फोरव्हीलर की टक्कर से तीन घायल
थाना खुदागंज क्षेत्र मे निगोही की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही फोरव्हीलर ने ईरिक्सा को मारी टक्कर ईरिक्सा चालक सहित तीन लोग हुऐ घायल ।
खुदागंज बैक आंफ बड़ौदा मे मैनेजर की पोस्ट पर तैनात संदीप पुरी अपनी फोरव्हीलर से निगोही से खुदागंज की तरफ हर सुबह की तरह सोमवार प्रातःनौ बजे आ रहे थे। तभी गांव मझिला के निकलते ही पश्चिम की ओर से ईरिक्सा खुदागंज से मझिला की तरफ जा रहा था। ग्रामीणों का कहना है कि संदीप पुरी की फोरव्हीलर संदीप के कंड्रोल से बाहर होने कि बजह से ईरिक्सा और फोरव्हीलर मे आमने सामने से जबरदस्त टक्कर लग गई
टक्कर इतनी तेज थी ।उमेश चंद्र गुप्ता उम्र लगभग (49) बर्ष निवासी खुदागंज मोहल्ला साहूकारा प्रेम पाल लगभग उम्र (55) बर्ष निवासी ग्राम सूथा वीना देवी उम्र (35)ग्राम सूथा तीनो गंभीर रुप से घायल हो गये।
तीनो घायलों को खुदागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने घायलों की नाजुक हालत देखते हुऐ तीनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया खबर लिखे जाने तक पुलिस ने बैंक मैनेजर संदीप पुरी के खिलाफ किसी भी प्रकार से कोई कार्यवाही नही की। जिससे पुलिस प्रशासन पर तरह तरह के सबाल उठते नजर आ रहे है।
थाना खुदागंज क्षेत्र मे निगोही की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही फोरव्हीलर ने ईरिक्सा को मारी टक्कर ईरिक्सा चालक सहित तीन लोग हुऐ घायल ।
खुदागंज बैक आंफ बड़ौदा मे मैनेजर की पोस्ट पर तैनात संदीप पुरी अपनी फोरव्हीलर से निगोही से खुदागंज की तरफ हर सुबह की तरह सोमवार प्रातःनौ बजे आ रहे थे। तभी गांव मझिला के निकलते ही पश्चिम की ओर से ईरिक्सा खुदागंज से मझिला की तरफ जा रहा था। ग्रामीणों का कहना है कि संदीप पुरी की फोरव्हीलर संदीप के कंड्रोल से बाहर होने कि बजह से ईरिक्सा और फोरव्हीलर मे आमने सामने से जबरदस्त टक्कर लग गई
टक्कर इतनी तेज थी ।उमेश चंद्र गुप्ता उम्र लगभग (49) बर्ष निवासी खुदागंज मोहल्ला साहूकारा प्रेम पाल लगभग उम्र (55) बर्ष निवासी ग्राम सूथा वीना देवी उम्र (35)ग्राम सूथा तीनो गंभीर रुप से घायल हो गये।
तीनो घायलों को खुदागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने घायलों की नाजुक हालत देखते हुऐ तीनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया खबर लिखे जाने तक पुलिस ने बैंक मैनेजर संदीप पुरी के खिलाफ किसी भी प्रकार से कोई कार्यवाही नही की। जिससे पुलिस प्रशासन पर तरह तरह के सबाल उठते नजर आ रहे है।


Comments
Post a Comment