भरवाड़ा रज़ा चौक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का 25वा दिन भी धरना जारी! मो सज्जाद बिहार ब्यूरो सिंहवाड़ा प्रखंड के भरवाड़ा राजा चौक पर पिछले 25 दिन से अनिश्चित कालीन धरना जारी है मंच का संचालन शमीम खान की अगुवाई में हुई। वही धरना को सम्बोधित करते हुए सोशल एक्टिविस अमन खलीफा ने कहा कि मैं सलाम करता हूँ अपनी देश की माँ-बहनों को जिन्हों देश की आइन को बचाने की लड़ाई में सड़कों पर विरोध करने उतरी है। जब संसद में गृहमंत्री अमित शाह एनआरसी पेश की है सभी भारतीयों को अपनी नागरिकता के सबूत देने पड़ेंगे,लेकिन बहुत से गरीब और अनपढ़ लोगों के पास दस्तावेज नहीं होंगे तो सीएए उन सभी लोगों को नागरिकता देगा, जब तक वह मुस्लिम नहीं हैं । एक तरह से सीएए मुस्लिम के विरोध लाया गया सोची समझी केंद्र सरकार की चाल है। वही भीम आर्मी राष्ट्रीय सचिव विजय जाटव ने कहा कि हम इस लड़ाई को अंत तक लड़ेंगे बाबा साहब के संविधान से छेड़ छाड़ हमे बर्दास्त नही इस लड़ाई में दलित-अतिपिछड़ा और ओबीसी को घरों से निकल इन शाहीन बागों के साथ खड़े होकर लड़ना होगा। वही सोशल एक्टिविस शाजिद मुजीब, मोहम्मद नदीम ,भीम आर्मी के कटरा प्रखंड अध्यक्ष रतन पासमान, सिंहवाड़ा प्रखंड अध्यक्ष मनोज पासमान , सीपीआई के आंचल सचिव अहमद अली तमन्ने , डॉ अतहर हुसैन इजहार मुन्ना ने सभा को सम्बोधित किया। शायका प्रवीण, याशमीन प्रवीण, नाजमीन खातून, फिजा शायका, अयान ने कौमी तरना पेश किया।
भरवाड़ा रज़ा चौक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का 25वा दिन भी धरना जारी!
मो सज्जाद बिहार ब्यूरो
सिंहवाड़ा प्रखंड के भरवाड़ा राजा चौक पर पिछले 25 दिन से अनिश्चित कालीन धरना जारी है
मंच का संचालन शमीम खान की अगुवाई में हुई। वही धरना को सम्बोधित करते हुए सोशल एक्टिविस अमन खलीफा ने कहा कि मैं सलाम करता हूँ अपनी देश की माँ-बहनों को जिन्हों देश की आइन को बचाने की लड़ाई में सड़कों पर विरोध करने उतरी है। जब संसद में गृहमंत्री अमित शाह एनआरसी पेश की है सभी भारतीयों को अपनी नागरिकता के सबूत देने पड़ेंगे,लेकिन बहुत से गरीब और अनपढ़ लोगों के पास दस्तावेज नहीं होंगे तो सीएए उन सभी लोगों को नागरिकता देगा, जब तक वह मुस्लिम नहीं हैं । एक तरह से सीएए मुस्लिम के विरोध लाया गया सोची समझी केंद्र सरकार की चाल है। वही भीम आर्मी राष्ट्रीय सचिव विजय जाटव ने कहा कि हम इस लड़ाई को अंत तक लड़ेंगे बाबा साहब के संविधान से छेड़ छाड़ हमे बर्दास्त नही इस लड़ाई में दलित-अतिपिछड़ा और ओबीसी को घरों से निकल इन शाहीन बागों के साथ खड़े होकर लड़ना होगा। वही सोशल एक्टिविस शाजिद मुजीब, मोहम्मद नदीम ,भीम आर्मी के कटरा प्रखंड अध्यक्ष रतन पासमान, सिंहवाड़ा प्रखंड अध्यक्ष मनोज पासमान , सीपीआई के आंचल सचिव अहमद अली तमन्ने , डॉ अतहर हुसैन इजहार मुन्ना ने सभा को सम्बोधित किया। शायका प्रवीण, याशमीन प्रवीण, नाजमीन खातून, फिजा शायका, अयान ने कौमी तरना पेश किया।
मो सज्जाद बिहार ब्यूरो
सिंहवाड़ा प्रखंड के भरवाड़ा राजा चौक पर पिछले 25 दिन से अनिश्चित कालीन धरना जारी है
मंच का संचालन शमीम खान की अगुवाई में हुई। वही धरना को सम्बोधित करते हुए सोशल एक्टिविस अमन खलीफा ने कहा कि मैं सलाम करता हूँ अपनी देश की माँ-बहनों को जिन्हों देश की आइन को बचाने की लड़ाई में सड़कों पर विरोध करने उतरी है। जब संसद में गृहमंत्री अमित शाह एनआरसी पेश की है सभी भारतीयों को अपनी नागरिकता के सबूत देने पड़ेंगे,लेकिन बहुत से गरीब और अनपढ़ लोगों के पास दस्तावेज नहीं होंगे तो सीएए उन सभी लोगों को नागरिकता देगा, जब तक वह मुस्लिम नहीं हैं । एक तरह से सीएए मुस्लिम के विरोध लाया गया सोची समझी केंद्र सरकार की चाल है। वही भीम आर्मी राष्ट्रीय सचिव विजय जाटव ने कहा कि हम इस लड़ाई को अंत तक लड़ेंगे बाबा साहब के संविधान से छेड़ छाड़ हमे बर्दास्त नही इस लड़ाई में दलित-अतिपिछड़ा और ओबीसी को घरों से निकल इन शाहीन बागों के साथ खड़े होकर लड़ना होगा। वही सोशल एक्टिविस शाजिद मुजीब, मोहम्मद नदीम ,भीम आर्मी के कटरा प्रखंड अध्यक्ष रतन पासमान, सिंहवाड़ा प्रखंड अध्यक्ष मनोज पासमान , सीपीआई के आंचल सचिव अहमद अली तमन्ने , डॉ अतहर हुसैन इजहार मुन्ना ने सभा को सम्बोधित किया। शायका प्रवीण, याशमीन प्रवीण, नाजमीन खातून, फिजा शायका, अयान ने कौमी तरना पेश किया।


Comments
Post a Comment