वक की लाश मिली पुलिस ने मोके पर पंहुच मर्ग कायम किया (रिपोर्ट-राकेश शर्मा-मनासा) कुकड़ेश्वर- थाना के अंतर्गत आने वाला गांव बरलाई में आज लगभग शाम 4 बजे बरलाई चचोर रोड से लगे नाले के पास झाड़ीयो मे एक लाश उम्र लगभग 25 वर्ष पड़ी होने की खबर गांव वालो को लगी गांव से कई नागरिक मोके पर पहुचे व लाश देख कुकड़ेश्वर पुलिस को सुचना दी। पुलिस ने मोके पर पहुच कर लाश को अपने कब्जे मैं लेकर पंचनामा बनाया। कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी के सी चौहान ने बताया कि तलाशी मे मरने वाले की जेब से एक मोबाईल बिल मिला जिस पर रामलाल पिता देवीलाल कछावा निवासी चिकली लिखा था इस पर से मृतक की पहचान की गई तो मालुम हुआ कि ये बरलाई मे राजेश पिता कन्हैयालाल पाटीदार के यहा हाली में नोकर था जिसकी तस्दीक राजेश पाटीदार व मृतक के भाईयो ने की। शव के पास मृतक के जुते व एक एल्युमिनियम की खाली शिशी मिली जिसके पास राख जेसा पावडर बिखरा पड़ा था जो केमिकल पायजन हो सकता है पुलिस ने उसे जप्ती में लेकर मर्ग कायम किया व लाश को पोस्टमार्टम के लिये मनासा शासकीय चिकित्सालय भेजा।
वक की लाश मिली पुलिस ने मोके पर पंहुच मर्ग कायम किया
(रिपोर्ट-राकेश शर्मा-मनासा)
कुकड़ेश्वर- थाना के अंतर्गत आने वाला गांव बरलाई में आज लगभग शाम 4 बजे बरलाई चचोर रोड से लगे नाले के पास झाड़ीयो मे एक लाश उम्र लगभग 25 वर्ष पड़ी होने की खबर गांव वालो को लगी गांव से कई नागरिक मोके पर पहुचे व लाश देख कुकड़ेश्वर पुलिस को सुचना दी। पुलिस ने मोके पर पहुच कर लाश को अपने कब्जे मैं लेकर पंचनामा बनाया। कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी के सी चौहान ने बताया कि तलाशी मे मरने वाले की जेब से एक मोबाईल बिल मिला जिस पर रामलाल पिता देवीलाल कछावा निवासी चिकली लिखा था इस पर से मृतक की पहचान की गई तो मालुम हुआ कि ये बरलाई मे राजेश पिता कन्हैयालाल पाटीदार के यहा हाली में नोकर था जिसकी तस्दीक राजेश पाटीदार व मृतक के भाईयो ने की। शव के पास मृतक के जुते व एक एल्युमिनियम की खाली शिशी मिली जिसके पास राख जेसा पावडर बिखरा पड़ा था जो केमिकल पायजन हो सकता है पुलिस ने उसे जप्ती में लेकर मर्ग कायम किया व लाश को पोस्टमार्टम के लिये मनासा शासकीय चिकित्सालय भेजा।
(रिपोर्ट-राकेश शर्मा-मनासा)
कुकड़ेश्वर- थाना के अंतर्गत आने वाला गांव बरलाई में आज लगभग शाम 4 बजे बरलाई चचोर रोड से लगे नाले के पास झाड़ीयो मे एक लाश उम्र लगभग 25 वर्ष पड़ी होने की खबर गांव वालो को लगी गांव से कई नागरिक मोके पर पहुचे व लाश देख कुकड़ेश्वर पुलिस को सुचना दी। पुलिस ने मोके पर पहुच कर लाश को अपने कब्जे मैं लेकर पंचनामा बनाया। कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी के सी चौहान ने बताया कि तलाशी मे मरने वाले की जेब से एक मोबाईल बिल मिला जिस पर रामलाल पिता देवीलाल कछावा निवासी चिकली लिखा था इस पर से मृतक की पहचान की गई तो मालुम हुआ कि ये बरलाई मे राजेश पिता कन्हैयालाल पाटीदार के यहा हाली में नोकर था जिसकी तस्दीक राजेश पाटीदार व मृतक के भाईयो ने की। शव के पास मृतक के जुते व एक एल्युमिनियम की खाली शिशी मिली जिसके पास राख जेसा पावडर बिखरा पड़ा था जो केमिकल पायजन हो सकता है पुलिस ने उसे जप्ती में लेकर मर्ग कायम किया व लाश को पोस्टमार्टम के लिये मनासा शासकीय चिकित्सालय भेजा।

Comments
Post a Comment