*चोरों दुकान के ताले तोड़, जेवरात ले उड़े*(रिपोर्ट-राकेश शर्मा-मनास,नीमच)जावद। जावद के मुख्य मार्ग नीमच दरवाजा पुलिया के पास स्थित श्री राधे ज्वेलर्स पर बीती रात चोरो ने दुकान के शटर को तोड़कर जेवरात पर हाथ साफ किया है। बता दें कि यह मुख्य मार्ग है रात्रि 12.30 बजे तक इस मार्ग से नागरिक निकलते रहते है साथ ही सुबह 4 बजे से नागरिक सेर के लिऐ निकल जाते है। पड़ोस के सीसीटीवी फुटेज मे चोर दिख रहे है। ऐसे मे व्यस्तम मार्ग मे चोरी की घटना होना नगर मे चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसी वारदात से दुकानदार खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। मांग की कि रात को पुलिस गश्त बढ़ाई जाए।
*चोरों दुकान के ताले तोड़, जेवरात ले उड़े*
(रिपोर्ट-राकेश शर्मा-मनास,नीमच)
जावद। जावद के मुख्य मार्ग नीमच दरवाजा पुलिया के पास स्थित श्री राधे ज्वेलर्स पर बीती रात चोरो ने दुकान के शटर को तोड़कर जेवरात पर हाथ साफ किया है। बता दें कि यह मुख्य मार्ग है रात्रि 12.30 बजे तक इस मार्ग से नागरिक निकलते रहते है साथ ही सुबह 4 बजे से नागरिक सेर के लिऐ निकल जाते है। पड़ोस के सीसीटीवी फुटेज मे चोर दिख रहे है। ऐसे मे व्यस्तम मार्ग मे चोरी की घटना होना नगर मे चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसी वारदात से दुकानदार खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। मांग की कि रात को पुलिस गश्त बढ़ाई जाए।
Comments
Post a Comment