*दिल्ली से चुराकर लाये टेम्पो बेंचते दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार* --दिल्ली से चुराकर लाया गया था टैम्पू शाहजहांपुर। दिल्ली से टैम्पू चुराकर लाये दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोरों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार आरसी मिशन थाना क्षेत्र के अहमदपुर मोहल्ले में दिल्ली से चुराकर लाये गए टैम्पू बेंचने आये थे। चोर टैम्पू की सौदेबाजी कर रहे थे। इसी दौरान फत्तेपुर चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार सिंह को मुखबिर की सूचना मिली कि एक चोरी का टैम्पू 45 हजार रुपये में बेंचने का सौदा किया जा रहा है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर घेराबंदी करके टैम्पू का सौदा कर रहे जलालाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम गुनारा निवासी सद्दाम व धीयरपुरा निवासी खुदाबख्श को चोरी के टैम्पू सहित गिरफ्तार कर लिया। जबकि चोंरो का तीसरा साथी धीयरपुरा निवासी मजिस्टर मौके से फायदा उठाकर फरार हो गया। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि टेम्पो को फरार आरोपी मजिस्टर दिल्ली से चुराकर शाहजहांपुर लाया था वह लोग आज टेम्पो को बेचने की फिराक में थे।
*दिल्ली से चुराकर लाये टेम्पो बेंचते दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
--दिल्ली से चुराकर लाया गया था टैम्पू
शाहजहांपुर। दिल्ली से टैम्पू चुराकर लाये दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोरों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार आरसी मिशन थाना क्षेत्र के अहमदपुर मोहल्ले में दिल्ली से चुराकर लाये गए टैम्पू बेंचने आये थे। चोर टैम्पू की सौदेबाजी कर रहे थे। इसी दौरान फत्तेपुर चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार सिंह को मुखबिर की सूचना मिली कि एक चोरी का टैम्पू 45 हजार रुपये में बेंचने का सौदा किया जा रहा है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर घेराबंदी करके टैम्पू का सौदा कर रहे जलालाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम गुनारा निवासी सद्दाम व धीयरपुरा निवासी खुदाबख्श को चोरी के टैम्पू सहित गिरफ्तार कर लिया। जबकि चोंरो का तीसरा साथी धीयरपुरा निवासी मजिस्टर मौके से फायदा उठाकर फरार हो गया। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि टेम्पो को फरार आरोपी मजिस्टर दिल्ली से चुराकर शाहजहांपुर लाया था वह लोग आज टेम्पो को बेचने की फिराक में थे।
--दिल्ली से चुराकर लाया गया था टैम्पू
शाहजहांपुर। दिल्ली से टैम्पू चुराकर लाये दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोरों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार आरसी मिशन थाना क्षेत्र के अहमदपुर मोहल्ले में दिल्ली से चुराकर लाये गए टैम्पू बेंचने आये थे। चोर टैम्पू की सौदेबाजी कर रहे थे। इसी दौरान फत्तेपुर चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार सिंह को मुखबिर की सूचना मिली कि एक चोरी का टैम्पू 45 हजार रुपये में बेंचने का सौदा किया जा रहा है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर घेराबंदी करके टैम्पू का सौदा कर रहे जलालाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम गुनारा निवासी सद्दाम व धीयरपुरा निवासी खुदाबख्श को चोरी के टैम्पू सहित गिरफ्तार कर लिया। जबकि चोंरो का तीसरा साथी धीयरपुरा निवासी मजिस्टर मौके से फायदा उठाकर फरार हो गया। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि टेम्पो को फरार आरोपी मजिस्टर दिल्ली से चुराकर शाहजहांपुर लाया था वह लोग आज टेम्पो को बेचने की फिराक में थे।

Comments
Post a Comment