिससे जनपद पुलिस किसी भी स्थिति एवं परिस्थितियों से निपटने हेतु पूर्ण रूप से दक्ष रहे। उक्त कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण, समस्त एएसपी/क्षेत्राधिकारी नगर व थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे। तदोपरांत पुलिस लाइन मे आर.टी.सी. मैस, बेरक,प्रांगण का निरीक्षण किया व निर्माणाधीन भवन के कार्य को देखा उसके उपरांत मैस का खाना खाकर खाने की गुणवत्ता को चेक किया एवं संबंधित को आवश्यक निर्देश दिये गये ।

**शाहजहांपुर पुलिस द्वारा किया गया बलवा ड्रिल का रिहर्सल** --जनपद पुलिस हर परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार : एसपी शाहजहांपुर। पुलिस लाइन में परेड के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. एस. चन्नप्पा ने समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारी व थाना प्रभारीगण के साथ व मौजूदगी में बलवा ड्रिल का रिहर्सल करवाया। कानून व्यवस्था की स्थिति पर नियंत्रण के लिए उक्त बलवा ड्रिल सुबह 7 बजे से प्रारम्भ होकर डेढ़ घंटे तक चली, जिसमे पुलिस अधीक्षक द्वारा दगां नियंत्रण उपकरणों का उपयोग करते हुये प्रशिक्षण दिया तथा बलवा नियंत्रण के लिए भीड़ पर पानी का बौछार, आंसू गैस के गोले छोड़ने, केन चार्ज, लाठी चार्ज फिर फायरिंग का सिलसिलेवार अभ्यास करवाया गया। आगजनी और लोगों के घायल होने की स्थिति में मदद के लिए फायरब्रिगेड और एम्बुलेंस भी अभ्यास में शामिल हुई। पुलिस अधीक्षक ने समस्त अधि./ कर्मचारियों को बताया कि किस परिस्थिति में क्या निर्णय लेना है और क्या कार्रवाई की जानी है। साथ ही जरूरत पड़ने पर एक्शन के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया की भी जानकारी विस्तार पूर्वक दी गयी। पुलिस अधीक्षक ने इस सम्बन्ध में कहा कि यह प्रशिक्षण/रिहर्सल कार...

गोरखपुर 29 फरवरी 2020 गोरखपुर फाइलेरिया हाथी पांव उन्मूलन हेतु मांस ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम के तहत आज गोरखपुर के सदर सांसद रवि किशन खोराबार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर लोगों को फाइलेरिया की दवा खुद खिलाया उन्होंने मीडिया के माध्यम से आम लोगों को जागरूक करने का आवाहन किया और बताया सूचना के अनुसार नगर क्षेत्र में फाइलेरिया की दवा लेने में बहुत सारे लोग मना कर दिया जिसको देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फाइलेरिया उन्मूलन के कार्यक्रम समय सीमा बढ़ाकर 7 मार्च तक की ताकि दवा खाने से वंचित रह गए लोगों को घर-घर जाकर दवा दी जा सके ।सरकार के प्रयास से इंसेफेलाइटिस की बीमारी मैं काफी हद तक कमी आई है उसी तरीके से फाइलेरिया को भी जड़ से खत्म करने की दिशा में हमको सबको आगे आना पड़ेगा इसलिए हमारा जनता से हाथ जोड़कर निवेदन है की आप लोगफाइलेरिया की दवा को खाएं और इस बीमारी को होने से बचे ।स्वास्थ्य केंद्र के पास कुछ घरों में सदर सांसद ने खुद जाकर लोगों को फाइलेरिया की दवा अपने हाथ से खिला कर लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया।

गोरखपुर 29 फरवरी 2020 गोरखपुर फाइलेरिया हाथी पांव उन्मूलन हेतु मांस ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम के तहत आज गोरखपुर के सदर सांसद रवि किशन खोराबार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर लोगों को फाइलेरिया की दवा खुद खिलाया उन्होंने मीडिया के माध्यम से आम लोगों को जागरूक करने का आवाहन किया और बताया सूचना के अनुसार नगर क्षेत्र में फाइलेरिया की दवा लेने में बहुत सारे लोग मना कर दिया जिसको देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फाइलेरिया उन्मूलन के कार्यक्रम समय सीमा बढ़ाकर 7 मार्च तक की ताकि दवा खाने से वंचित रह गए  लोगों को घर-घर जाकर दवा दी जा सके ।सरकार के प्रयास  से इंसेफेलाइटिस की बीमारी  मैं काफी हद तक कमी आई है उसी तरीके से फाइलेरिया को भी जड़ से खत्म करने की दिशा में हमको सबको आगे आना पड़ेगा इसलिए हमारा जनता से हाथ जोड़कर निवेदन है की आप लोगफाइलेरिया की दवा को  खाएं और इस बीमारी को होने से बचे ।स्वास्थ्य केंद्र के पास कुछ घरों में सदर सांसद ने खुद जाकर लोगों को फाइलेरिया की दवा अपने हाथ से खिला कर लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया...

*प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़ दिनांक - 29.02.2020* *540 बोरी धान लदा ट्रक व फर्जी नम्बर प्लेट के साथ एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार-* *पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह* के कुशल निर्देशन में जनपद के थाना नवाबगंज से उ0नि0 श्री श्यामप्रकाश पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र नवाबगंज के लहेदरी गंगा पुल पुलिस बैरियर के पास से 01 शातिर अभियुक्त श्री चन्द यादव पुत्र बद्री प्रसाद नि0 पटखापुर थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी कोे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 540 बोरी धान से लदा ट्रक व फर्जी नम्बर प्लेट बरामद किया गया। *गिरफ्तार अभियुक्तं का विवरण-*01. श्री चन्द यादव पुत्र बद्री प्रसाद नि0 पटखापुर थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी ।*बरामदगी-*01. एक अदद ट्रक 540 बोरी धान लदा हुआ।02. एक अदद फर्जी नम्बर प्लेट यूपी 71 टी 3011।*पूछतांछ का विवरण-* पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त श्रीचन्द यादव ने बताया कि दिनांक 26.01.2020 को बाबा हौदेश्वर नाथ ट्रान्सपोर्ट बाबूगंज कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ के मालिक अरूण कुमार सिंह को यूपी 71 टी 3011 की फर्जी आरसी की फोटो कापी व अपने को राजेश कुमार बताकर फर्जी डीएल की फोटो कापी दी गयी थी ट्रान्सपोर्ट द्वारा कान्हा ट्रेर्डस परियावां नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़ से माल लोड करने हेतु भेजा गया जहाॅ से मेरे द्वारा 540 बोरी धान ट्रक में लोड किया गया जिसको कानपुर ले जाना था, परन्तु उक्त ट्रक पर लदे माल को कानपुर न ले जा कर रास्ते मे एकान्त स्थान पर ट्रक को रोककर ट्रक पर लगे फर्जी नम्बर प्लेट यूपी 71 टी 3011 को हटाकर ट्रक के केबिन में रख लिया था मेरे ट्रक का नम्बर प्लेट यूपी 36 टी 3518 असली है, उक्त माल को बेचने के लिए कई जगह प्रयास किया किन्तु नही बिक पाया, ट्रक को अपने गांव के पास खडा कर रख था, इस माल को बेचने के इरादे से जनपद फतेहपुर ले जा रहा था कि आप लोग पकड लिए। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 29/20 धारा 406, 411, 420 भादवि अभियोग पंजीकृत है।*पुलिस टीम-*01. उ0नि0 श्री श्याम प्रकाश पाण्डेय मय हमराह थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़।

*प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़ दिनांक - 29.02.2020*   *540 बोरी धान लदा ट्रक व फर्जी नम्बर प्लेट के साथ एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार-*  *पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह* के कुशल निर्देशन में जनपद के थाना नवाबगंज से उ0नि0 श्री श्यामप्रकाश पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र नवाबगंज के लहेदरी गंगा पुल पुलिस बैरियर के पास से 01 शातिर अभियुक्त श्री चन्द यादव पुत्र बद्री प्रसाद नि0 पटखापुर थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी कोे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 540 बोरी धान से लदा ट्रक व फर्जी नम्बर प्लेट बरामद किया गया।  *गिरफ्तार अभियुक्तं का विवरण-* 01. श्री चन्द यादव पुत्र बद्री प्रसाद नि0 पटखापुर थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी । *बरामदगी-* 01. एक अदद ट्रक 540 बोरी धान लदा हुआ। 02. एक अदद फर्जी नम्बर प्लेट यूपी 71 टी 3011। *पूछतांछ का विवरण-*  पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त श्रीचन्द यादव ने बताया कि दिनांक 26.01.2020 को बाबा हौदेश्वर नाथ ट्रान्सपोर्ट बाबूगंज कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ के मालिक अरूण कुमार सिंह को यूपी 71 टी 3011 की फर्...

ब्रेकिंग,प्रतापगढ़/कुंडा। गौतस्करों के खिलाफ महेशगंज पुलिस ने की, गैंगेस्टर की कार्यवाही। गिरोह बनाकर गौतस्करी करने वालों के खिलाफ हुई कार्यवाही। तीन भाइयों समेत उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ पुलिस ने की गैंगेस्टर की कार्यवाही।माघी गांव निवासी गैंग लीडर जुबैर उसके दोनों भाइयों सोनू और मोनू के खिलाफ हुई कार्यवाही।जुबैर के दो अन्य साथियों इस्लाम उर्फ पप्पू तथा नौसाद निवासीगण दहियावा,होलागढ़ ,प्रयागराज के खिलाफ भी हुई गैंगेस्टर की कार्यवाही।

ब्रेकिंग,प्रतापगढ़/कुंडा। गौतस्करों के खिलाफ महेशगंज पुलिस ने की, गैंगेस्टर की कार्यवाही। गिरोह बनाकर गौतस्करी करने वालों के खिलाफ हुई कार्यवाही। तीन भाइयों समेत उसके  दो अन्य साथियों के खिलाफ पुलिस ने की गैंगेस्टर की कार्यवाही।माघी गांव निवासी गैंग लीडर जुबैर उसके दोनों भाइयों सोनू और मोनू के खिलाफ हुई  कार्यवाही।जुबैर के दो अन्य साथियों इस्लाम उर्फ पप्पू तथा नौसाद निवासीगण दहियावा,होलागढ़ ,प्रयागराज के खिलाफ भी हुई गैंगेस्टर की कार्यवाही।

जिलाधिकारी के निदेश के आलोक में नल-जल योजना के क्रियान्वन हेतु स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे पदाधिकारीगण मो सज्जाद बिहार ब्यूरो जिलाधिकारी, डॉ निलेश रामचंद्र देवरे के निदेश के आलोक में शुक्रवार को भी जिले के विभिन्न प्रखंडो में नल-जल-योजना के क्रियान्वयन हेतु स्थल पदाधिकारियों के द्वारा स्थल का निरीक्षण किया गया। भूमि सुधार उप समाहर्ता, फुलपरास के द्वारा घोघरडीहा में जमीन संबंधी विवाद का निपटारा किया गया, अनुमंडल पदाधिकारी, जयनगर एवं अंचल अधिकारी, जयनगर, प्रखंड विकास पदाधिकारी, जयनगर के द्रारा देवधा पंचायत के वार्ड नं7 तथा देवधा उत्तरी में सरकारी जमीन की खोज की गयी। अंचल अधिकारी, राजनगर एवं अंचल निरीक्षक, राजनगर के द्वारा महिनाथपुर के वार्ड नं-01,02,06 एवं 08 में रैयती एवं सरकारी जमीन का सत्यापन किया गया। अंचल अधिकारी, बासोपट्टी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, बासोपट्टी के द्वारा छतौनी पंचायत के वार्ड नं- 03, 04,05, 06, 07 में नल-जल योजना के क्रियान्वयन एवं गुणवत्ता की जांच की गयी।

जिलाधिकारी के निदेश के आलोक में नल-जल योजना के क्रियान्वन हेतु  स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे पदाधिकारीगण  मो सज्जाद बिहार ब्यूरो  जिलाधिकारी, डॉ निलेश रामचंद्र देवरे के निदेश के आलोक में शुक्रवार  को भी जिले के विभिन्न प्रखंडो में नल-जल-योजना के क्रियान्वयन हेतु स्थल पदाधिकारियों के द्वारा स्थल का निरीक्षण किया गया।  भूमि सुधार उप समाहर्ता, फुलपरास  के द्वारा घोघरडीहा में जमीन संबंधी विवाद का निपटारा किया गया, अनुमंडल पदाधिकारी, जयनगर एवं  अंचल अधिकारी, जयनगर, प्रखंड विकास पदाधिकारी, जयनगर के द्रारा देवधा पंचायत के वार्ड नं7 तथा देवधा उत्तरी में सरकारी जमीन की खोज की गयी।  अंचल अधिकारी, राजनगर एवं अंचल निरीक्षक, राजनगर के द्वारा महिनाथपुर के वार्ड नं-01,02,06 एवं 08 में रैयती एवं सरकारी जमीन का सत्यापन किया गया। अंचल अधिकारी, बासोपट्टी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, बासोपट्टी के द्वारा छतौनी पंचायत के वार्ड नं- 03, 04,05, 06, 07 में नल-जल योजना के क्रियान्वयन एवं गुणवत्ता की जांच की गयी।

*नीमच सिटी थाने पर शांति समिति की सद्भावना बैठक संपन्न*(रिपोर्ट-राकेश शर्मा-मनासा)नीमच-आज दिनांक 29 फरवरी 2020 को शाम 6:00 बजे नीमच सिटी थाने पर आगामी त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए शांति समिति सदस्यों की सद्भावना बैठक रखी गई जिसमें होली त्यौहार के बारे में चर्चा हुई नीमच सिटी थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ठाकुर ने बैठक को संबोधित किया इस अवसर पर सभी धर्म वर्ग के समिति सदस्य उपस्थित थे सभी सदस्य ने सभी तीज त्यौहार शांतिपूर्वक अमन चैन के साथ मनाने का संकल्प लिया।।

चोरी की मोटर साइकिल, अवैध तंमचा व कारतूस के साथ एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार- पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद के थाना मान्धाता से उ0नि0 शहंशाह खान मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त पगलू उर्फ नूर मोहम्मद पुत्र गुलहसन नि0 मिश्रपुर थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र मान्धाता के आरडीआरपीएस डिग्री कालेज के पास बहरिया मोड से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अदद चोरी की स्पेलेण्डर प्लस मोटर साइकिल व एक अदद तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मान्धाता पर मु0अ0सं0 58/20 धारा 411, भादवि व अवैध तमंचा व कारतूस के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 59/20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है। धमेंद्र दुबे की रिपोर्ट.. प्रतापगढ़।

चोरी की मोटर साइकिल, अवैध तंमचा व कारतूस के साथ एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार- पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद के थाना मान्धाता से उ0नि0 शहंशाह खान मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त पगलू उर्फ नूर मोहम्मद पुत्र गुलहसन नि0 मिश्रपुर थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र मान्धाता के आरडीआरपीएस डिग्री कालेज के पास बहरिया मोड से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अदद चोरी की स्पेलेण्डर प्लस मोटर साइकिल व एक अदद तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मान्धाता पर मु0अ0सं0 58/20 धारा  411, भादवि व अवैध तमंचा व कारतूस के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 59/20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है। धमेंद्र दुबे की रिपोर्ट..     प्रतापगढ़।

शनिदेव चौकी प्रभारी एस के मिश्रा एवं राजस्व विभाग की टीम ने हटवाया अवैध कब्जा। 🔥विश्वनाथगंज बाजार के समीप नाले के जमीन पर हो रहा था अवैध निर्माण। 🔥विश्वनाथगंज प्रतापगढ़। हाइवे के किनारे नाले की जमीन पर हुये अवैध कब्जे को स्थानीय पुलिस ने राजस्व टीम के साथ खाली कराया। मामला मान्धाता क्षेत्र के विश्वनाथगंज बाजार के पास का है। बताया जाता है कि स्थानीय बाजार में किराए के मकान में रहकर पत्थर की वस्तुएं बनाने वाले एक व्यक्ति द्वारा कुछ वर्ष पूर्व सहेरुआ गांव में हाइवे के पुल के समीप ग्राम समाज की जमीन पट्टे पर लेकर मकान बनाने की तैयारी कर रहा था। उसने पट्टे की जमीन पर निर्माण करने की जगह हाईवे के किनारे नाले के जमीन पर अवैध कब्जा कर छप्पर रखकर सपरिवार रहना शुरू कर दिया और नया निर्माण पुनः करने लगा। कुछ दिन पूर्व की गई शिकायत के आधार पर राजस्व विभाग की टीम ने जब विवादित जमीन की पैमाइश की तो जमीन नाले की निकली। राजस्व विभाग की टीम शुक्रवार की दोपहर शनिदेव चौकी इंचार्ज के साथ मौके पर पहुंचकर किए गए अवैध कब्जे को हटवा कर नाले की जमीन को खाली करवाया मौके पर कानूनगो क्षेत्रीय लेखपाल व शनिदेव चौकी प्रभारी एस के मिश्रा अपने दलबल के साथ मौजूद रहे।

शनिदेव चौकी प्रभारी एस के मिश्रा एवं  राजस्व विभाग की टीम ने हटवाया अवैध कब्जा।   🔥विश्वनाथगंज बाजार के समीप नाले के जमीन पर हो रहा था अवैध निर्माण। 🔥विश्वनाथगंज प्रतापगढ़। हाइवे के किनारे नाले की जमीन पर हुये अवैध कब्जे को स्थानीय पुलिस ने राजस्व टीम के साथ खाली कराया। मामला मान्धाता क्षेत्र के  विश्वनाथगंज बाजार के पास का है। बताया जाता है कि स्थानीय बाजार में किराए के मकान में रहकर पत्थर की वस्तुएं बनाने वाले एक व्यक्ति द्वारा कुछ वर्ष पूर्व  सहेरुआ गांव में हाइवे के पुल के समीप ग्राम समाज की जमीन पट्टे पर लेकर मकान  बनाने की तैयारी कर रहा था।  उसने पट्टे की जमीन पर निर्माण करने की जगह हाईवे के किनारे नाले के जमीन पर अवैध कब्जा कर छप्पर रखकर सपरिवार रहना शुरू कर दिया और नया निर्माण पुनः करने लगा।  कुछ दिन पूर्व की गई शिकायत के आधार पर राजस्व विभाग की टीम ने जब विवादित जमीन की पैमाइश की तो जमीन नाले की निकली। राजस्व विभाग की टीम शुक्रवार की दोपहर शनिदेव चौकी इंचार्ज के साथ मौके पर पहुंचकर किए गए अवैध कब्जे को हटवा कर नाले की जमीन को खाली...

शौचालय निर्माण में हो रहा घपला आधा दर्जन से अधिक अधूरे पड़े शौचालय खुदागंज तमाम निर्देशों के बाद भी शौचालय निर्माण में हो रही अनियमितताएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं विकास क्षेत्र खुदागंज के गांव सीमौरा में दर्जनभर ऐसे लाभार्थी हैं जिनमें कुछ शौचालय अधूरे पड़े हैं और कुछ शौचालय का पैसा निकाल कर हड़प लिया गया है तो कई स्थानों पर लाभार्थी को दो-दो शौचालयों का पैसा मिल गया है वही पात्र लाभार्थी शौचालय के लिए ब्लॉक के अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं गांव के भिखारी लाल ने बताया की शौचालय का पैसा प्रधान के खाते में आया था परंतु शौचालय कापैसा प्रधान द्वारा निकाल लिया गया मेरा शौचालय अभी तक नहीं बन पाया है गांव के दयाराम का कहना है की मुझे शौचालय का₹6000 ही दिया गया अभी तक शौचालय में सीटवार टैंक नहीं लग पाए हैं ऐसे काफी लाभार्थी हैं जिनके शौचालयों में सीट ब टैंक अबतक नही बने हैं जबकि मुख्य विकास अधिकारी ने 10 मार्च तक अधूरे शौचालयों को पूर्ण कराने के निर्देश दिए थे गांव के देवेंद्र ने बताया की मेरा नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित किया गया था परंतु प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा आवास दूसरे व्यक्ति को दे दिया गया उन्होंने उच्चाधिकारियों से मामले की जांच कराने की मांग की गांव के इंदल विनोद राकेश रामसरी का कहना है कि उनके नाम आवास सूची में थे परंतु अभी तक आवास नहीं बनवाया गया है जवा की प्रधान द्वारा 25०० रुपए सुविधा शुल्क भी जमा कराया गया ग्रामीणों का कहना है कि हमारे गांव की प्रधान अगनी देवी है परंतु सभी कार्य वीर सहाय द्वारा ही कराए जाते हैं इस संबंध में एडीओ पंचायत ओमेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में जांच कराएंगे

शौचालय निर्माण में हो रहा घपला आधा दर्जन से अधिक अधूरे पड़े शौचालय खुदागंज तमाम निर्देशों के बाद भी शौचालय निर्माण में हो रही अनियमितताएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं विकास क्षेत्र खुदागंज के गांव सीमौरा में दर्जनभर ऐसे लाभार्थी हैं जिनमें कुछ शौचालय अधूरे पड़े हैं और कुछ शौचालय का पैसा निकाल कर हड़प लिया गया है तो कई स्थानों पर लाभार्थी को दो-दो शौचालयों का पैसा मिल गया है वही पात्र लाभार्थी शौचालय के लिए ब्लॉक के अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं गांव के भिखारी लाल ने बताया की शौचालय का पैसा प्रधान के खाते में आया था परंतु शौचालय कापैसा प्रधान द्वारा निकाल लिया गया मेरा शौचालय अभी तक नहीं बन पाया है गांव के दयाराम का कहना है की मुझे शौचालय का₹6000 ही दिया गया अभी तक शौचालय में सीटवार टैंक नहीं लग पाए हैं ऐसे काफी लाभार्थी हैं जिनके शौचालयों में सीट ब टैंक अबतक नही बने हैं जबकि मुख्य विकास अधिकारी ने 10 मार्च तक अधूरे शौचालयों को पूर्ण कराने के निर्देश दिए थे गांव के देवेंद्र ने बताया की मेरा नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित किया गया था परंतु प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी ...

मंदिर परिसर में घुसा मगरमच्छ (रिपोर्ट-राकेश शर्मा-मनासा,नीमच) नीमच-बीती रात थडोली गाँव में बालाजी मंदिर परिसर में 8 फिट लम्बा मगरमच्छ देखा गया जिसकी की सूचना गाँव वालों को लगी ग्रामीणों द्वारा मगरमच्छ की जानकारी वन विभाग को दी गयी मोके पर पहुची वनविभाग की टीम व ग्रामीणों के सहयोग से बड़ी मशक्कत के बाद मगर को रस्सियों के सहारे से पकड़ कर पिंजरे में बन्द किया मगरमच्छ को पकड़ने में फारेस्ट दल शामलाल जी शर्मा,डिप्टी रेंजर रमेश जी प्रजापति,रेस्क्यू दल राजेन्द्र सिंग जी वाहन चालक,बालमुकन दैनिक वेतन भोगी व ग्रामीण जन विनोद पटवारी,लोकेश कारपेंटर (शिक्षक),अनिल राठौर (शिक्षक), मुकन राठौर,दयाराम जी चौहान,प्रदीप जी कारपेन्टर(शिक्षक),विक्रम राठौर,कन्हैयालाल जी चौहान,अजय चौहान,चांदमल जी बारिवार, कुशल चौहान,रमाकांत चौहान,जसवंत (होटल वाले) मनोहर जी राठौर (शिक्षक)सभी के सहयोग से 2 घण्टे की मशक्कत के बाद मगर को पकड़ कर फारेस्ट दल द्वारा ले जाया गया।

मंदिर परिसर में घुसा मगरमच्छ (रिपोर्ट-राकेश शर्मा-मनासा,नीमच) नीमच-बीती रात थडोली गाँव में बालाजी मंदिर परिसर में 8 फिट लम्बा मगरमच्छ देखा गया जिसकी की सूचना गाँव वालों को लगी ग्रामीणों द्वारा मगरमच्छ की जानकारी वन विभाग को दी गयी मोके पर पहुची वनविभाग की टीम व ग्रामीणों के सहयोग से बड़ी मशक्कत के बाद मगर को रस्सियों के सहारे से पकड़ कर पिंजरे में बन्द किया मगरमच्छ को पकड़ने में फारेस्ट दल शामलाल जी शर्मा,डिप्टी रेंजर रमेश जी प्रजापति,रेस्क्यू दल राजेन्द्र सिंग जी वाहन चालक,बालमुकन दैनिक वेतन भोगी व ग्रामीण जन विनोद पटवारी,लोकेश कारपेंटर (शिक्षक),अनिल राठौर (शिक्षक), मुकन राठौर,दयाराम जी चौहान,प्रदीप जी कारपेन्टर(शिक्षक),विक्रम राठौर,कन्हैयालाल जी चौहान,अजय चौहान,चांदमल जी बारिवार, कुशल चौहान,रमाकांत चौहान,जसवंत (होटल वाले) मनोहर जी राठौर (शिक्षक)सभी के सहयोग से 2 घण्टे की मशक्कत के बाद मगर को पकड़ कर फारेस्ट दल द्वारा ले जाया गया।

पकरहल ब्रेकिंग आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड पर ओमनी कार व बैगन आर कार में हुई भिड़ंत भिड़ंत में आधा दर्जन से अधिक लोग हुए घायल सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस , घायलों को सैफई अस्पताल में कराया गया भर्ती आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड पर कंझरा गाँव ( माइल स्टोन 86 ) के पास की घटना

पकरहल ब्रेकिंग आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड पर ओमनी कार व बैगन आर कार में हुई भिड़ंत भिड़ंत में आधा दर्जन से अधिक लोग हुए घायल सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस , घायलों को सैफई अस्पताल में कराया गया भर्ती आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड पर कंझरा गाँव ( माइल स्टोन 86 ) के पास की घटना

*ब्रेकिंग न्यूज*स्कूल से घर लौट रही छात्रा की मार्ग दुर्घटना में टैक्टर से कुचलकर मौत मामला शमशाबाद थाना क्षेत्र के गांव कुइयां धीर का है

*ब्रेकिंग न्यूज* स्कूल से घर लौट रही छात्रा की मार्ग दुर्घटना में  टैक्टर से कुचलकर मौत  मामला शमशाबाद थाना क्षेत्र के गांव कुइयां धीर का है

*अज्ञात कारणों के चलते महिला ने खुद को लगाई आग जिसे 108 एम्बुलेंस से अस्पताल लाया गया*(रिपोर्ट-राकेश शर्मा-मनासा)मनासा,समीप गांव हाडीपीपलिया निवासी सोनम पिता मुकेश गन्धर्व उम्र 25 वर्ष ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर पर जिस समय घर पर कोई नही था खुद के ऊपर केरोसीन डाल कर आग लगाई जिसे पड़ोसियों की सूचना पर थाना मनासा 108 एम्बुलेंस द्वारा ई एम टी सोनु सिंह चन्द्रावत ओर पायलेट चंद्रकांत शर्मा द्वारा प्राथमिक उपचार देकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनासा भर्ती करवाया जहा उपचार करने के बाद जिला चिकित्सालय नीमच रेफेर किया गया।

*अज्ञात कारणों के चलते महिला ने खुद को लगाई आग जिसे 108 एम्बुलेंस से अस्पताल लाया गया* (रिपोर्ट-राकेश शर्मा-मनासा) मनासा,समीप गांव हाडीपीपलिया निवासी सोनम पिता मुकेश गन्धर्व उम्र 25 वर्ष ने अज्ञात कारणों के चलते अपने  घर पर जिस समय घर पर कोई नही था खुद के ऊपर केरोसीन डाल कर आग लगाई  जिसे पड़ोसियों की सूचना पर थाना मनासा 108 एम्बुलेंस द्वारा  ई एम टी सोनु सिंह चन्द्रावत ओर पायलेट चंद्रकांत शर्मा द्वारा प्राथमिक उपचार देकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनासा भर्ती करवाया जहा उपचार करने के बाद जिला चिकित्सालय नीमच रेफेर किया गया।

भरवाड़ा रज़ा चौक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का 25वा दिन भी धरना जारी! मो सज्जाद बिहार ब्यूरो सिंहवाड़ा प्रखंड के भरवाड़ा राजा चौक पर पिछले 25 दिन से अनिश्चित कालीन धरना जारी है मंच का संचालन शमीम खान की अगुवाई में हुई। वही धरना को सम्बोधित करते हुए सोशल एक्टिविस अमन खलीफा ने कहा कि मैं सलाम करता हूँ अपनी देश की माँ-बहनों को जिन्हों देश की आइन को बचाने की लड़ाई में सड़कों पर विरोध करने उतरी है। जब संसद में गृहमंत्री अमित शाह एनआरसी पेश की है सभी भारतीयों को अपनी नागरिकता के सबूत देने पड़ेंगे,लेकिन बहुत से गरीब और अनपढ़ लोगों के पास दस्तावेज नहीं होंगे तो सीएए उन सभी लोगों को नागरिकता देगा, जब तक वह मुस्लिम नहीं हैं । एक तरह से सीएए मुस्लिम के विरोध लाया गया सोची समझी केंद्र सरकार की चाल है। वही भीम आर्मी राष्ट्रीय सचिव विजय जाटव ने कहा कि हम इस लड़ाई को अंत तक लड़ेंगे बाबा साहब के संविधान से छेड़ छाड़ हमे बर्दास्त नही इस लड़ाई में दलित-अतिपिछड़ा और ओबीसी को घरों से निकल इन शाहीन बागों के साथ खड़े होकर लड़ना होगा। वही सोशल एक्टिविस शाजिद मुजीब, मोहम्मद नदीम ,भीम आर्मी के कटरा प्रखंड अध्यक्ष रतन पासमान, सिंहवाड़ा प्रखंड अध्यक्ष मनोज पासमान , सीपीआई के आंचल सचिव अहमद अली तमन्ने , डॉ अतहर हुसैन इजहार मुन्ना ने सभा को सम्बोधित किया। शायका प्रवीण, याशमीन प्रवीण, नाजमीन खातून, फिजा शायका, अयान ने कौमी तरना पेश किया।

भरवाड़ा रज़ा चौक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का 25वा दिन भी धरना जारी! मो सज्जाद बिहार ब्यूरो सिंहवाड़ा प्रखंड के भरवाड़ा राजा चौक पर पिछले 25 दिन से अनिश्चित कालीन धरना जारी है  मंच का संचालन शमीम खान की अगुवाई में हुई। वही धरना को सम्बोधित करते हुए सोशल एक्टिविस अमन खलीफा ने कहा कि मैं सलाम करता हूँ अपनी देश की माँ-बहनों को जिन्हों देश की आइन को बचाने की लड़ाई में सड़कों पर विरोध करने उतरी है। जब संसद में गृहमंत्री अमित शाह एनआरसी पेश की है सभी भारतीयों को अपनी नागरिकता के सबूत देने पड़ेंगे,लेकिन बहुत से गरीब और अनपढ़ लोगों के पास दस्तावेज नहीं होंगे तो सीएए उन सभी लोगों को नागरिकता देगा, जब तक वह मुस्लिम नहीं हैं । एक तरह से सीएए मुस्लिम के विरोध लाया गया सोची समझी केंद्र सरकार की चाल है। वही भीम आर्मी राष्ट्रीय सचिव विजय जाटव ने कहा कि हम इस लड़ाई को अंत तक लड़ेंगे बाबा साहब के संविधान से छेड़ छाड़ हमे बर्दास्त नही इस लड़ाई में दलित-अतिपिछड़ा और ओबीसी को घरों से निकल इन शाहीन बागों के साथ खड़े होकर लड़ना होगा। वही सोशल एक्टिविस शाजिद मुजीब, मोहम्मद नदीम ,भीम आर्मी के कटरा प्रखंड...

ब्रेकिंग पट्टी सरसतपुर ग्राम सभा मे 2019 /20 में प्रधान और सेक्रेटरी द्वारा किया गया बिकाश का बोर्ड सार्वजनिक किया गया है । जब बोर्ड़ के अनुसार कार्य का सत्यापन किया गया तो उल्टा नजर आया । कार्य जब हम अपनी ग्रामसभा के पुरेखिरोधर गांव में सत्यापन किया तो खड़ंजा निर्माण ,खड़ंजा रिपेयरिंग ,नाली निर्माण आदि बिना कराये हुए ही सरकारी धन निकाल लिया गया है ।निम्नवत सूची सत्यापन बोर्ड़ के अनुसार सूची दे रहे है । सभी पदाधिकारियों से अनुरोध है मौके पर जाकर सत्यापन करे । 1-पुरेखिरोधर पिच रोड से पूरब रामकैलाश तिवारी के घर तक खड़ंजा मरम्मत। धनराशि -55200 2-पुरेखिरोधर सीताराम के आबादी से तालाब तक नाली निर्माण । धनराशि85200 3-पुरेखिरोधर दूधनाथ की आबादी से पदमिनी तालाब तक नाली मरम्मत। धनराशि 78500 4-पुरेखिरोधर कल्लू बनबासी के मकान से रामकैलाश के चक तक खड़ंजा निर्माण । धनराशि 65200 इस तरह अगर सरकारी महकमा कुछ सत्यापन करें तो शायद ना तो कार्य हुआ है ना तो उसको दूर दूर तक कोई वास्ता है सरकारी धन का इस तरह दुरुपयोग ग्राम पंचायत सरसतपुर में भरपूर हो रहा है । *धमेंद्र दुबे की रिपोर्ट..

ब्रेकिंग पट्टी सरसतपुर ग्राम सभा मे 2019 /20 में प्रधान और सेक्रेटरी द्वारा किया गया बिकाश का बोर्ड सार्वजनिक किया गया है । जब बोर्ड़ के अनुसार कार्य का सत्यापन किया गया  तो उल्टा नजर आया । कार्य जब हम अपनी ग्रामसभा के पुरेखिरोधर गांव में सत्यापन किया तो खड़ंजा निर्माण ,खड़ंजा रिपेयरिंग ,नाली निर्माण आदि बिना कराये हुए ही सरकारी धन निकाल लिया गया है ।निम्नवत सूची सत्यापन बोर्ड़ के अनुसार सूची दे रहे है । सभी पदाधिकारियों से अनुरोध है मौके पर जाकर सत्यापन करे । 1-पुरेखिरोधर पिच रोड से पूरब रामकैलाश तिवारी के घर तक खड़ंजा मरम्मत। धनराशि -55200 2-पुरेखिरोधर सीताराम के आबादी से तालाब तक नाली निर्माण । धनराशि85200 3-पुरेखिरोधर दूधनाथ की आबादी से पदमिनी तालाब तक नाली मरम्मत। धनराशि 78500 4-पुरेखिरोधर कल्लू बनबासी के मकान से रामकैलाश के चक तक खड़ंजा निर्माण । धनराशि 65200  इस तरह अगर सरकारी महकमा कुछ सत्यापन करें तो शायद ना तो कार्य हुआ है ना तो उसको दूर दूर तक कोई वास्ता है सरकारी धन का इस तरह दुरुपयोग ग्राम पंचायत सरसतपुर में भरपूर हो रहा है । *धमेंद्र दुबे की रिपोर्ट..

ब्रेकिंग।प्रतापगढ़।वीडियोग्राफी का काम करने वाले युवक की गोली मारकर हत्या से मचा हड़कंप,कल शाम दोस्तो के साथ घर से निकले युवक का शव मिला खेत मे,ग्रामीणों ने शव देख पुलिस को दी सूचना।मौके पर पहुँची पुलिस जांच में जुटी।नगर कोतवाली इलाके के बड़नपुर का मामला।

ब्रेकिंग।प्रतापगढ़।वीडियोग्राफी का काम करने वाले युवक की गोली मारकर हत्या से मचा हड़कंप,कल शाम दोस्तो के साथ घर से निकले युवक का शव मिला खेत मे,ग्रामीणों ने शव देख पुलिस को दी सूचना।मौके पर पहुँची पुलिस जांच में जुटी।नगर कोतवाली इलाके के बड़नपुर का मामला।

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के कंजरी पंचायत में वाड न 2 में मस्जिद के पीछे में बरिष होने कारण लगभग दस से पन्नह घर में पानी भरा हुआ है यह रास्ता जो देख रहे है इस रास्ता से सभी व्यक्ति का निकलते हैं मगर इस रास्ता पर किसी प्र ती निधि नजर नहीं है कंजरी पश्चिम पार में मुखिया सरपंच समैती सभी प्र ती निधि रहते हुए भी यहा के नाली गली का सही काम नहीं हो रहा है

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के कंजरी पंचायत में वाड न 2  में मस्जिद के पीछे में बरिष होने कारण लगभग दस से पन्नह घर में पानी भरा हुआ है यह रास्ता जो देख रहे है  इस रास्ता से सभी व्यक्ति का निकलते हैं मगर इस रास्ता पर किसी प्र ती निधि नजर नहीं है कंजरी पश्चिम पार में मुखिया सरपंच समैती सभी प्र ती निधि रहते हुए भी यहा के नाली गली का सही काम नहीं हो रहा है

बिग ब्रेकिंग गोरखपुर मंडल आज ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन भारत एवं न्यू ग्रामीण स्वास्थ्य रक्षक गोरखपुर के राष्ट्रीय अध्यक्षों डॉ प्रेम त्रिपाठी एवं डॉ सुरेश गुप्ता ने कहा कि अगर ग्रामीण स्वास्थ्य सेवकों पर छापेमारी बंद नहीं हुआ तो हमारे संगठन के सभी कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठेंगे जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य ब्यवस्था काफी प्रभावित हो सकता है श्री त्रिपाठी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और स्वस्थ्य समाज की स्थापना के लिए ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक ही जो सरकार के सपने को साकार कर सकते हैं लेकिन सरकार इन्हें हेय दृष्टि से देखती है।

बिग ब्रेकिंग गोरखपुर मंडल आज ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन भारत एवं न्यू ग्रामीण स्वास्थ्य रक्षक गोरखपुर के राष्ट्रीय अध्यक्षों डॉ प्रेम त्रिपाठी एवं डॉ सुरेश गुप्ता ने कहा कि अगर ग्रामीण स्वास्थ्य सेवकों पर छापेमारी बंद नहीं हुआ तो हमारे संगठन के सभी कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठेंगे जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य ब्यवस्था काफी प्रभावित हो सकता है श्री त्रिपाठी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और स्वस्थ्य समाज की स्थापना के लिए ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक ही जो सरकार के सपने को साकार कर सकते हैं लेकिन सरकार इन्हें हेय दृष्टि से देखती है। बीपीमिश्र रिपोर्टर गोरखपुर

रोडवेज से भिंडी बोलेरो, ड्राइवर और महिला की मौत संवाद सूत्र आनन्द कुमार लोहरपुरवा गोरखपुर महाराजगंज के फरेंदा गुरुवार की सुबह एक बड़ी सड़क हादसा हो गया। फरेंदा के दक्षिण बाईपास रोड पर रोडवेज बस व बोलेरो की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बोलेरो चालाक व गाड़ी में बैठी प्लीज महिला की मौत हो गई। जबकि दो सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। हरेंद्र क्षेत्र ग्राम पिपरा तहसीलदार निवासी रामदेव की पत्नी राजमती देवी राजमती देवी बीमार चल रही थी। गुरुवार की सुबह गोरखपुर में किसी डॉक्टर से दिखाने के लिए परिजन उन्हें बोलेरो गाड़ी से लेकर निकले। बोलोरो चालक रवि चौधरी(26) चल रहे हैं गोरखपुर जाते समय फरेंदा दक्षिण बाईपास पर हादसा हो गया। मौके पर ही चालक रवि व महिला राजमती की मौत हो गई। जबकि राजमती के बेटे सुमित यादव व एक महिला चान मती देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। फरेंदा सीएचसी से गंभीर रूप से घायल सुमित के सिर मैं अधिक चोट लगने के कारण तत्काल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया

रोडवेज से  भिंडी बोलेरो, ड्राइवर और महिला की मौत संवाद सूत्र आनन्द कुमार लोहरपुरवा गोरखपुर महाराजगंज के फरेंदा गुरुवार की सुबह एक बड़ी सड़क हादसा हो गया। फरेंदा के दक्षिण बाईपास रोड पर रोडवेज बस व बोलेरो की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बोलेरो चालाक व गाड़ी में बैठी प्लीज महिला की मौत हो गई। जबकि दो सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। हरेंद्र क्षेत्र ग्राम पिपरा तहसीलदार निवासी रामदेव की पत्नी राजमती देवी राजमती देवी बीमार चल रही थी। गुरुवार की सुबह गोरखपुर में किसी डॉक्टर से दिखाने के लिए परिजन उन्हें बोलेरो गाड़ी से लेकर निकले। बोलोरो चालक रवि चौधरी(26) चल रहे हैं गोरखपुर जाते समय फरेंदा दक्षिण बाईपास पर हादसा हो गया। मौके पर ही चालक रवि व महिला राजमती की मौत हो गई। जबकि राजमती के बेटे सुमित यादव व एक महिला चान मती देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। फरेंदा सीएचसी से गंभीर रूप से घायल सुमित के सिर मैं अधिक चोट लगने के कारण तत्काल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया

कायमगंज के सिटी सेंटर मार्केट में पूर्व नगर पालिका अध्यक्षा श्री मिथिलेश कुमारी अग्रवाल जी ने फीता काटकर मनोज शूज स्टोर का सुभारम्भ किया इस अवसर पर ऋषि पाल सिंह सिसोदिया जिला उपाध्यक्ष भाजपा, प्रिंस भारद्वाज, प्रखर भारद्वाज, प्रशांत दीक्षित, रोहित प्रजापति, प्रयांशू चौहान, सत्यम नारंग एवं तमाम सम्मानित कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे

कायमगंज के सिटी सेंटर मार्केट में पूर्व नगर पालिका अध्यक्षा श्री मिथिलेश कुमारी  अग्रवाल जी ने फीता काटकर मनोज शूज स्टोर का सुभारम्भ  किया इस अवसर पर ऋषि पाल सिंह सिसोदिया जिला उपाध्यक्ष भाजपा,  प्रिंस भारद्वाज, प्रखर भारद्वाज, प्रशांत दीक्षित, रोहित प्रजापति, प्रयांशू चौहान, सत्यम नारंग एवं तमाम सम्मानित कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे

ट्रेक्टर की टक्कर से बाइक सवार छात्र की मौत फर्रुखाबाद के अमृतपुर थाना के हरसिंहपुर योगेंद्र पुत्र बृजमोहन 20 बर्षीय थाना अमृतपुर के समने गुजर रहा था तभी तेज रफ्तार ट्रेक्टर से जोरदार टक्कर लगने से योगेंद्र घायल ही गया गंभीर रूप से घायल येगेंद्र को परिजन लोहिया अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर अभिषेक चतुर्वेदी ने मृत घोषित कर दिया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया पुलिश ने ट्रेक्टर व चालक को अपने कब्जे में ले लिया

ट्रेक्टर की टक्कर से बाइक सवार छात्र की मौत फर्रुखाबाद के अमृतपुर थाना के हरसिंहपुर योगेंद्र पुत्र बृजमोहन 20 बर्षीय थाना अमृतपुर के समने गुजर रहा था तभी तेज रफ्तार ट्रेक्टर से जोरदार टक्कर लगने से योगेंद्र घायल ही गया गंभीर रूप से घायल येगेंद्र को परिजन लोहिया अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर अभिषेक चतुर्वेदी ने मृत घोषित कर दिया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया पुलिश ने ट्रेक्टर व चालक को अपने कब्जे में ले लिया

जिलाधिकारी के निदेश के आलोक में पदाधिकारियों ने नल-जल योजना के क्रियान्वन हेतु किया स्थल का निरीक्षण मो सज्जाद बिहार ब्यूरो -------दो दिनों के अंदर कार्य प्रारंभ करने का निदेश जिलाधिकारी, डॉ निलेश रामचंद्र देवरे के निदेश के आलोक में गुरुवार को जिले के विभिन्न प्रखंडो में नल-जल-योजना के क्रियान्वयन हेतु स्थल का निरीक्षण किया गया। भूमि सुधार उप समाहर्ता, सदर मधुबनी के द्वारा सकरी(प0) के वार्ड नं 12, 13 तथा वार्ड नं 14 में में, अंचल अधिकारी, झंझारपुर के द्वारा बलनी मेहथ पंचायत के वार्ड नं 09 एवं वार्ड नं 13, नवानी पंचायत के वार्ड नं 07 में भूमि सुधार उप- समाहर्ता, फुलपरास एवं अंचल अधिकारी, फुलपरास के द्वारा सुगापट्टी पंचायत के वार्ड नं 7 में जमीन विवाद का निपटारा किया गया। अंचल अधिकारी, बिस्फी के द्वारा चहुंटा पंचायत में भूमि का चयन किया गया। कार्यपालक अभियंता, पी.एच.ई.डी. के द्वारा बसैठ पंचायत के वार्ड 01, 05 में अंचल अधिकारी, बेनीपट्टी के साथ निरीक्षण किया गया। भूमि सुधार उप-समाहर्ता, झंझारपुर के द्वारा मधेपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड नं- 02 तथा मधेपुर पूर्वी के वार्ड नं 5 में, हरलाखी के सोंठगांव में अंचल निरीक्षक एवं राजस्व कर्मचारी द्वारा स्थल का निरीक्षण किया गया, अंचल अधिकारी, खजौली के द्वारा खजौली पंचायत के वार्ड नं 09,10 एवं 12 में तथा अंचल अधिकारी, खुटौना के द्वारा खुटौना पंचायत के वार्ड नं 6 का स्थल निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी के द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को चयनित स्थलों पर दो दिनों के अंदर कार्य प्रारंभ करने का निदेश दिया गया।

जिलाधिकारी के निदेश के आलोक में पदाधिकारियों ने नल-जल योजना के क्रियान्वन हेतु किया स्थल का निरीक्षण मो सज्जाद बिहार ब्यूरो                                                               -------दो दिनों के अंदर कार्य प्रारंभ करने का निदेश                                                                                                                                                                             ...

मनासा पुलिस को मिली सफलता जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोफि को किया गिरफ्तार (रिपोर्ट-राकेश शर्मा-मनासा) दिनांक 21-2-2020 को रतनलाल पिता रामचंद्र गुर्जर उम्र 35 वर्ष निवासी खेड़ा कुशलपुरा अपने खेत पर था तभी गांव के ही रहने वाले राधेश्याम पिता बापूलाल गुर्जर,रमेश पिता बापूलाल गुर्जर,रामदयाल पिता रमेश गुर्जर,कारूलाल पिता बापूलाल गुर्जर ने रतनलाल पर जानलेवा हमला किया तथा उल्टी कुल्हाड़ी से सीर पर वार कर घायल करदिया था जिसे सीएचसी मनासा से नीमच रेफर किया गया चूंकि रतनलाल उपचाररत हे वही उक्त आरोफि घटना दिनांक से फरार होगए थे।जिनको आज दिनांक को उनके घर से गिरफ्तार किया गया।इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा के एल दांगी,आर नरेंद्र मालवीय,आर विनोद शर्मा व् सैनिक घनश्याम का सराहनीय योगदान रहा

मनासा पुलिस को मिली सफलता जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोफि को किया गिरफ्तार (रिपोर्ट-राकेश शर्मा-मनासा) दिनांक 21-2-2020 को रतनलाल पिता रामचंद्र गुर्जर उम्र 35 वर्ष निवासी खेड़ा कुशलपुरा अपने खेत पर था तभी गांव के ही  रहने वाले राधेश्याम पिता बापूलाल गुर्जर,रमेश पिता बापूलाल गुर्जर,रामदयाल पिता रमेश गुर्जर,कारूलाल पिता बापूलाल गुर्जर ने रतनलाल पर जानलेवा हमला किया तथा उल्टी कुल्हाड़ी से सीर पर वार कर घायल करदिया था जिसे सीएचसी मनासा से नीमच रेफर किया गया चूंकि रतनलाल उपचाररत हे वही उक्त आरोफि घटना दिनांक से फरार होगए थे।जिनको आज दिनांक को उनके घर से गिरफ्तार किया गया।इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा के एल दांगी,आर नरेंद्र मालवीय,आर विनोद शर्मा व् सैनिक घनश्याम का सराहनीय योगदान रहा

नवलपुर स्थित रोमसंस कंपनी द्वारा बम्बें पर अवैध रूप से दीवार लगाकर किए गए अतिक्रमण के संबंध में कल 26/2/2020 की बैठक में अन्य विभागों के अधिकारियों की अनुपस्थिति होने के कारण आज पुनः प्रस्तावित बैठक सभी विभागीय अधिकारियों व संगठन के पदाधिकारियों और किसानों के साथ समय 3:00 बजे उपजिलाधिकारी महोदया ज्योतिराय जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई | बैठक में सभी अधिकारियों से विचारोंपरांत तथा काफी धड़क-झड़क होने के पश्चात एक जांच कमेटी का गठन किया गया जिसमें सिंचाई विभाग के अधिकारियों तथा तहसील से संबंधित अधिकारियों तथा जांच को संगठन के पदाधिकारियों व किसानों की मौजूदगी में करने का निर्देश दिया गया इस जांच की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी एत्मादपुर स्वयं करेंगी | जांच कमेटी को जांच पूरी करने के लिए मात्र 5 दिन का समय दिया गया है 3 तारीख को जांच कमेटी अपनी जांच को उपजिलाधिकारी महोदया को सोपेगी | तथा 3 मार्च उपजिलाधिकारी महोदया की अध्यक्षता में जांच कमेटी के साथ संगठन के पदाधिकारियों व किसानों की बैठक संपन्न होगी जोकि निर्णायक साबित हो सकती है | संगठन द्वारा स्पष्ट किया गया कि खतौनी तथा नक्शों के आधार पर तथा पूर्व के अधिकारियों की रिपोर्टों के आधार पर यह बिल्कुल सुस्पष्ट होता है कि रोमसंस कंपनी द्वारा अवैध रूप से दीवार अतिक्रमण किया गया है बैठक के दौरान समस्त सिंचाई विभाग के अधिकारी एसडीओ सिंचाई विभाग लेखपाल घनेंद्र सिंह तथा समस्त संगठन के पदाधिकारीगण और किसान तथा उपजिलाधिकारी महोदया ज्योतिराय जी उपस्थित रही | संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अंशुमन ठाकुर , प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल ठाकुर , प्रदेश महामंत्री कृष्णवीर सिंह जादौन , बड़े भाई राकेश यादव जी , समाजसेवी राजीव तोमर जी, बड़े भाई अरविंद सोलंकी जी , जिला उपाध्यक्ष नरेंद्रपाल सिंह , पवन रावत जी , मुकेश यादव जी , सौरव शर्मा कृपाल सिंह , नरेश ठाकुर , राजेश सविता सतीश उपाध्याय आदि समस्त सम्मानित पदाधिकारीगण तथा किसान बंधु उपस्थित रहे |

नवलपुर स्थित रोमसंस कंपनी द्वारा बम्बें पर अवैध रूप से दीवार लगाकर किए गए अतिक्रमण के संबंध में कल 26/2/2020 की बैठक में अन्य विभागों के अधिकारियों की अनुपस्थिति होने के कारण आज पुनः प्रस्तावित  बैठक सभी विभागीय अधिकारियों व संगठन के पदाधिकारियों और किसानों के साथ समय 3:00 बजे उपजिलाधिकारी महोदया ज्योतिराय जी की अध्यक्षता में  संपन्न हुई | बैठक में सभी अधिकारियों से विचारोंपरांत तथा काफी धड़क-झड़क होने के पश्चात एक जांच कमेटी का गठन किया गया जिसमें सिंचाई विभाग के अधिकारियों तथा तहसील से संबंधित अधिकारियों तथा जांच को संगठन के पदाधिकारियों व किसानों की मौजूदगी में करने का निर्देश दिया गया इस जांच की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी एत्मादपुर स्वयं करेंगी | जांच कमेटी को जांच पूरी करने के लिए मात्र 5 दिन का समय दिया गया है 3 तारीख को जांच कमेटी अपनी जांच को उपजिलाधिकारी महोदया को सोपेगी | तथा 3 मार्च  उपजिलाधिकारी महोदया की अध्यक्षता में जांच कमेटी के साथ संगठन के पदाधिकारियों व किसानों की बैठक संपन्न होगी जोकि निर्णायक साबित हो सकती है | संगठन द्वारा स्पष्ट  किया गया कि खतौनी...

उपमुख्यमंत्री ने 11221 लाख लागत की 45 सड़कों के कार्यो का किया शिलान्यास -------------------- सबका साथ सबका विकास के तहत प्रदेश का हो रहा है चहुमुखी विकास-उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ----------------- प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज कुण्डा क्षेत्र अन्तर्गत राजापुर बिन्धन पहुॅचकर कार्यक्रम स्थल पर 11221 लाख रूपये लागत की कुल 45 सड़कों के कार्यो का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होने सम्बोधित करते हुये कहा कि यहां के लोगों की प्रमुख समस्या राजापुर बिन्धन से ढिंगवस मार्ग है, इस समस्या के निराकरण हेतु उन्होने तत्काल लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि एक सप्ताह के अन्दर सड़कों के आगणन को तैयार कर लिया जाये और टेण्डर निकालकर सड़क के निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारम्भ किया जाये। उप मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जिन सड़कों के शिलान्यास का कार्य आज किया जा रहा है उन सड़कों के निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ करके पूर्ण कर लिये जाये। उन्होने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश विकास के पथ पर निरन्तर अग्रसर है और प्रदेश का चहुमुखी विकास किया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा बिजली आपूर्ति की समुचित व्यवस्था की गयी है और यू0पी0 बोर्ड की परीक्षा को नकलविहीन कराने हेतु सरकार कृत संकल्प है। नकलविहीन परीक्षा में उत्तीर्ण हुये छात्र जो प्रदेश की मेरिट सूची में अपना स्थान बनायेगें उन छात्रों के घर तक पक्की सड़क डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम गौरव पथ के नाम से निर्मित की जायेगी। उन्होने कहा कि सबका साथ सबका विकास हो इसके लिये प्रदेश सरकार ने 2011 की जनगणना में जिन ग्रामसभाओं की आबादी 250 थी उन ग्रामसभाओं को पक्की सड़क से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया है, प्रदेश के 1557 गांवों को चयनित किया गया है जिसमें प्रतापगढ़ के 51 गांवों के 46 सड़कों को 28 करोड़ की लागत से निर्मित कर जोड़ने का कार्य किया गया है। उन्होने कहा कि हाईवे के किनारे बसे गांव जो 5 किमी0 के दायरे में आते है उन्हें भी पक्की सड़कों से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है जिसमें प्रतापगढ़ जनपद के 71 गांव सम्मिलित है। प्रतापगढ़ जनपद में 09 पुल का निर्माण कार्य भी चल रहा है जो शीघ्र बनकर तैयार होगा और लोगों के आवागमन को सुगम बनायेगा। उन्होने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर निरन्तर आगे बढ़ रहा है, भारत देश में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने आगमन पर कहा कि दुनिया में बहुत से देश है पर उनमें से भारत महत्वपूर्ण देश है। भारत देश की सेना दुनिया की शक्तिशाली सेना है जो पाकिस्तान में जाकर सर्जिकल स्ट्राइक की कार्यवाही कर वापस आयी। उप मुख्यमंत्री ने इस दौरान अमर पाल मौर्य के यहां शिवमन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा में सम्मिलित होकर पूजा/अर्चना की। उन्होने इस दौरान कहा कि शिवमन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा व श्रीमद् भागवत कथा के शुभ अवसर पर सम्मिलित होकर अपने आपको गौरान्वित महसूस कर रहा हूॅ। श्रीमद् भागवत कथा में लोग यहां पर आकर अमृत रस का पान कर रहे है और अपने जीवन को धन्य बना रहे है क्योंकि जो भी श्रीमद् भागवत कथा को भाव के साथ सुनता है भगवान उनकी मनोकामना को पूर्ण करते है। प्रारम्भ में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी का हेलीपैड पर सांसद संगम लाल गुप्ता, जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार, पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डा0 अमित पाल शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र, मंत्री महेन्द्र सिंह के प्रतिनिधि दिनेश शर्मा, अमर पाल मौर्य सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने स्वागत किया। ------------------- जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित

उपमुख्यमंत्री ने 11221 लाख लागत की 45 सड़कों के कार्यो का किया शिलान्यास -------------------- सबका साथ सबका विकास के तहत प्रदेश का हो रहा है चहुमुखी विकास-उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ----------------- प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज कुण्डा क्षेत्र अन्तर्गत राजापुर बिन्धन पहुॅचकर कार्यक्रम स्थल पर 11221 लाख रूपये लागत की कुल 45 सड़कों के कार्यो का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होने सम्बोधित करते हुये कहा कि यहां के लोगों की प्रमुख समस्या राजापुर बिन्धन से ढिंगवस मार्ग है, इस समस्या के निराकरण हेतु उन्होने तत्काल लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि एक सप्ताह के अन्दर सड़कों के आगणन को तैयार कर लिया जाये और टेण्डर निकालकर सड़क के निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारम्भ किया जाये। उप मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जिन सड़कों के शिलान्यास का कार्य आज किया जा रहा है उन सड़कों के निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ करके पूर्ण कर लिये जाये। उन्होने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश विका...

प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़ दिनांक - 27.02.2020 70 शीशी अबैध देशी शराब व एक अदद साईकिल के साथ 01 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार- पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद के थाना जेठवारा से उ0नि0 श्री हरिभजन गौतम मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर 01 अभियुक्त ब्रहम्दीन पटेल पुत्र स्व0 झगरू पटेल नि0 बाबूपुर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र जेठवारा के बाबूपुर जाने वाली सडक तिराहा के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 70 शीशी अबैध देशी शराब व एक अदद साईकिल बरामद किया गया। उक्त बरामदगी के सम्बन्घ में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 66/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़ दिनांक - 27.02.2020 70 शीशी अबैध देशी शराब व एक अदद साईकिल के साथ 01 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार-               पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद के थाना जेठवारा से उ0नि0 श्री हरिभजन गौतम मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना  पर  01 अभियुक्त ब्रहम्दीन पटेल पुत्र स्व0 झगरू पटेल नि0 बाबूपुर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र जेठवारा के बाबूपुर जाने वाली सडक तिराहा के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 70 शीशी अबैध देशी शराब व एक अदद साईकिल बरामद किया गया। उक्त बरामदगी के सम्बन्घ में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 66/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

ब्रेकिंग।प्रतापगढ़।सीएससी अमरगढ़ के डॉक्टर की लापरवाही से जच्चा-बच्चा के मौत का मामला।22 फ़रवरी को प्रसूता की हालात बिगड़ने डॉक्टरों ने जिला अस्पताल किया था रेफर।जिला अस्पताल में बेड के आभाव में प्रसूता को भर्ती ना करने का परिजनों ने लगाया आरोप।सरकारी अस्पताल में दौड़ने के बाद प्रसूता ने रास्ते में तोड़ा दम।पीड़ित पिता ने डीएम को शिकायती-पत्र देकर लापरवाह डॉक्टरों के खिलाफ लगाई कार्यवाई करने की गुहार।प्रतापगढ़ के सरकारी अस्पतालो का बुरा हाल।आसपुर देवसरा थाना के गौदलपट्टी की रहने वाला है पीड़ित।

ब्रेकिंग।प्रतापगढ़।सीएससी अमरगढ़ के डॉक्टर की लापरवाही से जच्चा-बच्चा के मौत का मामला।22 फ़रवरी  को प्रसूता की हालात बिगड़ने डॉक्टरों ने जिला अस्पताल किया था रेफर।जिला अस्पताल में बेड के आभाव में प्रसूता को भर्ती ना करने का परिजनों ने लगाया आरोप।सरकारी अस्पताल में दौड़ने के बाद प्रसूता ने रास्ते में तोड़ा दम।पीड़ित पिता ने डीएम को शिकायती-पत्र देकर लापरवाह डॉक्टरों के खिलाफ लगाई कार्यवाई करने की गुहार।प्रतापगढ़ के सरकारी अस्पतालो  का बुरा हाल।आसपुर देवसरा थाना के गौदलपट्टी की रहने वाला है पीड़ित।

दिनांक 27.02.2020 को समय करीब रात्रि 7:45 बजे राजमणि पाल पुत्र कलेश्वर पाल निवासी पाल बस्ती अशुडी थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ द्वारा आरोप लगाते हुए अपने घर से सूचना दिया कि मै पट्टी बाजार से बाइक से अकेले घर आ रहा था कि रास्ते में अशुडी मोड पर मनिराम पुत्र उदयराज निवासी बेलसंडी थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ द्वारा मेरे पीठ पर गोली मार दी। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पट्टी द्वारा तुरन्त राजमणि के घर पर जाकर उसको उपचार हेतु सीएचसी पट्टी लाया गया। जहां से चिकित्सको द्वारा प्राथमिक उपचार के उपरान्त जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है घायल की स्थिति सामान्य है, मौके पर पुलिस बल मौजूद है मामले की जांच/विधिक कार्यवाही की जा रही है। सोशल मीडिया सेल प्रतापगढ़

दिनांक 27.02.2020 को समय करीब रात्रि 7:45 बजे राजमणि पाल पुत्र कलेश्वर पाल निवासी पाल बस्ती अशुडी थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ द्वारा आरोप लगाते हुए अपने घर से सूचना दिया कि मै पट्टी बाजार से बाइक से अकेले घर आ रहा था कि रास्ते में अशुडी मोड पर मनिराम पुत्र उदयराज निवासी बेलसंडी थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ द्वारा मेरे पीठ पर गोली मार दी। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पट्टी द्वारा तुरन्त राजमणि के घर पर जाकर उसको उपचार हेतु सीएचसी पट्टी लाया गया। जहां से चिकित्सको द्वारा प्राथमिक उपचार के उपरान्त जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है घायल की स्थिति सामान्य है, मौके पर पुलिस बल मौजूद है मामले की जांच/विधिक कार्यवाही की जा रही है। सोशल मीडिया सेल    प्रतापगढ़

अल्टो कार एवं टेंपो की भिड़ंत से 2 लोग घायल सीएससी केंद्र संग्रामगढ़ में घायल अवस्था में लाया गया मामला संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के डाक बगला मोड पर कार एवं टेंपो की भिड़ंत हो गई जिसमें ओमप्रकाश तिवारी 60 वर्ष एवं इनकी पत्नी विद्या देवी उम्र 55 वर्ष यह कानपुर से आकर कुंडा स्टेशन पर उतरकर वहां से ऑटो बुक कर एक बारात में शामिल होने पप्पू पांडे के घर रसूलपुर सलवन जा रहे थे तभी संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के डाक बगला मोड़ पर ऑटो और अल्टो कार से आमने सामने टक्कर हुई जिसमें 2 लोग घायल हुए जिन्हें सीएससी अस्पताल में भर्ती कराया गया उपचार हेतु हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया

अल्टो कार एवं टेंपो की भिड़ंत से 2 लोग घायल सीएससी केंद्र संग्रामगढ़ में घायल अवस्था में लाया गया मामला संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के डाक बगला मोड पर कार एवं टेंपो की भिड़ंत हो गई जिसमें ओमप्रकाश तिवारी 60 वर्ष एवं इनकी पत्नी विद्या देवी उम्र 55 वर्ष यह कानपुर से आकर कुंडा स्टेशन पर उतरकर वहां से ऑटो बुक कर एक बारात में शामिल होने पप्पू पांडे के घर रसूलपुर सलवन जा रहे थे तभी संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के डाक बगला मोड़ पर ऑटो और अल्टो कार से आमने सामने टक्कर हुई जिसमें 2 लोग घायल हुए जिन्हें सीएससी अस्पताल में भर्ती कराया गया उपचार हेतु हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया

मैनपुरी, थाना किशनी नशा-विनाश अभियान के तहत बड़ी कार्यवाही अफ़ीम की खेती का हुआ भाण्डाफोड़, भारी संख्या में अफ़ीम /पोस्ता के पौधे बरामद तथा सरगना नशे का सौदागर गिरफ्तार एसपी मैनपुरी अजय कुमार को जनता के एक सम्मानित व्यक्ति से मोबाइल फोन पर करीब 2 बिस्वा ज़मीन पर अफ़ीम की खेती होने की सूचना मिली थी। उस सूचना पर गंभीरता से काम करते हुए कुल 3 टीमों का गठन हुआ था। पूरी तैयारी के साथ, बिल्कुल सही समय पर छापेमारी हुई और सरगना सुरेन्द्र सिंह ग्राम कमलनेर थाना किशनी को नशीले पौधों के साथ मौक़े से गिरफ्तार कर लिया गया। कुल 815 पौधों को बरामद किया गया। सभी में पॉपी के परिपक्व फल लगे हुए हैं। कुछ ही दिनों में इन पौधों से लाखों की अफ़ीम तैयार की जाने वाली थी। परन्तु, जनता के एक जागरूक व्यक्ति की सूचना के कारण नशे का यह बड़ा सौदागर जेल की सलाखों के पीछे पहुँच गया, और पुलिस के प्रति जनता में विश्वास की भावना बलवती हुई। मैनपुरी जनपद की प्रमुख समस्याओं में एक बड़ी समस्या नशाखोरी की है। इससे युवाओं को और उनके परिवारों को बचाने की एक बड़ी मुहिम एसपी के स्तर पर शुरू की गई है और उसका नाम दिया गया है “नशा विनाश अभियान”। इस अभियान के तहत कार्यवाहियाँ लगातार जारी रहेंगी।

मैनपुरी, थाना किशनी नशा-विनाश अभियान के तहत बड़ी कार्यवाही अफ़ीम की खेती का हुआ भाण्डाफोड़, भारी संख्या में अफ़ीम /पोस्ता के पौधे बरामद तथा सरगना नशे का सौदागर गिरफ्तार एसपी मैनपुरी अजय कुमार को जनता के एक सम्मानित व्यक्ति से मोबाइल फोन पर करीब 2 बिस्वा ज़मीन पर अफ़ीम की खेती होने की सूचना मिली थी। उस सूचना पर गंभीरता से काम करते हुए कुल 3 टीमों का गठन हुआ था। पूरी तैयारी के साथ, बिल्कुल सही समय पर छापेमारी हुई और सरगना सुरेन्द्र सिंह ग्राम कमलनेर थाना किशनी को नशीले पौधों के साथ मौक़े से गिरफ्तार कर लिया गया।  कुल 815 पौधों को बरामद किया गया। सभी में पॉपी के परिपक्व फल लगे हुए हैं। कुछ ही दिनों में इन पौधों से लाखों की अफ़ीम तैयार की जाने वाली थी। परन्तु, जनता के एक जागरूक व्यक्ति की सूचना के कारण नशे का यह बड़ा सौदागर जेल की सलाखों के पीछे पहुँच गया, और पुलिस के प्रति जनता में विश्वास की भावना बलवती हुई। मैनपुरी जनपद की प्रमुख समस्याओं में एक बड़ी समस्या नशाखोरी की है। इससे युवाओं को और उनके परिवारों को बचाने की एक बड़ी मुहिम एसपी के स्तर पर शुरू की गई है और उसका नाम दि...