रोडवेज से भिंडी बोलेरो, ड्राइवर और महिला की मौत संवाद सूत्र आनन्द कुमार लोहरपुरवा गोरखपुर महाराजगंज के फरेंदा गुरुवार की सुबह एक बड़ी सड़क हादसा हो गया। फरेंदा के दक्षिण बाईपास रोड पर रोडवेज बस व बोलेरो की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बोलेरो चालाक व गाड़ी में बैठी प्लीज महिला की मौत हो गई। जबकि दो सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। हरेंद्र क्षेत्र ग्राम पिपरा तहसीलदार निवासी रामदेव की पत्नी राजमती देवी राजमती देवी बीमार चल रही थी। गुरुवार की सुबह गोरखपुर में किसी डॉक्टर से दिखाने के लिए परिजन उन्हें बोलेरो गाड़ी से लेकर निकले। बोलोरो चालक रवि चौधरी(26) चल रहे हैं गोरखपुर जाते समय फरेंदा दक्षिण बाईपास पर हादसा हो गया। मौके पर ही चालक रवि व महिला राजमती की मौत हो गई। जबकि राजमती के बेटे सुमित यादव व एक महिला चान मती देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। फरेंदा सीएचसी से गंभीर रूप से घायल सुमित के सिर मैं अधिक चोट लगने के कारण तत्काल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया
रोडवेज से भिंडी बोलेरो, ड्राइवर और महिला की मौत
संवाद सूत्र आनन्द कुमार लोहरपुरवा गोरखपुर
महाराजगंज के फरेंदा गुरुवार की सुबह एक बड़ी सड़क हादसा हो गया। फरेंदा के दक्षिण बाईपास रोड पर रोडवेज बस व बोलेरो की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बोलेरो चालाक व गाड़ी में बैठी प्लीज महिला की मौत हो गई। जबकि दो सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। हरेंद्र क्षेत्र ग्राम पिपरा तहसीलदार निवासी रामदेव की पत्नी राजमती देवी राजमती देवी बीमार चल रही थी। गुरुवार की सुबह गोरखपुर में किसी डॉक्टर से दिखाने के लिए परिजन उन्हें बोलेरो गाड़ी से लेकर निकले। बोलोरो चालक रवि चौधरी(26) चल रहे हैं गोरखपुर जाते समय फरेंदा दक्षिण बाईपास पर हादसा हो गया। मौके पर ही चालक रवि व महिला राजमती की मौत हो गई। जबकि राजमती के बेटे सुमित यादव व एक महिला चान मती देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। फरेंदा सीएचसी से गंभीर रूप से घायल सुमित के सिर मैं अधिक चोट लगने के कारण तत्काल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया
संवाद सूत्र आनन्द कुमार लोहरपुरवा गोरखपुर
महाराजगंज के फरेंदा गुरुवार की सुबह एक बड़ी सड़क हादसा हो गया। फरेंदा के दक्षिण बाईपास रोड पर रोडवेज बस व बोलेरो की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बोलेरो चालाक व गाड़ी में बैठी प्लीज महिला की मौत हो गई। जबकि दो सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। हरेंद्र क्षेत्र ग्राम पिपरा तहसीलदार निवासी रामदेव की पत्नी राजमती देवी राजमती देवी बीमार चल रही थी। गुरुवार की सुबह गोरखपुर में किसी डॉक्टर से दिखाने के लिए परिजन उन्हें बोलेरो गाड़ी से लेकर निकले। बोलोरो चालक रवि चौधरी(26) चल रहे हैं गोरखपुर जाते समय फरेंदा दक्षिण बाईपास पर हादसा हो गया। मौके पर ही चालक रवि व महिला राजमती की मौत हो गई। जबकि राजमती के बेटे सुमित यादव व एक महिला चान मती देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। फरेंदा सीएचसी से गंभीर रूप से घायल सुमित के सिर मैं अधिक चोट लगने के कारण तत्काल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया


Comments
Post a Comment