दिनांक 27.02.2020 को समय करीब रात्रि 7:45 बजे राजमणि पाल पुत्र कलेश्वर पाल निवासी पाल बस्ती अशुडी थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ द्वारा आरोप लगाते हुए अपने घर से सूचना दिया कि मै पट्टी बाजार से बाइक से अकेले घर आ रहा था कि रास्ते में अशुडी मोड पर मनिराम पुत्र उदयराज निवासी बेलसंडी थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ द्वारा मेरे पीठ पर गोली मार दी। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पट्टी द्वारा तुरन्त राजमणि के घर पर जाकर उसको उपचार हेतु सीएचसी पट्टी लाया गया। जहां से चिकित्सको द्वारा प्राथमिक उपचार के उपरान्त जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है घायल की स्थिति सामान्य है, मौके पर पुलिस बल मौजूद है मामले की जांच/विधिक कार्यवाही की जा रही है। सोशल मीडिया सेल प्रतापगढ़
दिनांक 27.02.2020 को समय करीब रात्रि 7:45 बजे राजमणि पाल पुत्र कलेश्वर पाल निवासी पाल बस्ती अशुडी थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ द्वारा आरोप लगाते हुए अपने घर से सूचना दिया कि मै पट्टी बाजार से बाइक से अकेले घर आ रहा था कि रास्ते में अशुडी मोड पर मनिराम पुत्र उदयराज निवासी बेलसंडी थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ द्वारा मेरे पीठ पर गोली मार दी। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पट्टी द्वारा तुरन्त राजमणि के घर पर जाकर उसको उपचार हेतु सीएचसी पट्टी लाया गया। जहां से चिकित्सको द्वारा प्राथमिक उपचार के उपरान्त जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है घायल की स्थिति सामान्य है, मौके पर पुलिस बल मौजूद है मामले की जांच/विधिक कार्यवाही की जा रही है।
सोशल मीडिया सेल
प्रतापगढ़
सोशल मीडिया सेल
Comments
Post a Comment